WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 10 अक्टूबर 2022

WWE Raw के एपिसोड में कई शानदार चीज़ें हुई
WWE Raw के एपिसोड में कई शानदार चीज़ें हुई

Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत बढ़िया रहा। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के सफल आयोजन के बाद Raw से उम्मीदें बढ़ गई थी। उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। शो के दौरान लगातार शानदार मैच देखने को मिले। साथ ही सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय रहे थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला जहां रोमन रेंस ने जे उसो पर निशाना साधा। सैमी ज़ेन ने उन्हें रोका और खुद जे उसो को समझाने की कोशिश की। उसो अपने भाई रोमन पर भड़क उठे और इसी बीच मैट रिडल ने एंट्री की। उन्होंने आकर रोमन रेंस को चैलेंज किया, जिसे ट्राइबल चीफ ने अस्वीकार किया। रिडल ने ब्लडलाइन के दूसरे सदस्य को चैलेंज किया और बाद में सैमी ज़ेन के खिलाफ उनका मैच तय हो गया।

The honorary Uce is stepping up for #TheBloodline 🩸@SamiZayn vs @SuperKingofBros#WWE #WWERaw https://t.co/PZeCPAJEhn

- ऑस्टिन थ्योरी और जॉनी गार्गानो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में जॉनी गार्गानो ने जीत हासिल की।

.@JohnnyGargano stopped @_Theory1 right in his tracks 😳#WWERaw https://t.co/OBzFEM5MP3
To the victor goes the spoils 👊@JohnnyGargano#WWE #WWERaw https://t.co/ED0dc50LqV

- रे मिस्टीरियो ने चैड गेबल को एक सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उनपर हमला करने के लिए कहा। रे ने ऐसा नहीं कहा और फिर फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को निशाना बनाया। बाद में डॉमिनिक ने खुद रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया। रे इस चीज़ के कारण रोने लगे।

INNOVATOR! 🔥@ReyMysterio#WWE #WWERaw https://t.co/1sCYZOqhAd
Despicable actions once again by @DomMysterio35... #WWERaw https://t.co/S24GBNuMBT
Oh no 🤦‍♂️#WWE #WWERaw https://t.co/e1QkCpFARp

- जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ऐज, रे मिस्टीरियो, बेथ फीनिक्स और एजे स्टाइल्स को लेकर बात की। एजे स्टाइल्स वहां आए और पहले जजमेंट डे में शामिल होने का नाटक किया। बाद में गुड ब्रदर्स ने एंट्री की और OC का रीयूनियन देखने को मिला। उन्होंने जजमेंट डे पर अटैक करके उन्हें भगाया।

Gallows and Anderson are here! The OC is back and they're taking out #TheJudgmentDay!!!#WWERaw https://t.co/PBAZk8Gxgt

- बेली और कैंडिस लेरे का सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में कैंडिस ने जीत दर्ज की और मैच के बाद डैमेज कंट्रोल ने उनपर हमला किया। साथ ही उन्होंने बियांका ब्लेयर की भी हालत खराब की।

The Poison Pixie has arrived 🧚‍♂️@CandiceLaRae#WWE #WWERaw https://t.co/nJPMHYBX6i
We can't have nice things 🙃#WWE #WWERaw https://t.co/eOweUqWxGW

- द मिज़ का बर्थडे सैगमेंट देखने को मिला और यहां डेक्सटर लूमिस ने माइंड गेम्स खेले। लूमिस ने मिज़ पर हमला किया और फिर इसी दौरान मरीस के चेहरे पर केक लग गया।

The A-lister has arrived 🔥@mikethemiz#WWE #WWERaw https://t.co/48DEr7DOop

- ओमोस ने एक सिंगल्स मैच में लोकल सुपरस्टार्स को आसानी से हरा दिया।

That's how you get altitude sickness 🏔@TheGiantOmos#WWE #WWERaw https://t.co/Qt4EH4H141

- बॉबी लैश्ले ने प्रोमो कट किया और ब्रॉक लैसनर ने आकर उनपर हमला किया। सैथ रॉलिंस ने आकर मैच लड़ने के लिए कहा। बॉबी और सैथ के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच हुआ। इस मैच में सैथ ने जीत हासिल करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्जा किया।

The All Mighty has arrived 💪🏆@fightbobby#WWE #WWERaw https://t.co/Tmk7IoTsup
“Good Evening, Bobby Lashley!”🎥 @WWE | #WWERawhttps://t.co/EnJ2HdME65
THE ULTIMATE OPPORTUNIST! 😳@WWERollins#WWE #WWERaw https://t.co/Zj0OMbfjr0
The brand new United States Champion 🏆@WWERollins#WWE #WWERaw https://t.co/l22aRnG7f2

- सैमी ज़ेन और मैट रिडल के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में रिडल ने जीत हासिल की।

Sami is ready to defend the honor of The Bloodline 👊🩸@SamiZayn#WWE #WWERaw https://t.co/7HHLKkEFrn

- DX ने अपनी 25वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन किया और फैंस को इस सैगमेंट द्वारा खुश किया।

25 years of D-Generation X! ❎#WWE #WWERaw https://t.co/AQfvrypvTh

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment