Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने रेड ब्रांड के सीजन प्रीमियर को खास बनाया। इस शो में कई बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शो की शुरुआत की। साथ ही DX की अपीयरेंस देखने को मिली। गुड ब्रदर्स (Good Brothers) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हुई। एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।बैकस्टेज DX के सदस्य नज़र आए और यहां पर ट्रिपल एच ने एंट्री की। उन्होंने बताया कि कोई भी अपशब्द उपयोग नहीं करेगा और इसी बीच अन्य सदस्यों ने ऐसा करना शुरू कर दिया। बाद में द गेम भी इस चीज़ में शामिल हो गए। WWE on BT Sport@btsportwwe WE ARE LIVE! Switch over to BT Sport 1 now for the season premiere of #WWERAW and we're kicking off with DX!31344🚨 WE ARE LIVE! 🚨Switch over to BT Sport 1 now for the season premiere of #WWERAW and we're kicking off with DX! https://t.co/TsrTN7kNJQ- WWE Raw में द ब्लडलाइन का सैगमेंटरोमन रेंस ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। बाद में कहा कि जो जोर से बात करता है, वो असल में कमजोर होता है। उन्होंने फिर जे उसो का नाम लिया और उनसे बात करने की कोशिश की। सैमी ज़ेन ने ट्राइबल चीफ को रोका और बताया कि रोमन ने उन्हें चीज़ें संभालने का मौका दिया था। वो इसे हैंडल करेंगे। ज़ेन ने जे को समझाने की कोशिश की और फिर ब्लडलाइन में सभी की तारीफ की। उन्होंने जे उसो को अच्छी तरह रहने के लिए कहा। जे उसो ने रोमन रेंस से बात करने और उन्हें समझने की कोशिश की। वो गुस्से में थे। इसी बीच मैट रिडल ने एंट्री की और रोमन से लड़ने की इच्छा जताई। ट्राइबल चीफ ने इंकार किया और फिर रिडल ने ब्लडलाइन के किसी भी सदस्य को उनके खिलाफ लड़ने के लिए चैलेंज किया। जे उसो ने सैमी ज़ेन को जवाब देने के लिए कहा और यहां से रिडल और सैमी के बीच सिंगल्स मैच तय हो गया।WWE on FOX@WWEonFOXKing of #WWERaw 649132King of #WWERaw 😏 https://t.co/HX3ZKZgfCx- जॉनी गार्गानो vs ऑस्टिन थ्योरीदोनों पूर्व साथियों के बीच इस मैच का सभी को काफी समय से इंतजार था। दोनों ही स्टार्स ने अपने शानदार एक्शन द्वारा प्रभावित किया। अंत में ऑस्टिन थ्योरी जीत के करीब आ गए थे लेकिन जॉनी ने शानदार मोमेंटम हासिल किया। उन्होंने अपना फिनिशर वन फाइनल बीट लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: जॉनी गार्गानो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@JohnnyGargano shows @_Theory1 how it is done! #WWERaw #WWE187.@JohnnyGargano shows @_Theory1 how it is done! #WWERaw #WWE https://t.co/pnyGJ1OAeL- रे मिस्टीरियो vs चैड गेबलयह मैच रेसलिंग के हिसाब से बहुत बढ़िया रहा। रे मिस्टीरियो ने मैच में लगातार शानदार एक्शन दिखाया। बीच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने रिंगसाइड पर एंट्री की। मैच जारी रहा और ओटिस ने दखल देने की कोशिश की। खैर, अंत में रे मिस्टीरियो ने 619 और स्प्लैश लगाकर गेबल को धराशाई किया और पिन करके जीत दर्ज की। रिया रिप्ली और डॉमिनिक ने उन्हें रिंग में घेरा। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता को उनपर हमला करने के लिए कहा और उनपर थप्पड़ भी जड़ा। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने आकर रे पर हमला करने की कोशिश की। रे मिस्टीरियो ने खुद को बचाया लेकिन बाद में उनके बेटे ने ही उनपर अटैक कर दिया। रे इस चीज़ को लेकर बहुत भावुक नज़र आए और रोने लगे।नतीजा: रे मिस्टीरियो ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Judgment Day continue ruining Rey Mysterio's life!#WWERaw #WWE133The Judgment Day continue ruining Rey Mysterio's life!#WWERaw #WWE https://t.co/cY91agBtJk- जजमेंट डे का सैगमेंटरिया रिप्ली ने बताया कि वो और उनके साथी मिलकर Raw को चलाते हैं और डेमियन प्रीस्ट ने बताया कि वो लगातार इसी तरह से काम करेंगे। साथ ही उन्होंने फिन बैलर की Extreme Rules में जीत को लेकर बात की। फिन बैलर ने बताया कि उन्होंने ऐज को "आई क्विट" कहने पर मजबूर किया। रिया रिप्ली ने कहा कि बेथ फीनिक्स की बुरी हालत करना उन्हें पसंद आया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बताया कि वो रे को बताना चाहते हैं कि उन्हें उनके नीचे रहकर कैसा लगता था। फिन ने एजे स्टाइल्स को लेकर बात की और कुछ ही देर में स्टाइल्स ने वहां एंट्री की। स्टाइल्स ने बताया कि वो अपने पुराने दोस्तों के साथ शामिल होना चाहते हैं। वो घुटने पर आ गए और फिन बैलर को गले लगाया। बाद में बताया कि वो असल में बैलर नहीं बल्कि गुड ब्रदर्स की बात कर रहे थे। OC का रीयूनियन हुआ और उन्होंने मिलकर जजमेंट डे पर बुरी तरह अटैक किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just TOO SWEET! 🤘#WWERaw #WWE113Just TOO SWEET! 🤘#WWERaw #WWE https://t.co/CTV04fB8dYबैकस्टेज डैमेज कंट्रोल के सदस्य मौजूद थे। डकोटा काई और इयो स्काई ने बताया कि वो बेली के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वो बेली को चैंपियन बनाकर रहेंगी और फिर बेली ने कैंडिस लेरे की बुरी हालत करने का दावा किया। बैकस्टेज रोमन रेंस एरीना से जा रहे थे और जे उसो वहां आए। रेंस ने बताया कि जे और जिमी को यहां रुकना है और तय करना है कि सैमी ज़ेन की जीत हो। उन्होंने सोलो सिकोआ को अपने साथ आने के लिए कहा और इसपर रोमन ने बताया कि वो सोलो को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। - बेली vs कैंडिस लेरेबेली और कैंडिस लेरे का मुकाबला काफी अच्छा रहा। दोनों स्टार्स ने पहली बार रिंग में आमने-सामने आने के बावजूद शानदार तालमेल दिखाया। सभी को लग रहा था कि बेली जीत दर्ज करेंगी। हालांकि, कैंडिस ने अंत में रोलअप की मदद से मैच जीता। मैच के बाद स्टेज एरिया पर डैमेज कंट्रोल ने कैंडिस पर हमला किया। बेली और उनकी साथियों ने रिंग में भी उनकी बुरी हालत की। बियांका ब्लेयर ने आकर कैंडिस को बचाने की कोशिश की लेकिन डैमेज कंट्रोल ने उनपर भी अटैक किया।नतीजा: कैंडिस लेरे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Control back in favor of Damage CTRL!#WWERaw #WWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE227Control back in favor of Damage CTRL!#WWERaw #WWE @itsBayleyWWE @ImKingKota @Iyo_SkyWWE https://t.co/DOp9zkF5J1बैकस्टेज मरीस ने अपने पति द मिज़ को एक बेसबॉल बैट गिफ्ट किया। - द मिज़ का बर्थडे सेलिब्रेशनद मिज़ अपनी पत्नी द्वारा दिए गए गिफ्ट से खुश थे। उन्हें बेसबॉल बैट और बड़ी बॉल्स मिली थी। बाद में मिज़ ने एक गिफ्ट खोला और इसमें डेक्सटर लूमिस का सिर नज़र आया। मिज़ ने सारे गिफ्ट्स को तबाह किया लेकिन इसमें लूमिस नहीं थे। अचानक से पूर्व NXT स्टार ने आकर मिज़ पर स्लीपर होल्ड लगाया और इसी दौरान मिज़ ने गलती से अपनी पत्नी को केक में धक्का दे दिया। मिज़ और मरीस दोनों एक-एक करके भाग गए। लूमिस ने मिज़ को गिफ्ट में मिली बॉल्स को चाकू से फोड़ दिया और फिर केक भी खा लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Run, Maryse!#WWERaw #WWE171Run, Maryse!#WWERaw #WWE https://t.co/ivwEVjkK6VExtreme Rules में खतरनाक मैच लड़ने के कारण सैथ रॉलिंस के पेट पर पट्टा लगा हुआ था। DX ने बैकस्टेज लोकल सुपरस्टार्स को ओमोस के खिलाफ लड़ने से पहले मोटिवेट किया। इसी बीच द मिज़ ने एंट्री की और DX से ट्रिपल एच के बारे में पूछा। वो डेक्सटर की हरकत से खुश नहीं थे और फिर रोड डॉग ने मिज़ को डेक्सटर लूमिस से लड़ने के लिए कहा। अगर इस मैच में मिज़ की जीत होती है तो डेक्सटर हमेशा के लिए WWE से चले जाएंगे। अगर लूमिस ने मैच जीता तो फिर उन्हें WWE कॉन्ट्रैक्ट और द मिज़ को मिले गिफ्ट्स भी मिल जाएंगे। - ओमोस vs लोकल सुपरस्टार्सओमोस ने लोकल सुपरस्टार्स की बहुत ही बुरी हालत की। उन्होंने मिलकर दोनों पर अटैक किया और फिर एक रेसलर पर चौकस्लैम लगाया। साथ ही पैरों से पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद भी उन्होंने दोनों स्टार्स पर अटैक किया।नतीजा: ओमोस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thanks for coming!@TheGiantOmos picks up the W.#WWERaw #WWE184Thanks for coming!@TheGiantOmos picks up the W.#WWERaw #WWE https://t.co/frbzbI5ojL- बॉबी लैश्ले का सैगमेंटबॉबी लैश्ले ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि वो ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस समेत कई दिग्गजों को हरा चुके हैं। इसके बावजूद सैथ रॉलिंस को लगता है कि वो उन्हें हरा सकते हैं। इसी बीच ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और उन्होंने आकर बॉबी को कंफ्रंट किया। लैसनर ने लैश्ले पर दो F5 लगाए और एक जर्मन सुप्लेक्स देकर सभी को चौंका दिया। साथ ही ऑल माइटी पर Kimura Lock लगाया। उन्होंने अपने दुश्मन बॉबी पर इस तरह का हमला करके उन्हें अधमरा कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What an OVATION for The BEAST!! #WWERaw #WWE74What an OVATION for The BEAST!! 🔥#WWERaw #WWE https://t.co/dhtWHYm336- बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)बॉबी लैश्ले को बैकस्टेज ले जाया जा रहा था। सैथ ने आकर कहा कि लैश्ले डरपोक हैं और बताया कि वो अपने देश का नाम खराब कर रहे हैं। इसी कारण लैश्ले ने रिंग में आकर मैच लड़ा। सैथ रॉलिंस ने मैच को जल्दी खत्म करने की कोशिश की। हालांकि, लैश्ले ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। खैर, सैथ ने अंत में दो स्टॉम्प लगाकर मैच जीता और टाइटल पर कब्जा किया।नतीजा: सैथ रॉलिंस नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE HEIST OF BROOKLYN!!@WWERollins has done it again! #WWERaw #WWE314THE HEIST OF BROOKLYN!!@WWERollins has done it again! #WWERaw #WWE https://t.co/TZQJmEYDQzबॉबी लैश्ले ने अपनी हार के बाद ब्रॉक लैसनर को अगले हफ्ते Raw में बुलाया। WWE ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते इलायस की वापसी होने वाली है। - मैट रिडल vs सैमी ज़ेनयह मैच काफी रोचक रहा। बीच में सैमी ज़ेन और जे उसो के बीच अनबन देखने को मिलती रही। खैर, मैच जारी रहा और दोनों स्टार्स का प्रदर्शन देखने लायक था। अंत में रिंगसाइड पर रिडल लगातार सैमी पर अटैक कर रहे थे। हालांकि, जे उसो ने जिमी को उन्हें बचाने से रोका। रिंग में मैट ने उनपर RKO लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: मैट रिडल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami doesn't need your help, Jey 🙄#WWERaw #WWE171Sami doesn't need your help, Jey 🙄#WWERaw #WWE https://t.co/ju4pnQEoFC- DX का सेलिब्रेशन सैगमेंटDX ने अपनी 25वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए एंट्री की। ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, रोड डॉग और एक्स पैक नज़र आए और उन्होंने प्रोमो कट किया। एक्स पैक ने चायना को ट्रिब्यूट दिया। रोड डॉग ने खुद को इंट्रोड्यूस किया। ट्रिपल एच ने बताया कि DX को बने 25 साल हो गए हैं और माइकल्स ने कहा कि उन्हें इसपर भरोसा नहीं हो रहा है। द गेम ने सभी को धन्यवाद किया। शॉन माइकल्स ने बताया कि अगर वो 25 साल बाद फिर आते हैं तो यह बड़ी बात होगी। उन्होंने फैंस के साथ सेलिब्रेशन किया और सैगमेंट खत्म हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Greatness.Nostalgia.Iconic.There will never be another DX! #WWERaw #WWE113Greatness.Nostalgia.Iconic.There will never be another DX! #WWERaw #WWE https://t.co/tEt3q29LFxइस तरह Raw के धमाकेदार एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।