WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 जनवरी, 2019

Enter caption

इस हफ्ते हुई रॉ का एपिसोड काफी धमाकेदार और शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला। फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने, तो बॉबी लैश्ले अपने करियर में पहले बार आईसी चैंपियन बने। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लिए एतिहासिक एलान भी किया।

Ad

WWE रॉ में इस हफ्ते हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स


ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को विंस मैकमैहन की कार को तोड़ना महंगा पड़ा। विंस ने उनके ऊपर लाखों का जुर्माना लगाया और साथ ही में उनसे चैंपियनशिप मैच का मौका भी छीना।

youtube-cover
Ad

रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी और साशा बैंक्स ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स को टैमिना को शिकस्त दी। साशा ने टैमिना को टैपआउट कराके अपनी टी के लिए जीत हासिल की। मैच के बाद साशा बैंक्स और रोंडा राउजी के बीच बहस भी देखने को मिली।

youtube-cover
Ad

Get WWE News in Hindi Here

लूचा हाउस पार्टी और द रिवाइवल के बीच हुए टैग टीम मुकाबले में रिवाइवल ने धोखे से जीत दर्ज की।

youtube-cover
Ad

विंस मैकमैहन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मैच का एलान किया

youtube-cover
Ad

निकी क्रॉस, बेली और नटालिया ने रूबी रायट, साराह लोगन और लिव मॉर्गन को हराया। बेली ने अपनी टीम के लिए पिन करते हुए जीत हासिल की, यह एक शानदार मुकाबला रहा।

youtube-cover
Ad

फिन बैलर ने जिंदर महल को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त देते हुए मेन इवेंट में हुए फैटल 4वे मैच में अपनी जगह को कायम रखा।

youtube-cover
Ad

डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस को हराकर बॉबी लैश्ले ने आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। लैश्ले अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बने हैं।

youtube-cover
Ad

एलेक्सा ब्लिस ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए एतिहासिक एलान किया। इसके अलावा उनके गेस्ट पॉल हेमन थे।

youtube-cover
Ad

फिन बैलर ने जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन को फैटल 4वे मैच में हराया। इसी के साथ अब वो रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications