इस हफ्ते हुई रॉ का एपिसोड काफी धमाकेदार और शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला। फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने, तो बॉबी लैश्ले अपने करियर में पहले बार आईसी चैंपियन बने। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के लिए एतिहासिक एलान भी किया।
Ad
WWE रॉ में इस हफ्ते हुए मैचों और सैगमेंट्स की वीडियो हाइलाइट्स
ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को विंस मैकमैहन की कार को तोड़ना महंगा पड़ा। विंस ने उनके ऊपर लाखों का जुर्माना लगाया और साथ ही में उनसे चैंपियनशिप मैच का मौका भी छीना।
Ad
रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी और साशा बैंक्स ने टैग टीम मैच में नाया जैक्स को टैमिना को शिकस्त दी। साशा ने टैमिना को टैपआउट कराके अपनी टी के लिए जीत हासिल की। मैच के बाद साशा बैंक्स और रोंडा राउजी के बीच बहस भी देखने को मिली।
Ad
Get WWE News in Hindi Here
लूचा हाउस पार्टी और द रिवाइवल के बीच हुए टैग टीम मुकाबले में रिवाइवल ने धोखे से जीत दर्ज की।
Ad
विंस मैकमैहन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मैच का एलान किया
Ad
निकी क्रॉस, बेली और नटालिया ने रूबी रायट, साराह लोगन और लिव मॉर्गन को हराया। बेली ने अपनी टीम के लिए पिन करते हुए जीत हासिल की, यह एक शानदार मुकाबला रहा।
Ad
फिन बैलर ने जिंदर महल को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त देते हुए मेन इवेंट में हुए फैटल 4वे मैच में अपनी जगह को कायम रखा।
Ad
डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस को हराकर बॉबी लैश्ले ने आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। लैश्ले अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बने हैं।
Ad
एलेक्सा ब्लिस ने एलिमिनेशन चैंबर के लिए एतिहासिक एलान किया। इसके अलावा उनके गेस्ट पॉल हेमन थे।
Ad
फिन बैलर ने जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन को फैटल 4वे मैच में हराया। इसी के साथ अब वो रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
Edited by Mayank Mehta