रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ , शो का अगाजा स्टेफनी मैकमैहन और बैकी लिंच ने किया। दोनों के बीच काफी जबरदस्त सैगमेंट हुआ जबकि लड़ाई भी देखने को मिली। दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियंस रोंडा राउजी ने दो सुपरस्टार्स को हराकर साफ किया कि उन्हें अब WWE में कोई नहीं हरा सकता है।
शो का मेन इवेंट मैच स्ट्रोमैन - कर्ट एंगल बनाम ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन का हुआ। ये मुकाबला काफी अच्छा रहा लेकिन सबसे ज्यादा फैंस ने बैकी लिंच और डीन एम्ब्रोज को पंसद किया
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर
ओपनिंग सैगमेंट में बैकी लिंस ने स्टेफनी की बात मानने से इंकार किया और उनपर अटैक किया।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here
1 / 9
NEXT
Published 05 Feb 2019, 11:29 IST