WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns को मिली दुश्मन से धमकी, Brock Lesnar को जायंट ने भागने पर किया मजबूर

WWE Raw में कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिली
WWE Raw में कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिली

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस शो में कई जबरदस्त मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स भी बढ़िया रहे। शो की शुरुआत में रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए बड़े मैच का ऐलान हो गया। बीच में धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली। मेन इवेंट सबसे रोचक साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE Raw में ऐज का सैगमेंट

ऐज ने प्रोमो कट करते हुए फैंस को बताया कि वो अहम चीज़ के लिए यहां आए हैं। उन्होंने फिन बैलर को बुलाया। बैलर ने जजमेंट डे के साथ स्टेज एरिया पर एंट्री की। ऐज ने कहा कि बैलर ने जजमेंट डे को सफल बनाया है और उनके कारण फैक्शन को फायदा हुआ है। बाद में ऐज ने बताया कि वो लंबे समय से लगातार जजमेंट डे से लड़ रहे हैं और अब वो चीज़ें खत्म करना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने फिन बैलर द्वारा WrestleMania में लड़ने के चैलेंज को स्वीकारा। उन्होंने इसी के साथ मैच में Hell in a Cell शर्त जोड़ने की भी बात कही। फिन बैलर ने डीमन कैरेक्टर को लाने के संकेत दिए। जजमेंट डे ने रिंग में एंट्री की और ऐज पर हमला किया। जॉनी गार्गानो, डेक्सटर लूमिस और कैंडिस लेरे ने आकर ऐज का साथ दिया और जजमेंट डे पर हमला किया। यहां से टैग टीम मैच की शुरुआत हुई।

EDGE.BALOR.HELL IN A CELL! 🔥#WWERAW #WWE https://t.co/v92LZpx5CU

- जजमेंट डे vs जॉनी गार्गानो और डेक्सटर लूमिस

यह मैच काफी मजेदार रहा। डेक्सटर लूमिस और डेमियन प्रीस्ट का कंफ्रंटेशन रोचक रहा। इसके अलावा मैच में कई शानदार मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल हुआ। कैंडिस लेरे ने डॉमिनिक को चीटिंग करने से रोका और रिया ने बाद में कैंडिस पर अटैक किया। खैर, रिंग में एक्शन जारी रहा और डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक से टैग लेकर डेक्सटर पर किक लगाई। उन्होंने प्रीस्ट को जबरदस्त चोकस्लैम दिया और पिन करके जीत प्राप्त की।

नतीजा: जजमेंट डे ने मैच जीता

The Judgment Day with the W. ⚖️#WWERAW #WWE https://t.co/QiZYzs5XcN

थोड़े समय पहले का एक बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया। यहां मिज़ का इंटरव्यू लिया गया और चैड गेबल, ओटिस को ढूंढते हुए नज़र आए। मिज़ WrestleMania को लेकर बात कर रहे थे और इसी बीच डैमेज कंट्रोल के सदस्यों ने Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस पर बुरी तरह हमला किया।

- ओमोस और ब्रॉक लैसनर का फेसऑफ

MVP ने प्रोमो कट किया और ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की। इसी बीच द बीस्ट ने एंट्री की और ओमोस को कंफ्रंट किया। लैसनर और ओमोस ने हाथ मिलाया। दोनों के बीच लड़ाई हुई और यहां नाइजीरियन जायंट ने लैसनर को रिंग के बाहर कर दिया। ऑफिशियल्स और रेफरी ने आकर ब्रॉक को रोका। जायंट ने लैसनर जैसे दिग्गज को भागने पर मजबूर कर दिया।

LESNAR.OMOS.FACE-TO-FACE! #WWERAW #WWE https://t.co/WF7V74Lswm

- कोडी रोड्स vs एलए नाइट

यह मैच काफी जबरदस्त रहा और इसे आसानी से शो के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक माना जा सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिला। इस मैच में शानदार मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल हुआ। अंत में रोड्स ने नाइट पर कोडी कटर लगाया और फिर क्रॉस रोड्स मूव देकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हेमन चीज़ों को पर्सनल ले जा रहे हैं और खुद दूसरों को ऐसा करने से इंकार कर रहे हैं। रोड्स ने बताया कि वो रोमन रेंस को एकनॉलेज करते हैं और ट्राइबल चीफ को उन्हें एकनॉलेज करना होगा। उन्होंने नाईट 2 में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया। रोमन को रोड्स से धमकी मिल गई है।

नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुई

"I acknowledge you dammit BUT you need to ACKNOWLEDGE ME!" - @CodyRhodes#WWERAW #WWE https://t.co/1coTHrmKch

बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने लोगन पॉल को चेतावनी दी और मिज़ वहां आए। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते Impaulsive शो का खास एडिशन Raw में देखने को मिलेगा। बैरन कॉर्बिन ने आकर मिज़ के साथ WrestleMania को को-होस्ट करने की बात की। ए-लिस्टर ने इंकार किया और फिर कॉर्बिन ने सैथ को बॉक्सिंग से जुड़ी चीज़ें सिखाने का ऑफर दिया। सैथ ने मना किया और कॉर्बिन ने उनकी ही हालत खराब करने की बात कही। रॉलिंस और कॉर्बिन के बीच मैच कन्फर्म हुआ।

- ब्रॉन्सन रीड vs इलायस

मैच शुरू होते ही ब्रॉन्सन रीड ने अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले में पूरी तरह से इलायस पर दबदबा बनाया और तगड़े मूव्स इस्तेमाल किए। अंत में उन्होंने इलायस पर अपना फिनिशर सुनामी लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुई

TSUUUNAMIII!! 🌊@BRONSONISHERE's dominant run continues! #WWERAW #WWE https://t.co/EDRvsDn4ZN

बैकस्टेज चैड गेबल ने कैथी कैली से ओटिस को लेकर सवाल किया। बैकी लिंच और लीटा ने गुस्से में एंट्री की। वो दोनों गेबल और इंटरव्यूअर को इग्नोर करके मेडिकल रूम में ट्रिश स्ट्रेटस को देखने गईं।

केविन ओवेंस का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। उन्होंने कोडी रोड्स को उनके मैच से दूर रहने और WrestleMania 39 में होने वाले मैच के लिए तैयारी करने के लिए कहा। ओवेंस ने बताया कि वो खुद को संभाल लेंगे।

"I don't need your help. I don't want your help. I wanna fight those guys on my own!"@FightOwensFight asks @CodyRhodes to not come out to his aid when he faces @WWESoloSikoa.#WWERAW #WWE https://t.co/TPlh5ndDSR

थोड़े समय पहले का एक सैगमेंट दिखाया गया, जहां स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने ऑस्टिन थ्योरी का मजाक बनाने की कोशिश की। थ्योरी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और फिर एंजेलो डॉकिंस के खिलाफ उनका मैच कंफर्म हुआ।

- ऑस्टिन थ्योरी vs एंजेलो डॉकिंस

ऑस्टिन थ्योरी ने मैच में टॉप हील की तरह काम किया। एंजेलो ने भी उम्मीद के मुताबित तगड़े मूव्स द्वारा मैच को खास बनाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने अंत में डॉकिंस के मूव को काउंटर करके जबरदस्त पंच लगाया और फिर ATL देकर पिन किया। इसी के साथ उन्हें बड़ी जीत मिली। मैच के बाद थ्योरी ने जॉन सीना के सबमिशन STF का उपयोग एंजेलो डॉकिंस पर किया। मोंटेज़ फोर्ड ने आकर अपने साथी को बचाया और थ्योरी ने सीना के डायलॉग 'You Can't See Me' की नकल उतारी।

नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी की जीत हुई

.@_Theory1 takes a page out of @JohnCena's playbook! 📖#WWERAW #WWE https://t.co/Rqn77WkIqd

पॉल हेमन ने बैकस्टेज कोडी रोड्स को लेकर बात की और चीज़ों को पर्सनल ले जाने के बारे में भी अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते रोमन रेंस Raw में नज़र आएंगे।

- रे मिस्टीरियो का सैगमेंट

रे मिस्टीरियो ने फैंस को धन्यवाद कहा कि पिछले साल तक वो WWE में अपने 20 साल के करियर को सेलिब्रेट कर रहे थे। उन्होंने अपने सफर के बारे में बात की और फैंस से उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिला। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की और अपने पिता को बधाई दी। साथ ही बताया कि रे ने फैंस को अपने बच्चों से आगे रखा। डॉमिनिक ने बताया कि हमेशा से रे ने उन्हें पिता के रूप में निराश किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रे को WrestleMania में लड़ने के लिए चैलेंज किया। मिस्टीरियो ने अपने बेटे से लड़ने से इंकार कर दिया और जाने लगे। डॉमिनिक ने उन्हें भड़काने की कोशिश की लेकिन दिग्गज चले गए।

"I will not face my own son!" - @reymysterio#WWERAW #WWE https://t.co/FYWOPi6pqR

बैकस्टेज बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस ने डैमेज कंट्रोल की हालत खराब करने का दावा किया।

- सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन

मैच से पहले ही कॉर्बिन ने रॉलिंस पर हमला कर दिया था और दोनों के बीच बाद में अच्छा मुकाबला देखने को मिला। सैथ की कमेंट्री पर बैठे मिज़ से बहस हुई। उन्होंने कॉर्बिन को बाद में मिज़ पर धक्का दे दिया। घायल मिज़ रिंग में आ गए और सैथ ने उनका सहारा लेकर कॉर्बिन पर स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुई

बैकस्टेज चैड गेबल की मुलाकात ओटिस के साथ हुई, जो मैक्सिमम मेल मॉडल्स के साथ फोटोशूट कर रहे थे। गेबल ने ओटिस को उनके साथ चलने के लिए कहा, लेकिन ओटिस ने MMM के साथ जाने का निर्णय लिया।

- बियांका ब्लेयर vs चेल्सी ग्रीन

यह मैच साधारण रहा और बियांका ब्लेयर ने यहां प्रभावित किया। कार्मेला ने इंटरफेयर करते हुए ब्लेयर पर हमला किया। इससे भी ग्रीन को फायदा नहीं मिला। अंतिम समय में बियांका ने कार्मेला को इंटरफेयर करने से रोका और ग्रीन को KOD देते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद कार्मेला और ग्रीन ने मिलकर ओस्का पर हमला करने की कोशिश की। ओस्का आईं और ब्लेयर को बचाया। दोनों ने मिलकर हील स्टार्स पर हमला किया। ओस्का ने चैंपियनशिप उठाई और ब्लेयर को इसे वापस करने से इंकार किया। उनका ब्लेयर के साथ अजीब स्टेयरडाउन हुआ और फिर ओस्का चैंपियनशिप छोड़कर चली गईं।

नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुई

- सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस (स्ट्रीट फाइट मैच)

यह मैच काफी धमाकेदार रहा और ब्रूटल भी साबित हुआ। दोनों ने स्टील चेयर्स का भी सही तरह से इस्तेमाल किया। एक समय आया, जब सोलो ने ओवेंस को कई सारी स्टील चेयर्स पर फेंक दिया था। दोनों लड़ते-लड़ते फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए। यहां द उसोज़ ने ओवेंस पर सुपरकिक लगाई और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को घसीटते हुए रिंग में लेकर आए। उसोज़ ने रिंग में भी केविन पर फिर हमला किया और सोलो ने समोअन स्पाइक लगाया। साथ ही पिन करके जीत प्राप्त की।

नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुई

इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment