Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने इस एपिसोड में बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इसी वजह से एपिसोड देखने लायक बना। WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस की आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह एपिसोड ज्यादा बेहतर रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम रॉ (Raw) के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे।
WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स
- ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिला और इसी दौरान पॉल हेमन वहां आए। दोनों के बीच बहस हुई और थ्योरी ने भी एंट्री की। थ्योरी ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने का दावा किया और अल्फा अकेडमी ने रिंगसाइड पर आकर द बीस्ट को निशाना बनाया। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली और लैसनर ने उनका बुरा हाल किया।
- रे मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में बैलर ने पिनफॉल से एक बड़ी जीत हासिल की।
- बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मैच के अंत में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर से बहस की। इसी वजह से ब्लेयर 10 काउंट से पहले रिंग के अंदर जाने में असफल रहीं। काउंटआउट के कारण कार्मेला की जीत हुई लेकिन टाइटल चेंज नहीं हो पाया। मैच के बाद बियांका ने कार्मेला पर हमला किया।
- मिज़ टीवी सैगमेंट में सिएम्पा नजर आए। मिज़ ने यहां लोगन पॉल के बारे में भी बात की और बाद में एजे स्टाइल्स ने आकर दोनों की बेइज्जती की और इजेक्यूल ने स्टाइल्स के साथ टैग टीम मैच में काम करने का प्रस्ताव रखा। बाद में टैग टीम मैच देखने को मिला।
- एजे स्टाइल्स और इजेक्यूल को टैग टीम मैच में द मिज़ और सिएम्पा पर DQ से जीत मिली।
- एलेक्सा ब्लिस और ओस्का ने निकी A.S.H और डूड्रॉप को एक टैग टीम मैच में पराजित किया।
- द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सैगमेंट देखने को मिला। बाद में आर-ट्रुथ और ओमोस भी वहां आए और एक टैग टीम मैच तय हो गया।
- द उसोज़ और ओमोस का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और आर-ट्रुथ के खिलाफ टैग टीम मैच देखने को मिला। ओमोस ने एंजलो डॉकिंस की बुरी हालत की और पिन करके जीत दर्ज की।
- थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर बॉबी लैश्ले और रिडल के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच के दौरान डॉल्फ ज़िगलर का रिटर्न हुआ। मैच के अंत में थ्योरी चीटिंग करने की कोशिश कर रहे थे और डॉल्फ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। बाद में रिडल ने RKO लगाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।