Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक साबित हुआ। WWE ने रॉ (Raw) को कुछ बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स द्वारा हाइप किया। Raw की शुरुआत बढ़िया तरह से हुई थी और अंत भी देखने लायक रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर एक नजर डालने वाले हैं। WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- टाइटस ओ'नील ने Raw की शुरुआत करते हुए फैंस का धन्यवाद कहा। उन्हें बढ़िया प्रतिक्रिया मिली।WWE@WWEA big week for WWE Global Ambassador @TitusONeilWWE! The 2020 Warrior Award recipient kicks off #WWERaw.@ESPYS728150A big week for WWE Global Ambassador @TitusONeilWWE! The 2020 Warrior Award recipient kicks off #WWERaw.@ESPYS https://t.co/DoGjL7FeBPWWE@WWEWWE Global Ambassador @TitusONeilWWE electrifies the @WWEUniverse with a passionate speech and welcomes everyone to #WWERaw!37482WWE Global Ambassador @TitusONeilWWE electrifies the @WWEUniverse with a passionate speech and welcomes everyone to #WWERaw! https://t.co/8vrIQB86LB- बैकी लिंच ने प्रोमो कट किया और ऐलान करते हुए बताया कि वो SummerSlam में चैंपियनशिप मैच लड़ेंगी। बियांका ब्लेयर और कार्मेला ने एंट्री की। बाद में कार्मेला और बैकी ने मिलकर बियांका पर हमला किया। ब्लेयर ने वापसी की लेकिन लिंच ने उनपर अपना फिनिशर लगाकर उन्हें धराशाई किया। WWE@WWE.@BeckyLynchWWE doesn't care if she faces @CarmellaWWE or @BiancaBelairWWE, she plans on becoming the new #WWERaw Women's Champion at #SummerSlam.475146.@BeckyLynchWWE doesn't care if she faces @CarmellaWWE or @BiancaBelairWWE, she plans on becoming the new #WWERaw Women's Champion at #SummerSlam. https://t.co/8LgOlJp0cVWWE@WWEMANHANDLE SLAMMED!@BeckyLynchWWE #WWERaw510138MANHANDLE SLAMMED!@BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/x7NXMgmchd- बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में काउंटआउट से टाइटल चेंज संभव था। अंत में ब्लेयर ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की। मैच के बाद बैकी ने ब्लेयर पर Raw विमेंस टाइटल फेंका और बैकस्टेज चली गईं। WWE@WWEThe #WWERaw #WomensTitle can change hands by pinfall, submission or count out!Will this favor @CarmellaWWE?351106The #WWERaw #WomensTitle can change hands by pinfall, submission or count out!Will this favor @CarmellaWWE? https://t.co/6L5GS0InZuWWE@WWEWhat's @BeckyLynchWWE thinkin' about?#WWERaw30394What's @BeckyLynchWWE thinkin' about?#WWERaw https://t.co/wTBC3f1SjrWWE@WWEEST!@BiancaBelairWWE #WWERaw27375EST!@BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/bxZQ3Hu6MqWWE@WWEThat's really disrespectful, @BeckyLynchWWE...#WWERaw442125That's really disrespectful, @BeckyLynchWWE...#WWERaw https://t.co/4XbCrSIvYl- केविन ओवेंस के टॉक शो में रिडल नजर आए। ओवेंस ने WWE से बाहर रहने का कारण बताया और फिर रिडल के साथ टैग टीम के काम करने की इच्छा जताई। रिडल ने इनकार किया और इसी वजह से ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा। यह चीज़ रिडल को पसंद नहीं आई और उनकी बहस हुई। इसी बीच सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने पीछे से आकर रिडल पर हमला किया। WWE@WWEA wild @WWERollins appears!#WWERaw20564A wild @WWERollins appears!#WWERaw https://t.co/aDxBBmIB7QWWE@WWELooks like @SuperKingofBros will have to wait for that Baja Blast....Thanks a lot, @WWERollins!#WWERaw10332Looks like @SuperKingofBros will have to wait for that Baja Blast....Thanks a lot, @WWERollins!#WWERaw https://t.co/SGZ6MSgOHg- डेमियन प्रीस्ट ने एक सिंगल्स मैच में रे मिस्टीरियो को पराजित किया। मैच के बाद प्रीस्ट और फिन बैलर ने डॉमिनिक को उनके साथ आने के लिए कहा वरना वो रे मिस्टीरियो पर हमला करते। डॉमिनिक ने दबाव में जजमेंट डे में शामिल होने का निर्णय लिया लेकिन बाद में हील स्टार्स ने उनपर भी हमला किया। WWE@WWEVintage @reymysterio!#WWERaw33488Vintage @reymysterio!#WWERaw https://t.co/2J4Xs6jjqaWWE@WWEDial it up with a rocketbuster 619!@reymysterio #WWERaw31483Dial it up with a rocketbuster 619!@reymysterio #WWERaw https://t.co/qdEOfajTvjWWE@WWEWell, that was quick...@FinnBalor @ArcherofInfamy #WWERaw467119Well, that was quick...@FinnBalor @ArcherofInfamy #WWERaw https://t.co/dFWT12GjX6- सैथ रॉलिंस और इजेक्यूल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में सैथ ने एक बड़ी जीत अपने नाम की। WWE@WWEFor all the Zeke Freaks out there...@IAmNotEliasWWE #WWERaw26159For all the Zeke Freaks out there...@IAmNotEliasWWE #WWERaw https://t.co/rdWuwzLJzwWWE@WWE.@IAmNotEliasWWE gets off by @WWERollins!#WWERaw22357.@IAmNotEliasWWE gets ✂️ off by @WWERollins!#WWERaw https://t.co/JCF4pNDRBi- एंजलो डॉकिंस और ओमोस के बीच मैच काफी जल्दी खत्म हो गया। MVP ने इंटरफेयर किया और यह चीज़ रेफरी ने देख ली। इसी वजह से डॉकिंस को DQ से जीत मिली। एडम पीयर्स ने आकर ऐलान किया कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना ओमोस और MVP से टैग टीम मैच में होगा। यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा लेकिन द उसोज़ ने अंत में इंटरफेयर करते हुए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला किया। DQ द्वारा मैच समाप्त हुआ। ओमोस ने भी बाद में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर अटैक किया। WWE@WWEStill got it?? Never lost it!@The305MVP #WWERaw499111Still got it?? Never lost it!@The305MVP #WWERaw https://t.co/v1OcYsjyAlWWE@WWEBIG BOOT from @TheGiantOmos!#WWERaw22265BIG BOOT from @TheGiantOmos!#WWERaw https://t.co/xPnS37xsKSWWE@WWE.@The305MVP goes rolling!#WWERaw26579.@The305MVP goes rolling!#WWERaw https://t.co/BNKXw6AzGoWWE@WWEKICKED OUT AT !!!@TheGiantOmos @MontezFordWWE #WWERaw28376KICKED OUT AT 1️⃣!!!@TheGiantOmos @MontezFordWWE #WWERaw https://t.co/g3nqnyTlsR- थ्योरी और एजे स्टाइल्स के बीच माइक में बहस हुई और डॉल्फ ज़िगलर वहां आए। थ्योरी और स्टाइल्स के बीच आखिर मैच हुआ। इस मैच में डॉल्फ ने थ्योरी पर हमला किया और रेफरी ने यह नहीं देखा। वो 10 काउंट तक रिंग में नहीं पहुंच पाए और स्टाइल्स की जीत हुई। मैच के बाद फिनॉमिनल वन ने थ्योरी पर हमला किया। WWE@WWEIs @AJStylesOrg about to treat @_Theory1 like a video game controller? #WWERaw33689Is @AJStylesOrg about to treat @_Theory1 like a video game controller? 👊🎮#WWERaw https://t.co/GtOSBGKQy3WWE@WWEWhat's @HEELZiggler doing here?!#WWERaw35981What's @HEELZiggler doing here?!#WWERaw https://t.co/Zs8iHzTrdeWWE@WWE"Outta the way, you!"@_Theory1 @HEELZiggler #WWERaw35073"Outta the way, you!"@_Theory1 @HEELZiggler #WWERaw https://t.co/ujB626Z8frWWE@WWE@_Theory1 #WWERaw25456👏👏👏👏👏@_Theory1 #WWERaw https://t.co/ZE7SmpkghkWWE@WWE.@HEELZiggler just kicked @_Theory1 to another planet!#WWERaw570148.@HEELZiggler just kicked @_Theory1 to another planet!#WWERaw https://t.co/Qgihmsd56cWWE@WWE.@HEELZiggler approves.#WWERaw36179.@HEELZiggler approves.#WWERaw https://t.co/kQDvr9BDV8- एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और डैना ब्रुक को टैग टीम मैच में निकी A.S.H, डूड्रॉप और टमीना पर जीत मिली। ओस्का ने निकी को सबमिशन पर टैपआउट करने पर मजबूर किया था। मैच के बीच निकी A.S.H, एलेक्सा ब्लिस, डूड्रॉप, अकीरा टोजावा और टमीना ने 24/7 चैंपियनशिप जीती लेकिन अंत में ब्रुक ने वापस टाइटल हासिल कर लिया। WWE@WWE.@DanaBrookeWWE dives with the force of a hurricane!#WWERaw22455.@DanaBrookeWWE dives with the force of a hurricane!#WWERaw https://t.co/eh7Vq5mrG9WWE@WWEMultiple 24/7 Champions were crowned, but the night ends the way it started with @DanaBrookeWWE as the champ! #WWERaw25371Multiple 24/7 Champions were crowned, but the night ends the way it started with @DanaBrookeWWE as the champ! #WWERaw https://t.co/LLc7DvnZwH- मिज़ टीवी सैगमेंट देखने को मिला। लोगन पॉल ने एंट्री की और SummerSlam में मिज़ से चैलेंज का जवाब मांगा। पहले मिज़ ने इनकार किया और फिर पॉल ने उनकी बेइज्जती की। इसी वजह से पूर्व WWE चैंपियन ने चुनौती को स्वीकारा। बाद में मिज़ ने लोगन हमला किया लेकिन उन्होंने खुद को बचाया। सिएम्पा आए और बॉक्सर पर अटैक किया। इस बार भी पॉल बचकर निकल गए। WWE@WWE.@LoganPaul is here on #WWERaw!570124.@LoganPaul is here on #WWERaw! https://t.co/kg8OeQJaABWWE@WWE.@NXTCiampa just ambushed @LoganPaul on #WWERaw!!!39392.@NXTCiampa just ambushed @LoganPaul on #WWERaw!!! https://t.co/xy7kHvHktSWWE@WWE.@LoganPaul won't back down from a fight!@mikethemiz @NXTCiampa #WWERaw41982.@LoganPaul won't back down from a fight!@mikethemiz @NXTCiampa #WWERaw https://t.co/lvQ66nohOlWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।