WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कुछ शानदार मैच देखने को मिले और प्रोमो सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। शो की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई और मेन इवेंट में तगड़ा मैच देखने को मिला। बीच में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट और कोडी रोड्स-सैमी ज़ेन (Cody Rhodes-Sami Zayn) का सैगमेंट जोरदार रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में बैकी लिंच का सैगमेंटबैकी लिंच ने प्रोमो कट करके ब्रुकलिन के फैंस की तारीफ की। साथ ही पिछले हफ्ते बेली पर जीत को लेकर बात करते हुए लीटा को धन्यवाद कहा। एडम पीयर्स भी रिंग में थे और लिंच ने विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। इतनी देर में बेली ने एंट्री की और कहा कि लिंच ने चीटिंग से जीत दर्ज की। बेली ने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते के केज मैच को रिकॉर्ड बुक्स में से हटा देना चाहिए। लिंच और बेली दोनों ने खुद की तारीफ की और अचानक WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने एंट्री की। उन्होंने कहा कि अगर दोनों को चैंपियनशिप मैच चाहिए था, तो उन्होंने उनसे बातचीत क्यों नहीं की। एडम ने एक ट्रिपल थ्रेट बुक किया और इसमें शर्त थी कि अगर बेली या बैकी में से किसी की जीत हुई, तो उस सुपरस्टार को WWE Raw विमेंस टाइटल मैच मिलेगा। अगर बियांका की जीत हुई, तो किसी को चांस नहीं मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who ya got? #WWERaw #WWE#Bayley #BiancaBelair #BeckyLynch388Who ya got? #WWERaw #WWE#Bayley #BiancaBelair #BeckyLynch https://t.co/gGtv7hCvDyबैकस्टेज जजमेंट डे का इंटरव्यू देखने को मिला। डेमियन प्रीस्ट ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने और फिन बैलर ने रिया रिप्ली के साथ मिलकर बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया। डॉमिनिक ने कहा कि उनके साथियों की जीत होगी। साथ ही बताया कि रिया इस समय WWE WrestleMania 39 को प्रमोट करने के लिए ट्रेवल कर रही हैं और वो वैलेंटाइन डे का इंतजार नहीं कर सकते। - स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs जजमेंट डे डेमियन प्रीस्ट और मोंटेज़ फोर्ड ने मैच की शुरुआत की। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला और फिर दूसरे सुपरस्टार्स ने भी एंट्री की। कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल पूरे मैच में हुआ। मोंटेज़ फोर्ड ने रिंगसाइड पर डेमियन प्रीस्ट को डाइव देकर धराशाई किया। रिंग में एंजेलो डॉकिंस ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला कर दिया, जो मैच का भी हिस्सा नहीं थे। फिन बैलर ने इस डिस्ट्रेक्शन का फायदा उठाया और कू डी ग्रा मूव देकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट ने मोंटेज़ पर हमला किया और जजमेंट डे के सदस्यों ने उनका साथ दिया। ऐज और बेथ फीनिक्स ने एंट्री की और आकर जजमेंट डे पर हमला किया। बेथ ने पिछले हफ्ते की तरह डॉमिनिक को उठाकर अपना फिनिशर देने की कोशिश की। इतनी देर में पीछे से रिया रिप्ली ने आकर बेथ पर हमला किया और उन्हें रिपटाइड मूव दिया। ऐज ने आकर अपनी पत्नी को बचाया।नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Monday Night Rhea! #WWERaw #WWE8232Monday Night Rhea! 👹#WWERaw #WWE https://t.co/qjKx7mXZVG- कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और उन्होंने पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था। द बीस्ट ने बॉबी को बुलाया और ऑल माइटी ने गार्ड्स के साथ एंट्री की। साथ ही स्टेज एरिया पर टेबल लगाकर ब्रॉक को वहां कॉन्ट्रैक्ट लेकर आने के लिए कहा। बॉबी ने बताया कि उनका पलड़ा हमेशा ही ब्रॉक पर भारी रहा है। द बीस्ट ने ऑल माइटी को डरपोक बोला और इसके बावजूद वो रिंग में नहीं आए। लैसनर खुद कॉन्ट्रैक्ट लेकर चले गए और पहले गार्ड्स की हालत खराब की। बॉबी ने उठाकर ब्रॉक को पटक दिया और फिर स्पीयर लगाया। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करके लैसनर पर फेंक दिया। Elimination Chamber 2023 से पहले ब्रॉक लैसनर का बुरा हाल हो गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #BrockLesnar #BobbyLashley11522Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #BrockLesnar #BobbyLashley https://t.co/Mth2PmXa4L- मीचीन vs पाइपर निवेनपिछले हफ्ते के स्टेयरडाउन के बाद WWE Raw में दोनों के बीच मैच हुआ। पाइपर ने यहां डॉमिनेट किया और जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। मीचीन ने टक्कर देने की कोशिश की। अंत में पाइपर ने मीचीन पर शानदार स्लैम लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की।नतीजा: पाइपर निवेन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@PiperNivenWWE picks up the win! #WWERaw #WWE168.@PiperNivenWWE picks up the win! #WWERaw #WWE https://t.co/VbEzicLxjnबैरन कॉर्बिन का इंटरव्यू होने वाला था लेकिन अचानक से सैमी ज़ेन रिंग में आए। सैगमेंट कैंसिल हो गया। - सैमी ज़ेन का सैगमेंटसैमी ज़ेन ने अचानक रिंग में एंट्री की और प्रोमो कट किया। उन्होंने कोडी रोड्स को बातचीत करने के लिए बुलाया। कोडी रोड्स ने एंट्री की और सैमी का Raw में स्वागत किया। सैमी ज़ेन ने पिछले हफ्ते कोडी रोड्स और पॉल हेमन के सैगमेंट की बात की। सैमी ने बताया कि पिछले हफ्ते रोड्स ने सैमी vs कोडी की बात कही थी। सैमी ने इस बारे में फिर से सुनाने की बात कही और कोडी रोड्स ने फिर यह कहा कि सैमी ज़ेन, रोमन रेंस को हरा देंगे और शायद WWE WrestleMania में उनके बीच मैच होगा। कोडी ने सैमी से पूछा कि क्यों सैमी को लगता है कि वो रोमन को हरा देंगे। सैमी ने बताया कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है क्योंकि वो रोमन और ब्लडलाइन के साथ काम कर चुके हैं। सैमी ने बताया कि रोमन किसी तरह से जीत हासिल करने का तरीका ढूंढ लेते हैं और वो असल में गॉड मोड में हैं। सैमी ने कहा कि कई दिग्गज रोमन को हरा नहीं पाए हैं और इसी कारण उन्हें भरोसा नहीं है। हालांकि, उन्हें लगता है कि वो ट्राइबल चीफ को हराकर WrestleMania को मेन इवेंट कर सकते हैं। कोडी ने कहा कि फैंस को पता है कि कौन जीतेगा। रोड्स ने बताया कि सैमी के कारण ब्लडलाइन में दरार आई है और इसी कारण अब रेंस की हार के चांस हैं। रोड्स ने बताया कि वो अपनी स्टोरी को खत्म करेंगे और सैमी को भी अपनी कहानी खत्म करनी चाहिए। उन्होंने पूरी तरह से सैमी को मोटिवेट करने की कोशिश की। रोड्स ने कहा कि वो ज़ेन को अगले हफ्ते Raw में नहीं बल्कि सीधा WrestleMania 39 में देखना चाहते हैं। रोमन रेंस को अब अपने दोनों ही दुश्मनों से धमकी मिल गई है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I intend to FINISH MY STORY, you need to finish YOURS!" - @CodyRhodes to @SamiZayn #WWERaw #WWW8817"I intend to FINISH MY STORY, you need to finish YOURS!" - @CodyRhodes to @SamiZayn 🔥#WWERaw #WWW https://t.co/wdIfuGWf8pबैकस्टेज कार्मेला की मुलाकात निकी क्रॉस से हुई और फिर ओस्का वहां आईं। कार्मेला दोनों से डरकर चली गईं और फिर कैंडिस लेरे ने क्रॉस से उन्हें फॉलो करने के कारण के बारे में पूछा। क्रॉस हंसते हुए चली गईं। बैरन कॉर्बिन का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि JBL का समय बीत गया है। बाद में उन्होंने कहा कि रोमन रेंस आसानी से सैमी को हरा देंगे। बैरन ने यह भी बताया कि वो रोमन रेंस को हराने वाले आखिरी सुपरस्टार थे। उन्होंने रोड्स की बेइज्जती की। कॉर्बिन को पता नहीं था कि अमेरिकन नाईटमेयर उनके पीछे हैं। बाद में उन्होंने डस्टी रोड्स की बेइज्जती की और कोडी रोड्स इस चीज़ को सहन नहीं कर पाए। उन्होंने बैरन पर हमला किया और उन्हें मैच के लिए रिंग में लेकर आए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I think Cody Rhodes is a joke, his brother is a joke. His dad is a joke!"Be careful who you run your mouth about, Corbin. 🙄#WWERaw #WWE3910"I think Cody Rhodes is a joke, his brother is a joke. His dad is a joke!"Be careful who you run your mouth about, Corbin. 🙄#WWERaw #WWE https://t.co/hRsFmte0IU- कोडी रोड्स vs बैरन कॉर्बिनमैच शुरू होते ही कॉर्बिन ने रोड्स पर हमला किया। कोडी ने वापसी की और फिर रिंगसाइड पर लगातार डॉमिनेशन दिखाया। वो रिंग में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को लेकर आए और दबदबा जारी रखा। उन्होंने अंत में अपना फिनिशर कोडी कटर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes makes quick work of Corbin.#WWERaw #WWE123.@CodyRhodes makes quick work of Corbin.#WWERaw #WWE https://t.co/bLEKbISSATबैकस्टेज नटालिया और लिव मॉर्गन के बीच बहस देखने को मिली। राकेल रॉड्रिगेज़ ने उन्हें शांत रहने और टैग टीम मैच पर ध्यान देने के लिए कहा। - टीम Raw (कार्मेला, ओस्का और निकी क्रॉस) vs टीम SmackDown (लिव मॉर्गन, नटालिया और राकेल रॉड्रिगेज़)यह मैच ठीक रहा और सभी स्टार्स ने मिलकर इसे खास बनाने की कोशिश की। मैच में रोचक स्पॉट्स देने पर ध्यान दिया गया। मैच में एक समय आया, जब Raw सुपरस्टार्स का डॉमिनेशन दिखने को मिल रहा था। ओस्का ने यहां अपनी पार्टनर्स कार्मेला और निकी क्रॉस पर हमला कर दिया। साथ ही लिव मॉर्गन को सबमिशन में फंसाया। इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: टीम Raw की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Warm-up for #WWEChamber for @WWEAsuka. 🤷‍♂️#WWERaw #WWE5820Warm-up for #WWEChamber for @WWEAsuka. 🤷‍♂️#WWERaw #WWE https://t.co/3MbrCqua8qबैकस्टेज अल्फा अकादमी की बातचीत हो रही थी। गेबल ने यहां खाने को मानसूर पर फेंक दिया था और मैक्सिमम मेल मॉडल्स के सदस्य नज़र आए। मैक्सिन डूप्री ने कहा कि वो ओटिस को मॉडल के तौर पर काम करने का मौका देना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड भी दिया। ब्रॉन्सन रीड ने आकर अल्फा अकादमी को देखा और फिर रिंग में अपने मैच के लिए बढ़े। - ब्रॉन्सन रीड vs मुस्तफा अलीब्रॉन्सन रीड को इस मैच में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने अपना दबदबा बनाया। उन्होंने रिंगसाइड पर अली को टाइमकीपर्स एरिया में उठाकर फेंक दिया था और फिर उन्हें घसीटकर रिंग में लेकर आए। साथ ही टॉप रोप से स्प्लैश देकर पिनफॉल द्वारा बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड को जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TSUUUNAMIII!! @BRONSONISHERE picks up the W.#WWERaw #WWE179TSUUUNAMIII!! 🌊@BRONSONISHERE picks up the W.#WWERaw #WWE https://t.co/P6tRcmnwuIबैकस्टेज ऐज और बेथ फीनिक्स का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने जजमेंट डे के साथ इस कहानी को खत्म करने की बात कही। - मिज़ टीवी सैगमेंटद मिज़ ने प्रोमो कट किया और सैथ रॉलिंस को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया। सैथ आए और फैंस ने उनका सॉन्ग गाया। मिज़ ने सवाल किया कि सैथ का ध्यान लोगन पॉल और Elimination Chamber के बीच डिवाइड हो गया है। फैंस ने फिर सॉन्ग गाना शुरू किया और मिज़ ने फैंस की बेइज्जती की। मिज़ ने कहा कि सैथ को लोगन पॉल ने एलिमिनेट किया था। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि सैथ सोशल मीडिया और पॉडकास्ट पर लोगन की बात करते हैं लेकिन WWE में वो पॉल का जिक्र नहीं करते हैं। सैथ ने बताया कि उन्हें WrestleMania 39 की परवाह है और शो को मेन इवेंट करना उनका सपना है। उन्होंने लोगन पॉल की बेइज्जती की और फिर उन्हें मतलबी बताया। सैथ ने कहा कि वो लोगन का नाम रिंग में नहीं लेते, क्योंकि वो रिंग में रहना डिजर्व नहीं करते। मिज़ ने कहा कि सैथ को शायद जलन हो रही है। रॉलिंस ने मिज़ को मूर्ख कहा और मिज़ गुस्से में आ गए। मिज़ ने कहा कि सैथ ने कभी WrestleMania को मेन इवेंट नहीं किया और सैथ को गुस्सा आ गया। उन्होंने मिज़ पर हमला किया और स्टॉम्प लगाने गए। ऑस्टिन थ्योरी ने आकर उन्हें रिंग के बाहर खींचा। उन्होंने थ्योरी पर स्टॉम्प लगाने की तैयारी की लेकिन मिज़ बीच में आए। सैथ ने मिज़ पर स्टॉम्प लगाया और फिर ऑस्टिन थ्योरी ने आकर सैथ को ATL देकर धराशाई किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will @_Theory1 still be the U.S. Champion after #WWEChamber? #WWERaw #WWE176Will @_Theory1 still be the U.S. Champion after #WWEChamber? #WWERaw #WWE https://t.co/UTbZMZI5hmबैकस्टेज इलायस की मुलाकात रिक बूग्स से हुई। इलायस ने कहा कि अगर मिज़ के खिलाफ रिक ने प्रभावित कर दिया, तो शायद वो कोलैबरेशन करेंगे। - द मिज़ vs रिक बूग्सद मिज़ ने माइक लेकर बताया कि रिक के साथ उनका मैच नहीं होगा। हालांकि, बाद में मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ और बूग्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उन्होंने मिज़ को उठाया और स्लैम देकर पिनफॉल द्वारा आसान जीत हासिल की।नतीजा: रिक बूग्स की जीत हुईRingside News@ringsidenews_Do you miss Rick Boogs' guitar?#WWERAW353Do you miss Rick Boogs' guitar?#WWERAW https://t.co/wc85yQ6aqWबैकस्टेज चेल्सी ग्रीन ने एडम पीयर्स से Raw और SmackDown में हुई बेइज्जती को लेकर निराशा जताई। साथ ही कहा कि जबतक एडम पीयर्स, उन्हें मेन इवेंट में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में नहीं डालते हैं, तो वहां से नहीं जाएंगी। पीयर्स खुद वहां से चले गए। जजमेंट डे का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ऐज और बेथ फीनिक्स को हराने का दावा किया। साथ ही प्रीस्ट ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और रिया रिप्ली ने Raw विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। - बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच vs बेली (ट्रिपल थ्रेट मैच)यह मैच धमाकेदार रहा और इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मुकाबला कहा जा सकता है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का मैच था और सभी ने तगड़े मूव का लगातार इस्तेमाल किया। रिंगसाइड पर डैमेज कंट्रोल फैक्शन और Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाली स्टार्स के बीच ब्रॉल हुआ। बैकी लिंच ने मैच के अंत में बेली पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और फिर बियांका ब्लेयर ने बैकी को बेली पर KOD दिया। ब्लेयर ने बेली को पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। अब शर्त के अनुसार बैकी लिंच या बेली को विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलेगा।नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @BiancaBelairWWEBecky Lynch & Bayley will NOT be in the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE4614Your Winner: @BiancaBelairWWEBecky Lynch & Bayley will NOT be in the Elimination Chamber! #WWERaw #WWE https://t.co/jJaJXdYRBdइस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।