Raw: WWE Raw का इस हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान न्यू डे (New Day) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वहीं, आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को नया चैलेंजर मिला। इसके अलावा मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को बड़ा धोखा मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत कोडी रोड्स ने की- कोडी रोड्स ने SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में बात की। कोडी रोड्स ने इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर के साथ शेयर किए खास पल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने बताया कि उन्हें ब्रॉक लैसनर ने एक्नॉलेज किया है। कोडी रोड्स ने यह भी कहा कि अब उन्हें ऐसा लगता है कि वो किसी को भी हरा सकते हैं। जल्द ही, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने उनके सैगमेंट में दखल दिया। सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स द्वारा किसी को भी हराने के दावे के बारे में बात की। इसके बाद जजमेंट डे के रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो वहां आ गए। जजमेंट डे ने दावा किया कि वो Raw को चलाते हैं और उनके पास विमेंस वर्ल्ड चैंपियन और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मौजूद है। जल्द ही, फिन बैलर ने आकर सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया और इस वजह से ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल के दौरान बेबीफेस स्टार्स की मदद करने सैमी ज़ेन वहां आ गए और इस वजह से जजमेंट डे को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद कोडी रोड्स ने जजमेंट डे के सामने सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ने की पेशकश कर दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the opening segment of #WWERaw ? #WWE pic.twitter.com/qRgS3jsQww13714Thoughts on the opening segment of #WWERaw ? 👀#WWE pic.twitter.com/qRgS3jsQww- रिकोशे बैकस्टेज उन्हें SummerSlam में लोगन पॉल के खिलाफ चीटिंग से मिली हार के कारण निराश दिखाई दिए। इसके बाद वहां मैट रिडल, टॉमैसो चैम्पा, चैड गेबल की एंट्री हुई और एडम पीयर्स ने इन चारों सुपरस्टार्स के बीच गुंथर के आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए फेटल 4 वे मैच तय कर दिया।WWE Raw में रिकोशे vs चैड गेबल vs मैट रिडल vs टॉमैसो चैम्पा (आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स फेटल 4 वे मैच)- इन चारों सुपरस्टार्स के पास मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का शानदार मौका था। यही कारण है कि ये चारों सुपरस्टार्स मैच जीतने की भरपूर कोशिश करते हुए दिखाई दिए और मैच में इन सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। खासकर, इस मुकाबले में चैड गेबल ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी और अंत में उन्होंने टॉमैसो चैम्पा को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की।नतीजा: चैड गेबल ने जीता मैच।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_So, what did you guys think of the *commercial-free* first hour of #WWERaw ? 🤔#WWE pic.twitter.com/3zlfotsVK12208So, what did you guys think of the *commercial-free* first hour of #WWERaw ? 🤔#WWE pic.twitter.com/3zlfotsVK1- चैड गेबल आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद अपने बेटे के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराया और कहा कि उन्हें जजमेंट डे से केविन ओवेंस का बदला लेना है।WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड vs शिंस्के नाकामुरा- मैच शुरू होते ही ब्रॉन्सन रीड और शिंस्के नाकामुरा ने एक-दूसरे को हेडलॉक में फंसाने की कोशिश की। इसके बाद रीड ने नाकामुरा का मजाक उड़ाया। ब्रॉन्सन रीड इस मैच के दौरान अपनी ताकत का इस्तेमाल करके शिंस्के नाकामुरा पर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, शिंस्के नाकामुरा अपनी बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके रीड को तगड़ी फाइट दे रहे थे। अंत में, शिंस्के नाकामुरा खुद को ब्रॉन्सन रीड के सुनामी मूव से बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को किंशासा देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा ने ब्रॉन्सन रीड को हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_That was a really good match between @ShinsukeN & @BRONSONISHERE.#WWERaw #WWE pic.twitter.com/5LdrLWb4wp236That was a really good match between @ShinsukeN & @BRONSONISHERE.#WWERaw #WWE pic.twitter.com/5LdrLWb4wp- बैकस्टेज अपडेट मिला कि राकेल रॉड्रिगेज़ अभी भी मैच लड़ने के लिए फिट नहीं हैं। इस अपडेट के सामने आने के बाद कैंडिस लेरे & इंडी हार्टवेल ने राकेल रॉड्रिगेज़ को हिम्मत दी।- लुडविग काइज़र ने बैकस्टेज मैक्सिन डुप्री से मुलाकात के बाद उनके साथी चैड गेबल को आईसी चैंपियन गुंथर को लेकर धमकी दी। साथ ही, लुडविग ने मैक्सिन डुप्री को इम्प्रेस करने की कोशिश की और अल्फा अकादमी का मजाक उड़ाया। इसके जवाब में मैक्सिन डुप्री ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया जबकि ओटिस ने लुडिवग काइज़र को वहां से चले जाने के लिए कहा।WWE Raw में बैकी लिंच का सैगमेंट- बैकी लिंच ने प्रोमो देते हुए अगले हफ्ते उनके ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ होने जा रहे मैच को हाइप किया। इसके बाद ज़ोई स्टार्क ने सैगमेंट में दखल देते हुए कहा कि बैकी लिंच को उनसे डर लगता है। जल्द ही, बैकी लिंच ने ज़ोई स्टार्क पर ट्रिश स्ट्रेटस की मदद से सफलता पाने का आरोप लगाया। ज़ोई स्टार्क ने उनके आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। इसके बाद शेना बैज़लर भी वहां आ गईं और उनकी ज़ोई स्टार्क के साथ बहस देखने को मिली। इस वजह से बैकी लिंच ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने की मांग की और जल्द ही, एडम पीयर्स ने मैच को ऑफिशियल कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You could be fighting for the championship, but instead you're playing second fiddle to someone who's not even gonna be here after I beat her next week!" - @BeckyLynchWWE to @ZoeyStarkWWE#WWERaw #WWE pic.twitter.com/oFx869Y7La489"You could be fighting for the championship, but instead you're playing second fiddle to someone who's not even gonna be here after I beat her next week!" - @BeckyLynchWWE to @ZoeyStarkWWE#WWERaw #WWE pic.twitter.com/oFx869Y7La- जब फिन बैलर बैकस्टेज जेडी मैकडॉनघ से बात कर रहे थे तो डेमियन प्रीस्ट वहां आ गए। इस दौरान ऐसा लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले जैसी टेंशन बढ़ चुकी है और जल्द ही, रिया रिप्ली ने आकर इन दोनों को शांत कराने की कोशिश की। वहीं, जेडी मैकडॉनघ ने कहा कि Money in the Bank ब्रीफकेस हटाने के बाद ही फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच टेंशन खत्म हो सकती है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"That briefcase is coming between you two. Maybe you should get rid of it!" - JD #WWE #WWERaw pic.twitter.com/HPc82PEHxR34934"That briefcase is coming between you two. Maybe you should get rid of it!" - JD 👀#WWE #WWERaw pic.twitter.com/HPc82PEHxRWWE Raw में ज़ोई स्टार्क vs शेना बैज़लर- ज़ोई स्टार्क ने मैच शुरू होने के बाद शेना बैज़लर के चोटिल कंधे को टारगेट करने की कोशिश की। वहीं, बैकी लिंच रिंगसाइड से इस मैच पर नज़रें बनाई हुई थी। जल्द ही, शेना बैज़लर ने फाइट बैक करते हुए ज़ोई स्टार्क को एंकल लॉक में जकड़ लिया लेकिन स्टार्क इस मूव को काउंटर करने में कामयाब रहीं। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा और अंत में शेना बैज़लर ने ज़ोई स्टार्क को वर्ल्ड्स बैडेस्ट स्लैम देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ज़ोई स्टार्क को शेना बैज़लर ने हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler gets the W!#WWERaw #WWE pic.twitter.com/jsdymGo0L93512.@QoSBaszler gets the W!#WWERaw #WWE pic.twitter.com/jsdymGo0L9- बैकस्टेज जेडी मैकडॉनघ ने सैमी ज़ेन पर जबरदस्त हमला कर दिया और उन्हें रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा।लुडविग काइज़र vs ओटिस- लुडविग काइज़र का ओटिस के खिलाफ मैच देखने को मिला। मैक्सिन डुप्री इस मुकाबले में लुडविग से बहस करते हुए दिखाई दीं। जब ओटिस ने मैच में लुडविग पर दबदबा बना लिया तो जियोवानी विंची ने मुकाबले में दखल दिया। इसके बाद ओटिस ने विंची पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया। अंत में, जब रेफरी का ध्यान दूसरी तरफ था तो उसी समय गुंथर ने ओटिस को सुपरकिक जड़ दिया। इसका फायदा उठाकर लुडविग काइज़र ने ओटिस को पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद सभी इम्पीरियम मेंबर्स ने ओटिस पर हमला कर दिया। इसके बाद चैड गेबल ने आकर ओटिस को इम्पीरियम के हमले से बचाया।नतीजा: लुडविग काइज़र ने ओटिस को हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_They done pissed Gable off. #WWERaw #WWE pic.twitter.com/RscN1cFNlp14127They done pissed Gable off. 😤#WWERaw #WWE pic.twitter.com/RscN1cFNlp- सैमी ज़ेन की हालत खराब होने की वजह से शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस का पार्टनर बनने की इच्छा जाहिर की और सैथ उन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए तैयार हो गए।WWE Raw में द मिज़ का सैगमेंट- द मिज़ ने प्रोमो देते हुए एलए नाइट का जिक्र किया और वो फैंस द्वारा एलए नाइट को पंसद किए जाने से खुश नहीं थे। द मिज़ ने कहा कि एलए नाइट ने उन्हें सम्मान नहीं दिया और ना ही उनसे हाथ मिलाया। जल्द ही, एलए नाइट वहां आ गए और उन्होंने अपना परिचय देते हुए द मिज़ से हाथ मिलाना चाहा। द मिज़ ने हाथ मिलाने से इंकार करते हुए एलए नाइट पर उनकी सफलता छीनने का आरोप लगाया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी बहस हुई और द मिज़ ने एलए नाइट पर अपना जैकेट फेंकने के बाद उनपर हमला कर दिया। हालांकि, एलए नाइट ने द मिज़ पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें BFT मूव दे दिया और उनसे हाथ मिलाकर चले गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the LA Knight - Miz segment? #WWERaw #WWE pic.twitter.com/oKX3scbPQn54235Thoughts on the LA Knight - Miz segment? 👀#WWERaw #WWE pic.twitter.com/oKX3scbPQnWWE Raw में वाइकिंग रेडर्स vs न्यू डे (जेवियर वुड्स & कोफी किंग्सटन)- न्यू डे ने वाइकिंग रेडर्स के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए चौंकाने वाली वापसी की। वाइकिंग रेडर्स के एरिक और जेवियर वुड्स ने मैच की शुरूआत की। न्यू डे लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए लेकिन इसके बावजूद जेवियर & कोफी के बीच जबरदस्त इन-रिंग केमिस्ट्री देखने को मिली। वैलहाला ने मैच में दखल देकर वाइकिंग रेडर्स की जरूर मदद की लेकिन हील टीम इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई। इस मैच के अंतिम पलों में कोफी किंग्सटन ने आईवार को ट्रबल इन पैराडाइज हिट किया और इसके बाद जेवियर वुड्स ने टॉप रोप से आईवार को एल्बो ड्रॉप देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स को न्यू डे ने हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's a New Day, YES IT IS!#WWERaw #WWE pic.twitter.com/vjyxisL8Px223It's a New Day, YES IT IS!#WWERaw #WWE pic.twitter.com/vjyxisL8Px- बैकस्टेज बैकी लिंच और शेना बैज़लर के बीच दुश्मनी की शुरूआत होते हुए देखने को मिली।𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversShayna to Becky: "Now that I've taken care of Ronda Rousey, I have a whole list of scores to settle... that means I'll be coming for The Man sooner or later."#WWERAW pic.twitter.com/FWjaEfvvdi15425Shayna to Becky: "Now that I've taken care of Ronda Rousey, I have a whole list of scores to settle... that means I'll be coming for The Man sooner or later."#WWERAW pic.twitter.com/FWjaEfvvdi- न्यू डे ने बैकस्टेज अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Kofi & Xavier didn't recognize Jackie. The small details. #WWERaw #WWE pic.twitter.com/b6j4ypQZSj4710Kofi & Xavier didn't recognize Jackie. 😂 The small details. ✨#WWERaw #WWE pic.twitter.com/b6j4ypQZSj- जब जजमेंट डे मेन इवेंट में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच के लिए एंट्री कर रहे थे तो राकेल रॉड्रिगेज़ ने रिया रिप्ली पर हमला कर दिया और ब्रॉल की शुरूआत हो गई। जल्द ही, कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल वहां आ गईं। इसके बाद रिया रिप्ली ने राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ-साथ कैंडिस लेरे & इंडी हार्टवेल पर भी हमला कर दिया और ऑफिशियल्स ने किसी तरह ब्रॉल रोका।WWE Raw के मेन इवेंट में जजमेंट डे vs सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स & शिंस्के नाकामुरा- मैच की शुरूआत में जजमेंट डे मेंबर्स एक-दूसरे से टैग लेते हुए दिखाई दिए। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मैच की शुरूआत की। मनमुटाव होने के बावजूद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने इस मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ बेहतरीन टीम वर्क दिखाया और इस फैक्शन ने एक वक्त बेबीफेस टीम पर पूरी तरह दबदबा बना लिया था। इसके अलावा जजमेंट डे की रिया रिप्ली भी मैच में दखल देते हुए दिखाई दी थीं। इसके बाद कोडी रोड्स ने टैग लेने के बाद मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। वहीं, मैच के अंतिम पलों में जब डेमियन प्रीस्ट ने कोडी रोड्स पर ब्रीफकेस से हमला किया तो सैमी ज़ेन ने आकर प्रीस्ट पर जोरदार अटैक कर दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर को सुपरकिक जड़ा और कोडी रोड्स ने बैलर को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। मैच के बाद शिंस्के नाकामुरा ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए उन्हें बहुत बड़ा धोखा दिया।नतीजा: जजमेंट डे को सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स & शिंस्के नाकामुरा ने हराया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_NAKAMURA LAYS OUT ROLLINS!! 🤯#WWERaw #WWE pic.twitter.com/PdtrirBmQd787NAKAMURA LAYS OUT ROLLINS!! 🤯#WWERaw #WWE pic.twitter.com/PdtrirBmQd