रॉ (Raw) का एपिसोड बढ़िया रहा। शो की शुरुआत दिग्गजों ने की वहीं अंत में WWE चैंपियन ने जीत हासिल की। WWE ने शानदार तरीके से रॉ (Raw) के इस एपिसोड को बुक किया। आइए रॉ में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- Raw में ऐज ने रैंडी ऑर्टन के चैलेंज को स्वीकारा
- मर्फी को हम्बर्टो कारिलो पर जीत मिली। मैच के बाद ब्लैक ने कारिलो को बचाया
- शार्लेट फ्लेयर ने रूबी रायट को हराया
1 / 3
NEXT