Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया था। इस शो में बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। फैंस की उम्मीदें WWE से बहुत ज्यादा थी और कंपनी ने उतना निराश नहीं किया। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- Raw की शुरुआत ऐज ने की और डॉमिनिक मिस्टीरियो को उनसे लड़ने के लिए बुलाया। रे मिस्टीरियो ने आकर माफी मांगी लेकिन फिर रिया रिप्ली अपने साथ डॉमिनिक को लेकर आईं। रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की और फिर बैकस्टेज चले गए। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने पीछे से आकर ऐज पर हमला किया। रिया रिप्ली और डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो की बुरी हालत की। उन्होंने ऐज को चोटिल कर दिया और फिर रे मिस्टीरियो ने आकर जजमेंट डे को रोका। WWE@WWE.@EdgeRatedR has a clear message for @DomMysterio35 on #WWERaw!1165251.@EdgeRatedR has a clear message for @DomMysterio35 on #WWERaw! https://t.co/il80k4TuukWWE@WWESay hello to the NEW @DomMysterio35!@RheaRipley_WWE #WWERaw4061625Say hello to the NEW @DomMysterio35!@RheaRipley_WWE #WWERaw https://t.co/4Ic3eFmJxSWWE@WWE.@DomMysterio35 and #TheJudgmentDay have just taken out @reymysterio & @EdgeRatedR on #WWERaw!1779333.@DomMysterio35 and #TheJudgmentDay have just taken out @reymysterio & @EdgeRatedR on #WWERaw! https://t.co/6lMRE7uU29- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, न्यू डे, अल्फा अकेडमी और लोस लोथारियस के बीच एक फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का रिटर्न देखने को मिला। उन्होंने आकर सभी सुपरस्टार्स की बुरी हालत की। इसी वजह से मैच को रोकना पड़ा। WWE@WWE.@AustinCreedWins vs. @KofiKingston?!?#WWERaw2648413.@AustinCreedWins vs. @KofiKingston?!?#WWERaw https://t.co/hgfnZhwYswWWE@WWEBRAUN STROWMAN IS BACK!!!!!!#WWERaw108422189BRAUN STROWMAN IS BACK!!!!!!#WWERaw https://t.co/UruYvQm6SSWWE@WWETHE MONSTER AMONG MEN is on a path of destruction on #WWERaw!2133392THE MONSTER AMONG MEN is on a path of destruction on #WWERaw! https://t.co/EG78M5VRWy- राकेल रॉड्रिगेज और आलिया ने एक टैग टीम मैच में निकी A.S.H और डूड्रॉप को हराया। WWE@WWEWWE Women's Tag Team Champions @RaquelWWE & @WWE_Aliyah bring the fight on #WWERaw!44296WWE Women's Tag Team Champions @RaquelWWE & @WWE_Aliyah bring the fight on #WWERaw! https://t.co/sNnGlbJX2m- ऑस्टिन थ्योरी का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और यहां केविन ओवेंस ने इंटरफेयर किया। बाद में दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया गया और इसमें केविन ओवेंस की जीत हुई। WWE@WWEIt's comedy night with @FightOwensFight on #WWERaw!2529401It's comedy night with @FightOwensFight on #WWERaw! https://t.co/strPEwaQ1dWWE@WWEIt sounds like @FightOwensFight & @_Theory1 have a problem right now on #WWERaw.1352221It sounds like @FightOwensFight & @_Theory1 have a problem right now on #WWERaw. https://t.co/pdCXN8I8s9WWE@WWE* @FightOwensFight Appreciation Tweet *#WWERaw2836436* @FightOwensFight Appreciation Tweet *#WWERaw https://t.co/IkxHHxe5AoWWE@WWEWill someone get KO'd in this match between @FightOwensFight and @_Theory1 or will they just keep fighting? Also, pandas.#WWERaw1051194Will someone get KO'd in this match between @FightOwensFight and @_Theory1 or will they just keep fighting? Also, pandas.#WWERaw https://t.co/2NwzzrR3KO- बेली, इयो स्काई और डकोटा काई का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने Clash at the Castle में अपनी जीत और अगले हफ्ते होने वाले विमेंस टैग टीम टाइटल मैच को लेकर बात की। बियांका ब्लेयर यहां आईं और उनकी बेली के साथ बहस देखने को मिली। अंत में बेली और उनकी साथियों ने पीछे हटने का निर्णय लिया।WWE@WWEDoes @itsBayleyWWE have a point?#WWERaw1345250Does @itsBayleyWWE have a point?#WWERaw https://t.co/GFLZswrsqs - डेमियन प्रीस्ट ने रे मिस्टीरियो को एक सिंगल्स मैच में डॉमिनिक और रिया रिप्ली की इंटरफेरेंस की मदद से हराया। मैच के बाद रिया रिप्ली ने प्रोमो कट किया और डॉमिनिक ने अगले हफ्ते ऐज को मैच के लिए चैलेंज किया। WWE@WWEThat KICK! @ArcherofInfamy #WWERaw669133That KICK! 😲@ArcherofInfamy #WWERaw https://t.co/Taqbii0TfHWWE@WWEBreaking our hearts here, @DomMysterio35...#WWERaw872163Breaking our hearts here, @DomMysterio35...#WWERaw https://t.co/MmYskIpbTCWWE@WWE#TheJudgmentDay has laid out the challenge for next week...@DomMysterio35 vs. @EdgeRatedR!#WWERaw727162#TheJudgmentDay has laid out the challenge for next week...@DomMysterio35 vs. @EdgeRatedR!#WWERaw https://t.co/QM7PAbkVT3- बॉबी लैश्ले पर द मिज़ और टॉमैसो चैम्पा ने हमला किया। बाद में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टील केज मैच शुरू किया। इस मैच में मिज़ चीटिंग से जीत दर्ज करना चाहते थे और केज से नीचे उतरने लगे। हालांकि, डेक्सटर लूमिस आए और यह देखकर मिज़ डर गए और रिंग में वापस चले गए। बॉबी लैश्ले ने स्पीयर लगाकर मिज़ को पिन किया और जीत दर्ज की। मैच के बाद डेक्सटर ने मिज़ को अपने सबमिशन होल्ड में फंसाकर धराशाई कर दिया। WWE@WWEWait for it. Wait for it. Wait for iiiiiit. #WWERaw3602584Wait for it. Wait for it. Wait for iiiiiit. 😱#WWERaw https://t.co/IMKPFrsEdHWWE@WWENighty night, @mikethemiz.#WWERaw1813313Nighty night, @mikethemiz.#WWERaw https://t.co/aoh7385l9OWWE@WWEThis GIF. That's all.#WWERaw2128441This GIF. That's all.#WWERaw https://t.co/dx6Hyqs6hkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।