Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। रॉ (Raw) के इस एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी क्योंकि WWE ने कई जबरदस्त चीज़ें बुक की थी। इस शो के दौरान बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स के बारे में बात करेंगे। WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स - बेली ने प्रोमो कट किया और फैंस समेत बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की बेइज्जती की। बाद में इन विमेंस स्टार्स ने एंट्री की और बेली ने इयो स्काई और डकोटा काई के साथ मिलकर Clash at the Castle के लिए ब्लेयर, ब्लिस और ओस्का को चैलेंज किया। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल देखने को मिला और ऑफिशियल्स को आकर उन्हें रोकना पड़ा। USA Network@USA_NetworkCan't think of a better way to kick #WWERaw!676179Can't think of a better way to kick #WWERaw! https://t.co/plhYic50nVWWE@WWEIt's on at #WWECastle!@itsBayleyWWE, #IYOSKY & @ImKingKota vs. #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE, @AlexaBliss_WWE & @WWEAsuka!1885479It's on at #WWECastle!@itsBayleyWWE, #IYOSKY & @ImKingKota vs. #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE, @AlexaBliss_WWE & @WWEAsuka! https://t.co/29uZrV87QW- सैथ रॉलिंस और एंजलो डॉकिंस के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में सैथ ने पेडिग्री का उपयोग करके एंजलो को पिनफॉल से हराया। WWE@WWEA very confused @WWERollins gets it now!@MontezFordWWE @AngeloDawkins #WWERaw992212A very confused @WWERollins gets it now!@MontezFordWWE @AngeloDawkins #WWERaw https://t.co/GP1D5C3GAW- केविन ओवेंस ने इजेक्यूल पर मैच शुरू होते ही हमला किया और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यहां अपने विरोधी को चोटिल कर दिया। मेडिकल स्टाफ उन्हें बैकस्टेज लेकर गया। WWE@WWERemember how VICIOUS @FightOwensFight can be! #WWERaw1531306Remember how VICIOUS @FightOwensFight can be! 😲#WWERaw https://t.co/6ADGQGJcIz- फिन बैलर ने प्रोमो कट किया और फिर डेमियन प्रीस्ट ने ऐज को मैच के लिए चैलेंज किया। बाद में मिस्टीरियो और बैलर के बीच मैच देखने को मिला। ऐज और डेमियन प्रीस्ट का ब्रॉल हुआ। मैच के अंत में रिया रिप्ली घायल डॉमिनिक को लेकर आई। इससे मिस्टीरियो का ध्यान भटक गया और बैलर ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। WWE@WWEBREAKING: @ArcherofInfamy just challenged @EdgeRatedR to a one-on-one match in two weeks when #WWERaw returns to Toronto!1703321BREAKING: @ArcherofInfamy just challenged @EdgeRatedR to a one-on-one match in two weeks when #WWERaw returns to Toronto! https://t.co/d1hsbLyntyWWE@WWEWhat did @RheaRipley_WWE do to @DomMysterio35?!?!?#WWERaw1978334What did @RheaRipley_WWE do to @DomMysterio35?!?!?#WWERaw https://t.co/eRqRjgwPhm- इयो स्काई और डकोटा काई ने टमीना और डैना ब्रुक को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में जीत दर्ज की। WWE@WWECan @itsBayleyWWE lead the team of #IYOSKY and @ImKingKota to the @WWE #WomensTagTitles?#WWERaw770197Can @itsBayleyWWE lead the team of #IYOSKY and @ImKingKota to the @WWE #WomensTagTitles?#WWERaw https://t.co/ceopofGD1UWWE@WWEWOOHOOOOOO! @itsBayleyWWE is ecstatic right nowwwwww!#WWERaw1006247WOOHOOOOOO! @itsBayleyWWE is ecstatic right nowwwwww!#WWERaw https://t.co/6yIaGaJzm4- बॉबी लैश्ले और चैम्पा के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। मैच में चैम्पा ने लैश्ले को कड़ी टक्कर दी। एजे स्टाइल्स ने आकर द मिज़ को इंटरफेयर करने से भी रोका। अंत में बॉबी ने चैम्पा को अपने सबमिशन मूव में फंसाया और इसपर पूर्व NXT चैंपियन ने टैपआउट किया। WWE@WWEAll on @NXTCiampa right now.#WWERaw1062187All 👀 on @NXTCiampa right now.#WWERaw https://t.co/hKqEH8pimPWWE@WWEWhat. A. Match.As @NXTCiampa & @fightbobby clash over the #USTitle on #WWERaw, @mikethemiz & @AJStylesOrg get into a clash of their own!616129What. A. Match.As @NXTCiampa & @fightbobby clash over the #USTitle on #WWERaw, @mikethemiz & @AJStylesOrg get into a clash of their own! https://t.co/3IaR4uhs4G- ओमोस ने एक हैंडीकैप मैच में लोकल सुपरस्टार्स को काफी आसान से हरा दिया। WWE@WWE.@TheGiantOmos continues to DESTROY on #WWERaw!@The305MVP10420.@TheGiantOmos continues to DESTROY on #WWERaw!@The305MVP https://t.co/6P3i9HAwwS- डॉल्फ ज़िगलर ने चैड गेबल को एक सिंगल्स मैच में हराया। WWE@WWECan the hometown boy @HEELZiggler take down @WWEGable on #WWERaw in Cleveland?42491Can the hometown boy @HEELZiggler take down @WWEGable on #WWERaw in Cleveland? https://t.co/K0NRr1WsUh- एजे स्टाइल्स और द मिज़ के बीच नो DQ मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मैच अच्छा रहा और अंत में स्टाइल्स ने जीत दर्ज की। मैच के बाद क्राउड में डेक्सटर लूमिस दिखे, जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड्स ले गए। WWE@WWESuch a satisfying table break!@AJStylesOrg #WWERaw921150Such a satisfying table break!@AJStylesOrg #WWERaw https://t.co/EI9JlLdieQWWE@WWELooks like #WWERaw had an unexpected visitor.... 6507983Looks like #WWERaw had an unexpected visitor.... 👀 https://t.co/iPqxXNF02uWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।