WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 18 फरवरी, 2019

An epic episode of RAW

इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की शुरुआत काफी शानदार हुई थी। शो को ट्रिपल एच ने किक-ऑफ किया और आते ही उन्होंने रैसलमेनिया के लिए हाइप बनानी शुरू कर दी थी। इसके बाद ट्रिपल एच ने बैकी लिंच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि लिंच को अरेस्ट कर दिया जाना चाहिए था। हालाँकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि जो लिंच ने किया वो काफी शानदार था।

Ad

इसके बाद द गेम ने बताया कि DX के सभी मेंबर्स को इस साल हॉल ऑफ़ फेम के शामिल किया जाएगा। फिर फैंस को ये पता लगा कि NXT वर्ल्ड चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा, NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो, रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक मंडे नाइट रॉ में डेब्यू करेंगे

इतना सुनकर फैंस काफी खुश हो गए थे और फिर एक टेबल्स मैच की घोषणा की गई। ये मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच होने वाला था।

शो में हमें कई मुकाबले देखने को मिले। फिन बैलर ने रिकोशे के साथ मिलकर बॉबी लैश्ले और लियो रश का सामना किया और जीत भी दर्ज की। लूचा हाउस पार्टी ने भी जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस और कराया। NXT वर्ल्ड चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गार्गानो ने भी रॉ टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ा और फिर जीत भी दर्ज की।

ड्रू मैकइंटायर ने डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ मैच लड़ा और उन्हें हराया। NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने भी इलायस के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की। शो के मेन इवेंट में हमें रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का मैच रूबी रायट के साथ होता हुआ दिखता है। इस मैच में बड़ी ही आसानी से राउजी को जीत मिली।

इन मुक़ाबलों के अलावा हमें शो में कई शानदार सैगमेंट्स भी देखने को मिले थे।

चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के सैगमेंट्स पर-

ट्रिपल एच ने NXT सुपरस्टार्स के डेब्यू की जानकारी फैंस को दी

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को टेबल्स मैच में हराया

youtube-cover
Ad

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर ने रिकोशे के साथ टीम-अप किया और लैश्ले और रश को हराया

youtube-cover
Ad

लूचा हाउस पार्टी ने जैक रायडर और कर्ट हॉकिंस के खिलाफ जीत दर्ज की

youtube-cover
Ad

NXT के दो चैंपियंस ने रॉ टैग टीम चैंपियंस को हराया

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ का हुआ मैच, एम्ब्रोज़ को फिर मिली बड़ी हार

youtube-cover
Ad

एलिस्टर ब्लैक ने इलायस को गाना गाने से रोका और फिर मैच में भी हराया

youtube-cover
Ad

रॉ विमेंस चैंपियन ने एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications