WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns-CM Punk का हाल बेहाल, चैंपियन को WrestleMania से पहले मिली करारी हार

Ujjaval
रोमन रेंस-पॉल हेमन रिंग में & सैथ रॉलिंस अटैक के बाद (Photo: SK Wrestling X & WWE Instagram SS)
रोमन रेंस-पॉल हेमन रिंग में & सैथ रॉलिंस अटैक के बाद (Photo: SK Wrestling X & WWE Instagram SS)

WWE Raw Results (14 April 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में WrestleMania की अलग-अलग स्टोरी आगे बढ़ाई गई। शुरुआत में गुंथर (Gunther) ने प्रोमो कट किया। इसके साथ ही बेली, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो को अपने-अपने मैचों में जीत मिली। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के सैगमेंट में बवाल हुआ। इस आर्टिकल में हम Raw के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw रिजल्ट्स

- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर काफी गुस्से में रिंग में आए। इसी बीच उन्होंने जिमी उसो को लहूलुहान करने के बारे में बात की और फिर जे उसो को WrestleMania में हराने का दावा किया। गुंथर को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा।

Ad

- बियांका ब्लेयर का वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां उन्होंने बताया कि वो बदल चुकी हैं।

- लिव मॉर्गन और बेली के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मैच काफी अच्छा रहा। अंत में राकेल रॉड्रिगेज़ ने लिव मॉर्गन का पैर रोप्स से हटाकर पिनफॉल रोका। लायरा वैल्किरिया ने राकेल पर अटैक किया। लिव ने दखल का फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहीं। बेली ने रोलअप से मॉर्गन को पिन किया और जीत प्राप्त की। विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव को WrestleMania से पहले करारी हार मिल गई।

- रिया रिप्ली ने वीडियो सैगमेंट में कहा कि कोई भी उन्हें चैंपियनशिप वापस हासिल करने से नहीं रोक सकता है।

- रे मिस्टीरियो और जूलियस क्रीड का मैच हुआ। मैच के बीच अमेरिकन मेड और LWO ने दखल देने का प्रयास किया। रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। अंत में एल ग्रांडे अमेरिकानो ने दखल दिया लेकिन रे को फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने 619 और स्प्लैश लगाकर जूलियस को पिन किया। इसी के साथ वो जीत गए। मैच के बाद एल ग्रांडे ने मिस्टीरियो और ड्रैगन ली पर अटैक किया।

- वॉर रेडर्स का वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां उन्होंने न्यू डे के खिलाफ अपने WrestleMania मैच को हाइप किया।

- बैकस्टेज न्यू डे का इंटरव्यू हुआ, जहां उन्होंने दोबारा चैंपियन बनने का दावा ठोका।

- एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह शो के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक रहा। अंत में स्टाइल्स ने क्रॉस पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद लोगन पॉल ने एंट्री की और प्रोमो कट किया। बाद में एजे से उनका ब्रॉल हुआ। कैरियन क्रॉस भी हिस्सा बने। स्टाइल्स का ध्यान कैरियन पर था। लोगन ने फायदा उठाकर एजे पर वन लकी पंच और पॉल्वराइजर लगा दिया।

Ad

- जे उसो ने कमेंट्री टेबल पर चढ़कर प्रोमो कट किया और गुंथर को हराने का दावा किया।

- बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने अपने WrestleMania मैच को लेकर बात की। जजमेंट डे ने आकर ब्रेकर पर अटैक किया।

- फिन बैलर और पेंटा के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मुकाबला बेहतरीन रहा और अंतिम मोमेंट्स में डॉमिनिक मिस्टीरियो-कार्लिटो ने दखल दिया। फिन को इसका फायदा मिला लेकिन ब्रॉन ब्रेकर आ गए। उन्होंने फिन पर अटैक किया और मैच को बैलर ने DQ से जीता। जजमेंट डे के स्टार्स मिलकर ब्रॉन से लड़ रहे थे। ब्रॉन ने डॉमिनिक-कार्लिटो को साथ में स्पीयर दे दिया। वो पेंटा पर भी अटैक करने गए। हालांकि, उन्होंने ब्रेकर को रिंग के बाहर किया और फिर सभी पर डाइव लगा दी।

- इयो स्काई का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला, जहां उन्होंने अपने मैच को हाइप किया।

- बैकस्टेज पॉल हेमन, रोमन रेंस का इंतजार कर रहे थे, तभी सीएम पंक उनके पास आए। रोमन रेंस ने कार से एंट्री की और वो पॉल को पंक के साथ देखकर गुस्सा हो गए। वो रिंग की ओर बढ़े। पॉल उनका पीछा कर रहे हैं।

- WWE दिग्गज रोमन रेंस रिंग में आए और प्रोमो कट किया। उन्होंने पॉल हेमन से पूछा कि वो अपने ट्राइबल चीफ को धोखा कैसे दे सकते हैं। हेमन ने बताया कि उन्होंने रोमन को धोखा नहीं दिया, बल्कि सिर्फ फेवर पूरा कर रहे हैं। रोमन ने कहा कि वो कभी फेवर नहीं मांगते लेकिन अब हेमन के फेवर के चलते उन्हें दिक्कतें हो रही हैं। सैथ रॉलिंस ने आकर रोमन रेंस और सीएम पंक पर निशाना साधा। सैथ ने कहा कि पिछले हफ्ते पॉल हेमन पर उन्होंने हमला नहीं किया था और उन्हें भी इसी वजह से फेवर चाहिए। रोमन ने सैथ पर अटैक करके उन्हें रिंग के बाहर किया और फिर पॉल हेमन को भी निशाना बनाया। सीएम पंक आए और रोमन से उनका ब्रॉल हुआ। पंक ने रोमन को रिंग के बाहर कर दिया। ट्राइबल चीफ दोबारा रिंग में आए और पंक पर स्पीयर लगाया। सैथ ने आकर चेयर से रोमन पर अटैक किया और उन्हें स्टॉम्प भी दिया।

इस तरह से WWE Raw का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications