WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 3 अक्टूबर 2022

WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने इस शो के द्वारा एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 इवेंट को हाइप करने की कोशिश की और स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। इस शो के दौरान कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालेंगे।

WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स

- जजमेंट डे के सभी सदस्यों ने प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने ऐज, रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स को लेकर बात की। बाद में रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स वहां आए और मैच देखने को मिला।

"I'm going to force him to utter the words 'I quit!'"@FinnBalor sends a message to @EdgeRatedR! 👀 #WWERAW #ExtremeRules https://t.co/TzumQvEqDQ
"I hate you so much."Disgusting words by @DomMysterio35 towards his father @reymysterio. #WWERaw https://t.co/B79oM6g1vg
“I have a new family now.” @DomMysterio35 🎥 @WWE | #SmackDown https://t.co/4v9MO9UM9p

- एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो ने टीम बनाकर जजमेंट डे फैक्शन के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का सामना किया। इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने जीत हासिल की। मैच के बाद स्टाइल्स ने हार से निराश होकर मिस्टीरियो को धक्का दे दिया। रे चले गए और फिर जजमेंट डे ने पीछे से आकर स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला किया।

- बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मुकाबले में लैश्ले ने अपने सबमिशन द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने आकर लैश्ले और अली दोनों पर अटैक किया।

Wow!@AliWWE ain't messing about! 😮#WWERAW https://t.co/SmJCrYeDcV
Lashley dishing out that hurt business! #WWERAW https://t.co/2aJB4D2Tds
#AndStill the WWE United States Champion! 🇺🇸 🏆@fightbobby 😤#WWERAW https://t.co/9YUC6AKwGV

- सैथ रॉलिंस और मैट रिडल एक-दूसरे पर अटैक नहीं कर सकते थे क्योंकि WWE ने नो फाइट क्लॉज जोड़ा था। खैर, उनके बीच माइक पर बहस देखने को मिली और उन्होंने एक-दूसरे की बेइज्जती की। बड़ी स्क्रीन पर डेनियल कॉर्मियर ने आकर उन्हें शांत किया।

😱😱😱This has gone WAY beyond personal between @SuperKingofBros and @WWERollins! #WWERaw https://t.co/60INRrQByw
"It can't be any old referee. You know who they called? They called your boy DC!" - @dc_mma 😤#WWERAW #ExtremeRules https://t.co/d3Rf4NhaEC

- कैंडिस लेरे और डकोटा काई के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में इयो स्काई और बेली की मदद लेकर डकोटा काई ने जीत हासिल की।

- ओटिस और जॉनी गार्गानो के बीच सिंगल्स मैच बुक किया गया था। इस मैच में चैड गेबल और थ्योरी के कारण गार्गानो को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद हील स्टार्स ने जॉनी पर हमला किया और फिर ब्रॉन ने आकर उन्हें बचाया।

Theory with the breifcase! #WWERAW https://t.co/eFV3iHpfvo
The Monster Braun Strowman is here!#WWERAW https://t.co/oj7yWTbxGl

- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल का सामना किया और उन्हें काफी आसानी से हरा दिया।

.@WWEGable gave it all he's got but he's no match for Braun Strowman! #WWERaw https://t.co/08ZLdI6mzq

- बेली और बियांका ब्लेयर के बीच Extreme Rules में होने वाले Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फिर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया कि इयो स्काई और डकोटा काई ने मिलकर एलेक्सा ब्लिस और ओस्का पर हमला किया। बेली ने बियांका पर हमला किया लेकिन वो बचकर बैकस्टेज गईं और ओस्का को चेक किया। एलेक्सा ने इस दौरान इयो को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया।

#DamageCTRL continues to cause chaos on #WWERaw 😳 https://t.co/hG3MNZdGhP

- सोलो सिकोआ और एंजेलो डॉकिंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच अनबन हुई। खैर, अंत में सोलो ने जीत दर्ज की।

"They call me the enforcer!" - @WWESoloSikoa 😤#WWERAW https://t.co/TvBPBk4ivQ
Some folks just can't get along 😳#WWERAW https://t.co/Vvux01EGGC

- इयो स्काई और एलेक्सा ब्लिस के बीच सिंगल्स मैच हुआ और यहां डैमेज कंट्रोल की इंटरफेरेंस के कारण ब्लिस की हार हुई। मैच के बाद तीनों हील स्टार्स ने ब्लिस और बियांका ब्लेयर पर हमला किया और फिर ओस्का को भी निशाना बनाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment