WWE Raw Results (23 December 2024): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी सैमी ज़ेन की करारी हार हुई। इसके साथ ही नए ब्लडलाइन ने तहलका मचाया। वहीं, टॉप स्टार की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और स्टोरीलाइंस को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो देते हुए बताया कि Hell in a Cell मैच के बाद उनकी हालत खराब हो गई थी और उन्हें टांके आए थे। ड्रू ने यह भी बताया कि उन्हें करीबी के निधन की वजह से स्कॉटलैंड लौटना पड़ा था। मैकइंटायर ने आरोप लगाए कि बैकस्टेज मौजूद लोगों को उनकी परवाह नहीं है और दावा किया कि ब्रेक के दौरान उन्हें केवल एक शख्स का कॉल आया था। स्कॉटिश वॉरियर ने कहा कि द उसोज़ और सैमी ज़ेन जैसे लोग उनका स्पॉट लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने इस चीज का भी जिक्र किया कि जे और बाकी ब्लडलाइन ने अतीत में किस तरह उनके जैसे लोगों की हालत खराब की थी। ड्रू मैकइंटायर ने इस चीज को लेकर भी निराशा जाहिर की कि लोग उस सीएम पंक के कारण उनके खिलाफ हो गए जो कि सालों तक WWE से गायब थे। ड्रू ने यह भी दावा किया उनके छुट्टी पर जाने के बाद लोगों ने उन्हें भुला दिया था।उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक को असली विलन बताया। सैमी ज़ेन ने सैगमेंट में दखल दिया और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ब्रेक के दौरान मैकइंटायर पर क्या गुजरी थी। सैमी ने आगे कहा कि वो बिजनेस में कई सालों से हैं और वो भी स्कॉटिश वॉरियर की तरह परेशानी झेलते हुए आए हैं। ज़ेन ने कहा कि आम लोग भी अपने जीवन में संघर्ष करते हैं लेकिन वो ड्रू मैकइंटायर की तरह शिकायत नहीं करते। सैमी ज़ेन ने कहा कि अगर ड्रू को ब्लडलाइन से प्रॉब्लम हैं तो वो उनसे जरूर फाइट करेंगे। मैकइंटायर ने इस चीज को निराशा जाहिर की कि वो सैमी की तरह अपने परिवार से एक दिन में नहीं मिल सकते और उनका घर काफी दूर है। स्कॉटिश वॉरियर ने सैमी ज़ेन के पूरी तरह फिट ना होने का हवाला देकर उनसे मैच नहीं लड़ने को कहा। हालांकि, सैमी ने कहा कि वो मैच लड़ने वाले हैं और ड्रू मैकइंटायर पर अटैक करके ब्रॉल की शुरूआत कर दी। इसके बाद जे उसो ने रिटर्न किया और ड्रू को पीछे हटने पर मजबूर किया। View this post on Instagram Instagram Post- सोन्या डेविल विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड मैच में चोटिल कायरी सेन का स्पॉट लेना चाहती थीं। हालांकि, एडम पीयर्स ने कहा कि कायरी की जगह इयो स्काई को मैच में शामिल किया जा चुका है।WWE Raw में इयो स्काई vs नटालिया vs एल्बा फायर (विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच)- मुकाबले की शुरूआत ब्रॉल से हुई। इसके बाद इयो स्काई, नटालिया और एल्बा फायर एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके जीत हासिल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, इयो ने टॉप रोप से नटालिया को अपना बड़ा मूव देकर पिन करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।विजेता: इयो स्काई View this post on Instagram Instagram Post- फिन बैलर बैकस्टेज गुस्से में दिखाई दिए और उनकी लिव मॉर्गन से नोंक-झोंक देखने को मिली। इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर कहा कि वो डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ेंगे।- जे उसो ने सैमी ज़ेन को कहा कि वो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ेंगे। हालांकि, सैमी ने कहा कि मुकाबला बुक किया जा चुका है।WWE Raw में चैड गेबल vs अकीरा टोज़ावा- चैड गेबल का सिंगल्स मैच में अकीरा टोज़ावा से सामना हुआ। चैड ने मुकाबले में ज्यादातर समय अकीरा को डॉमिनेट किया और अंत में उन्हें एंकल लॉक में जकड़कर जीत हासिल की। मुकाबले के बाद ओटिस को टोज़ावा को चैड के सबमिशन से आजाद कराने के लिए आगे आना पड़ा।विजेता: चैड गेबल- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बिग ई की बेइज्जती करने के लिए बैकस्टेज न्यू डे की आलोचना की।WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उनके पास डेमियन की ताकत का कोई जवाब नहीं था। थोड़ी देर बाद पता चला कि जेडी मैकडॉना सैंटा के कपड़ों में रिंगसाइड पर मौजूद थे। प्रीस्ट ने उन्हें रिंगसाइड पर लाने के बाद उनपर अटैक किया और जल्द ही कार्लिटो को भी अपने हमले का शिकार बना दिया। इसके बाद फिन बैलर ने वहां आकर पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर अटैक कर दिया। इस वजह से डेमियन प्रीस्ट को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया। मुकाबले के बाद भी ब्रॉल जारी रहा और वॉर रेडर्स वहां डेमियन की मदद करने आ गए। इसके बाद प्रीस्ट ने वॉर रेडर्स के साथ मिलकर जजमेंट डे की हालत खराब की।विजेता: डेमियन प्रीस्ट View this post on Instagram Instagram Post- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में सीएम पंक पर जमकर तंज कसा और Raw Netflix प्रीमियर में उनके खिलाफ होने वाले मुकाबले को सबसे बड़ी फाइट बताया। सैथ ने खुलासा किया कि उन्हें WarGames मैच में पंक को रोमन रेंस के साथ देखकर गुस्सा आया था। रॉलिंस ने दावा किया कि उनका मुकाबले में खतरनाक रूप देखने को मिलेगा और उन्होंने जीत हासिल करके आगे बढ़ने के बारे में बात की। WWE Raw में द मिज़ vs डेक्स्टर लूमिस- द मिज़ मुकाबले में डेक्स्टर लूमिस से भयभीत दिखाई दिए। वहीं, डेक्स्टर मैच में मिज़ की हालत खराब करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में फाइनल टेस्टामेंट रिंगसाइड पर आ गई और कैरियन क्रॉस ने लूमिस पर अटैक किया। इस वजह से रेफरी ने मैच का DQ के जरिए अंत कर दिया। मुकाबले के बाद हील स्टार्स ने डेक्स्टर पर हमला करना चाहा लेकिन Wyatt Sick6 ने आकर उनसे ब्रॉल किया और भागने पर मजबूर किया।विजेता: DQ से डेक्स्टर लूमिस की जीतWWE Raw में न्यू डे का सैगमेंट- न्यू डे ने प्रोमो देते हुए उनके खिलाफ बुरा बोलने के लिए कमेंट्री टीम पर तंज कसा। इसके बाद कोफी किंग्सटन क्राउड में मौजूद अपनी मां के पास गए। हालांकि, उनकी मां नाराजगी जाहिर करके वहां से चली गईं। View this post on Instagram Instagram Post- रे मिस्टीरियो ने बैकस्टेज न्यू डे से मुलाकात के बाद उन्हें बिग ई और बाकी लोगों से माफी मांगने को कहा। हालांकि, न्यू डे ने ऐसा करने से मना कर दिया। WWE Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs सैमी ज़ेन- Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन का सामना किया। ड्रू ने इस मुकाबले में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सैमी की हालत खराब की। हालांकि, ज़ेन इतनी आसानी से हार मानने को तैयार थे और उन्होंने मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। अंत में, मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। स्कॉटिश वॉरियर ने मुकाबले के बाद भी सैमी की हालत खराब करना जारी रखा। जल्द ही, जे उसो ने आकर ड्रू मैकइंटायर को स्पीयर हिट किया। थोड़ी देर बाद नए ब्लडलाइन वहां आ गए और ड्रू ने रिंग छोड़ दी। वहीं, सोलो सिकोआ के ग्रुप ने जे और ज़ेन पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।विजेता: ड्रू मैकइंटायर