WWE Raw रिजल्ट्स: चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, पूर्व चैंपियन ने अलग रूप दिखाते हुए मचाई तबाही

WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया
WWE Raw का एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। WWE ने इस एपिसोड के लिए पहले ही कई तगड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया था। इस कारण फैंस की उम्मीदें शो को लेकर बढ़ गई थी। ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का एक अलग ही रूप देखने को मिला। इसके अलावा मेन इवेंट मैच तगड़ा साबित हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

Ad

- WWE Raw में सैथ रॉलिंस का प्रोमो सैगमेंट

सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते को लेकर बात की और बताया कि आखिर वो चैंपियन बने रहने में सफल रहे। सैथ ने कहा कि अब उनका सामना अपने पुराने दुश्मन और दोस्त फिन बैलर से होने वाला है। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की। उन्होंने बताया कि जब तक उन्हें अपना यूएस टाइटल वापस नहीं मिलेगा, तब तक वो सभी की बुरी हालत करेंगे। सैथ ने यहां दावा किया कि लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का गुस्सा निकाला। मुस्तफा अली ने एंट्री की और वो अपने साथ रेफरी लेकर आए। अली ने आकर लैश्ले पर हमला किया। इस बीच बॉबी का पलड़ा भारी रहा और फिर उनके बीच मैच तय हुआ। सैथ इसी बीच बैकस्टेज चले गए।

Ad

- मुस्तफा अली vs बॉबी लैश्ले

मैच शुरू होते ही अली ने लैश्ले पर हमला किया लेकिन बाद में बॉबी लैश्ले ने अपनी ताकत का उपयोग करके डॉमिनेट किया। मुस्तफा खड़े होने में भी काफी संघर्ष कर रहे थे और कई बार रेफरी ने उन्हें मैच रोकने की सलाह दी। बाद में अली ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन लैश्ले ने उनपर स्पीयर लगा दिया। साथ ही हर्ट लॉक में फंसाकर जीत दर्ज की।

नतीजा: बॉबी लैश्ले ने मैच जीता

Ad

बैकस्टेज OC का इंटरव्यू लिया गया। एजे स्टाइल्स ने फिन बैलर को Survivor Series में मैच के लिए चैलेंज किया। साथ ही मिया यिम ने Raw में जीत दर्ज करने का दावा किया।

- मिया यिम vs टमीना

मैच के दौरान रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंगसाइड पर मौजूद थे। टमीना ने इस मैच में थोड़े समय तक दबदबा बनाया लेकिन यिम ने बाद में लगातार अच्छा काम किया। बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल के सदस्य यह मैच देख रहे थे। मिया ने यहां पर अपना फिनिशर लगाकर टमीना को पिनफॉल द्वारा हराया। यिम ने रिया को रिंग के अंदर बुलाया लेकिन वो नहीं आईं। 707 दिनों बाद WWE में यिम ने कोई मैच लड़ा। 7 दिसंबर 2020 को उन्होंने Raw में आखिरी मैच लड़ा था।

नतीजा: मिया यिम की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज मैट रिडल का इंटरव्यू लिया जा रहा था। अल्फा अकादमी ने एंट्री की और रिडल की बुरी हालत करने का दावा किया।

डैमेज कंट्रोल की बैकस्टेज मुलाकात मिया यिम से हुई। इसी बीच उन्होंने यिम को WarGames के लिए अपनी टीम में शामिल करने का ऑफर दिया। मिया ने इससे इंकार किया और फिर इयो स्काई उनपर गुस्सा हो गईं। हालांकि, OC ने एंट्री की और फिर सेलिब्रेशन किया।

- मैट रिडल vs चैड गेबल

मैट रिडल और चैड गेबल ने शुरुआत में जबरदस्त टेक्निकल स्किल्स का प्रदर्शन किया। गेबल ने मैच के दौरान एंकल लॉक से लगभग मैच को खत्म ही कर दिया था लेकिन रिडल ने हार नहीं मानी। मैट ने मूव को जबरदस्त तरीके से रिवर्स किया। रिडल RKO लगाने के लिए तैयार थे लेकिन ओटिस ने इंटरफेयर किया। चैड ने इस चीज़ का फायदा उठाया और फिर ओटिस ने उनकी मदद की। उन्होंने बैकस्लाइड द्वारा जीत हासिल की।

नतीजा: चैड गेबल की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज JBL और बैरन कॉर्बिन पोकर खेलते हुए नज़र आए। अकीरा टोजावा वहां आए और गेम खेलने की इच्छा जताई।

- मिज़ टीवी सैगमेंट

द मिज़ ने बताया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। फैंस उनकी परवाह नहीं करते थे और इसी कारण उन्होंने डेक्सटर लूमिस को उनपर हमला करने के लिए कहा। जॉनी गार्गानो आए और उनकी मिज़ के साथ काफी समय तक बहस देखने को मिली। बाद में जॉनी ने बताया कि लूमिस और मिज़ के बीच मैच होगा। अगर डेक्सटर जीत गए, तो मिज़ उन्हें बचा हुआ पैसा देंगे और उन्हें WWE कॉन्ट्रैक्ट भी मिल जाएगा। गुस्से में आकर मिज़ ने चुनौती को स्वीकार किया। लूमिस कैमरामैन बनकर पहले ही रिंग में मौजूद थे और यह चीज़ देखकर पूर्व WWE चैंपियन भाग गए।

Ad

पहले का एक वीडियो दिखाया गया जहां से डॉमिनिक मिस्टीरियो और शेल्टन बेंजामिन के बीच मैच तय हो गया।

- डॉमिनिक मिस्टीरियो vs शेल्टन बेंजामिन

शेल्टन बेंजामिन ने मैच में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और लगातार अपनी स्किल्स दिखाई। बीच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मोमेंटम हासिल करने की कोशिश की। जजमेंट डे की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। अंत में डॉमिनिक ने फ्रॉग स्प्लैश लगाकर दिग्गज को पिन किया और जीत हासिल की।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज ऑस्टिन थ्योरी ने अपने असफल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि रोमन रेंस के पास हमेशा ब्लडलाइन रहता है और इसी कारण उन्होंने दूसरा मौका ढूंढा। थ्योरी ने अपनी हार का कारण लैश्ले को बताया और डॉल्फ ज़िगलर आए। यहां से उनके बीच मैच तय हुआ।

- इयो स्काई vs डैना ब्रुक

मैच की शुरुआत में ही ब्रुक ने स्काई को पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। स्काई ने थोड़ा संघर्ष करने के बाद रिटर्न किया और लगातार तगड़े मूव्स लगाए। इयो ने अंत में टॉप रोप से अपना फिनिशर ओवर द टॉप मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद मिया यिम ने आकर बताया कि वो WarGames में डैमेज कंट्रोल नहीं बल्कि बियांका ब्लेयर की टीम का साथ देंगी।

नतीजा: इयो स्काई की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज अकीरा टोजावा ने पोकर में बैरन कॉर्बिन को हरा दिया। कॉर्बिन काफी निराश नज़र आ रहे थे।

- ऑस्टिन थ्योरी vs डॉल्फ ज़िगलर

यह मैच बहुत ही तगड़ा साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स के पास एक-दूसरे को धराशाई करने के लिए जबरदस्त मूव्स मौजूद थे। ऑस्टिन थ्योरी के ATL को ज़िगलर ने सबमिशन में बदल दिया। लगा कि थ्योरी की हार हो जाएगी लेकिन उन्होंने वापसी की। थ्योरी ने ज़िगलर के फेमस मूव पर भी किकआउट किया। बाद में ऑस्टिन ने ज़िग-ज़ैग मूव पर भी किकआउट कर दिया। अंत में ऑस्टिन ने 2 बार अपना फिनिशर ATL लगाया और फिर पंच लगाए। थ्योरी गुस्से में नज़र आ रहे थे और उन्होंने ज़िगलर को स्टील स्टेप्स पर धक्का दिया। उन्होंने दिग्गज को अनाउंसर्स टेबल में दे मारा और रेफरी ने मैच को रोक दिया। थ्योरी ने उनपर स्टील चेयर फेंक दी और फिर ऑफिस चेयर भी उठाकर फेंक दी। ऑफिशियल्स को आकर उन्हें अलग करना पड़ा।

नतीजा: डॉल्फ ज़िगलर की DQ जीत हुई

Ad

बैकस्टेज रिया रिप्ली ने डैमेज कंट्रोल के पास आकर बताया कि वो WarGames में उनका साथ देंगी।

- बैरन कॉर्बिन vs अकीरा टोजावा

बैरन कॉर्बिन का पोकर में बड़ी हार के कारण खुद पर आत्मविश्वास नहीं था। इसी वजह से मैच में बहुत लंबे समय तक अकीरा ने डॉमिनेट किया। हालांकि, एक मूव में चीज़ें बदल गई। कॉर्बिन ने अकीरा के टॉप रोप मूव को काउंटर किया और उसे एंड ऑफ डेज में बदलकर पिन किया। साथ ही जीत दर्ज की।

नतीजा: बैरन कॉर्बिन की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज बियांका ब्लेयर से WarGames मैच के पहले एडवांटेज पाने के लिए होने वाले मैच को लेकर बात की। बाद में अल्फा अकादमी ने एंट्री की। चैड ने अपनी जीत के बारे में बात की और फिर सैथ वहां आए। एक मजेदार मोमेंट देखने को मिला।

- सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा और इसे आसानी से शो का सबसे रोचक मुकाबला माना जा सकता है। शुरुआत धीमी रही क्योंकि दोनों ने मोमेंटम बनाने की कोशिश की लेकिन बाद में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरफेयर किया लेकिन बैलर, सैथ को धराशाई नहीं कर पाए। जजमेंट डे के अन्य सदस्यों ने भी इंटरफेयर किया। OC और मिया यिम ने आकर हील स्टार्स पर हमला किया। कार्ल एंडरसन ने डॉमिनिक को रिंग के बाहर किया। फिन ने एंडरसन को रिंग के बाहर कर दिया। रिंगसाइड ब्रॉल जारी रहा और फिन बैलर जीत के करीब आ गए थे। एजे स्टाइल्स ने उन्हें टॉप रोप से नीचे फेंक दिया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। सैथ खड़े हुए और उन्होंने बैलर पर स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने आकर सैथ पर हमला किया। उन्होंने दिग्गज की बुरी हालत की और उनपर कुल 2 ATL लगाए। थ्योरी ने चैंपियनशिप उठाई और इससे सैथ पर अटैक कर दिया। ऑस्टिन का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।

नतीजा: सैथ रॉलिंस ने टाइटल रिटेन किया

Ad

इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications