WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जुलाई 2022

WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया

Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। WWE ने इस एपिसोड को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की। यह समरस्लैम (SummerSlam) से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड था और कंपनी ने अपने अगले इवेंट के लिए हाइप बनाई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स के बारे में बात करेंगे।

WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और पॉल हेमन ने यहां SummerSlam में ट्राइबल चीफ की जीत का दावा किया। थ्योरी ने एंट्री की और खुद चैंपियन बनने को लेकर बात की। रोमन ने उनकी बेइज्जती की और जाने लगे। इसी बीच जे उसो ने थ्योरी को धक्का दे दिया। थ्योरी ने उनपर हमला किया लेकिन रोमन रेंस ने अपने साथी को कुछ करने से रोका।

- थ्योरी और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। शेमस, बुच और रिज हॉलैंड ने आकर मैकइंटायर पर हमला किया। इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा हो गया और बॉबी लैश्ले ने आकर ड्रू को बचाया। बाद में थ्योरी और शेमस का ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में बॉबी और ड्रू की जीत हुई। मैच के बाद थ्योरी पर उसोज़ ने हमला किया और रोमन ने उनका मजाक बनाया।

- रे मिस्टीरियो ने प्रोमो कट करते हुए WWE में 20 साल होने को लेकर बात की। उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा और बाद में एक मैच हुआ। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने टैग टीम मैच में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराया।

- बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच ब्रॉल हुआ और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की।

- एलेक्सा ब्लिस ने एक सिंगल्स मैच में डूड्रॉप को पराजित किया।

- लोगन पॉल का सैगमेंट देखने को मिला। इस बीच मरीस और मिज़ ने एंट्री और उनके बीच प्रोमो में बहस देखने को मिली। बाद में सिएम्पा ने आकर पीछे से पॉल पर हमला किया और मिज़ ने भी उनका साथ दिया।

- एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर ने टैग टीम मैच में अल्फा अकेडमी को पराजित किया।

- रोमन रेंस और द उसोज़ का रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में ब्लडलाइन ने जीत दर्ज की। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने आकर रिडल पर हमला किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now