Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा था। इस एपिसोड में कई रोचक मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। इसी कारण शो सभी के बीच चर्चा का विषय बन पाया। इस एपिसोड की शुरुआत में जबरदस्त यूएस टाइटल मैच देखने को मिला। ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच भी अच्छा रहा। जजमेंट डे (Judgement Day) को बड़ी जीत मिली वहीं मेन इवेंट में बेली (Bayley) ने मैच जीता। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।- WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स ने इस यूएस टाइटल मैच को देखने लायक बनाया और यह काफी लंबा चला। इस मैच के अंत में सैथ ने लैश्ले पर लो-ब्लो लगा दिया था और यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी थी। रॉलिंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन इसी बीच रिडल ने एंट्री की। उनकी वजह से सैथ का ध्यान भटक गया और फिर बॉबी ने स्पीयर लगाकर मैच जीता। मैट रिडल के कारण सैथ रॉलिंस का चैंपियन बनने का सपना टूटा।नतीजा: बॉबी लैश्ले ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The reign of The All Mighty continues!#WWERaw #WWE @fightbobby123The reign of The All Mighty continues!#WWERaw #WWE @fightbobby https://t.co/UCJ2sITh5zबैकस्टेज बेली, इयो स्काई और डकोटा काई एरीना में एंट्री करते हुए नजर आईं। - डैमेज कंट्रोल का सैगमेंटबेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने प्रोमो कट किया और उन्होंने यहां पर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बियांका ब्लेयर, ओस्का और एलेक्सा ब्लिस पर निशाना साधा और बताया कि उन्हें सामान बांधकर घर जाना चाहिए। इसी बीच ब्लेयर, ब्लिस और ओस्का ने एंट्री की और डैमेज कंट्रोल के साथ उनकी बहस देखने को मिली। बेली ने एलेक्सा और ओस्का को वहां से जाने के लिए कहा। ब्लिस ने उनकी बेइज्जती की और फिर उन्होंने डैमेज कंट्रोल की लीडर को मैच के लिए चुनौती दी। बाद में हील स्टार्स ने जाने का निर्णय लिया और इसी बीच एलेक्सा ने बेली पर अटैक कर दिया। उन्हें बाद में अलग किया गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We are in CONTROL now!" #WWERaw #WWE184"We are in CONTROL now!" #WWERaw #WWE https://t.co/8CF5DlKFukऑस्टिन थ्योरी बैकस्टेज अपने मैच के लिए तैयार होते हुए नजर आए। - ऑस्टिन थ्योरी vs केविन ओवेंसमैच से पहले ही ऑस्टिन ने केविन पर हमला कर दिया और जैसे ही मैच शुरू हुआ, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपना दबदबा बनाया। खैर, मैच जारी रहा और दोनों स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। मैच में जॉनी गार्गानो की इंटरफेरेंस हुई और उनके हाथ में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट था। यह देखकर थ्योरी का ध्यान भटक गया और फिर केविन ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने पॉपअप पावरबॉम्ब लगाकर जीत दर्ज की। गार्गानो ने रिंग में एंट्री की और फिर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी पर पटक दिया। पूर्व यूएस चैंपियन दर्द में नजर आ रहे थे।नतीजा: केविन ओवेंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FightOwensFight beats Theory, thanks to the distraction from Johnny Gargano!#WWERaw #WWE123.@FightOwensFight beats Theory, thanks to the distraction from Johnny Gargano!#WWERaw #WWE https://t.co/w5lM7K0aVHबैकस्टेज मैट रिडल का इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने बताया कि जबतक उन्हें सैथ के खिलाफ मैच नहीं मिलेगा, वो उनकी हालत खराब करते रहेंगे। इसी बीच उन्होंने रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाने के लिए मिल रहे मौके की भी तारीफ की। - ब्रॉलिंग ब्रुट्स vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्सरिज हॉलैंड और बुच ने प्रोमो कट किया और इसी बीच स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की। उनके बीच बहस हुई और बाद में मैच तय हो गया। ब्रॉलिंग ब्रुट्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का टैग टीम मुकाबला काफी अच्छा रहा और उन्होंने प्रभावित किया। अंत में रिज हॉलैंड और बुच ने मिलकर एंजलो डॉकिंस की बुरी हालत की और जीत दर्ज की।नतीजा: ब्रॉलिंग ब्रुट्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Are we looking at the next Undisputed #WWE Tag Team Champions? #WWERaw186Are we looking at the next Undisputed #WWE Tag Team Champions? 👀#WWERaw https://t.co/TGUtS7ux2Xबैकस्टेज रे मिस्टीरियो का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने यहां ऐज की चोट को लेकर बात की। साथ ही अपने बेटे के बर्ताव पर निराशा जताई। मैट रिडल वहां आए और रे को मोटिवेट किया। अल्फा अकेडमी ने बैकस्टेज बताया कि जॉनी गार्गानो ने उनके दोस्त ऑस्टिन थ्योरी की बुरी हालत की और यह गलत चीज़ है। केविन ओवेंस यहां आए और बाद में दोनों टीमों के बीच अगले हफ्ते एक टैग टीम मैच तय हो गया। - जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर) vs रे मिस्टीरियो और रिडलजजमेंट डे ने प्रोमो कट किया और बताया कि यह डॉमिनिक मिस्टीरियो का असली परिवार है। बाद में रे मिस्टीरियो और मैट रिडल ने एंट्री की। टैग टीम मैच शुरू हुआ और यहां पर हील स्टार्स ने अपना दबदबा बनाया। रे और रिडल ने मिलकर शानदार तालमेल दिखाया। मैच के बीच सैथ ने आकर रिडल पर अटैक करने की कोशिश की। हालांकि, रे मिस्टीरियो ने उन्हें बचाया और फिर डॉमिनिक ने अपने पिता को उनपर स्टील चेयर से अटैक करने के लिए कहा। रे बिना कुछ बोले रिंग में चले गए और यहां पर फिन बैलर ने अपना फिनिशर कू डी ग्रा लगाकर मैच जीता।नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERaw #WWE72💔#WWERaw #WWE https://t.co/188Z9yCtyfबैकस्टेज सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच ब्रॉल देखने को मिला और ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। इसी दौरान सैथ ने रिडल से लड़ने की इच्छा जताई और पूर्व UFC स्टार ने फाइट पिट मैच का प्रस्ताव रखा। रॉलिंस ने चुनौती को स्वीकारा। - द मिज़ का सैगमेंटमिज़ ने प्रोमो कट किया और वो डेक्सटर लूमिस के उनके घर में आने को लेकर थोड़े निराश थे। वो साफ तौर पर गुस्से में नजर आ रहे थे और उन्होंने लूमिस को बुलाया। डेक्सटर ने तलवार से रिंग को नीचे से काटा और इसपर मिज़ का ध्यान नहीं गया। लूमिस रिंग के बीच से बाहर आए और उन्होंने मिज़ को रिंग के अंदर खींचने की कोशिश की और टॉमैसो चैम्पा ने उन्हें बचाया। वो चैम्पा को खींचने लगे लेकिन उन्होंने मिस्ट्री स्टार पर अटैक किया। मिज़ और चैम्पा डरकर भाग गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE DEXTERTAKER!! #WWERAW #WWE3911THE DEXTERTAKER!! 💀#WWERAW #WWE https://t.co/xkgaHaPi4uजजमेंट डे ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो सेलिब्रेशन करेंगे और बाद में फिन बैलर को एजे स्टाइल्स दिखाई दिए। स्टाइल्स खुश नहीं थे कि बैलर, जजमेंट डे में शामिल हो गए। बैलर ने बताया कि उन्होंने एजे स्टाइल्स को कभी धोखा नहीं दिया और वो ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि दोनों दोस्त हैं। स्टाइल्स निराश थे और उनके बीच दुश्मनी के संकेत मिले। - एलेक्सा ब्लिस vs बेलीदोनों टॉप विमेंस सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। मैच में बेली का पलड़ा ज्यादातर समय भारी रहा वहीं ब्लिस ने समय-समय पर फैंस का दिल जीता। रिंग के बाहर डैमेज कंट्रोल की बियांका ब्लेयर और ओस्का के साथ फाइट हुई। खैर, रिंग में एक्शन जारी रहा और इयो स्काई ने इंटरफेयर किया। इसी के बाद बेली ने एलेक्सा पर रोज प्लांट फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद डैमेज कंट्रोल के सदस्यों ने एलेक्सा और ओस्का पर हमला किया। बियांका ने आकर उन्हें टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुईं। बेली ने Raw विमेंस चैंपियन पर भी अपना फिनिशर लगाया और उन्हें Extreme Rules में विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया।नतीजा: बेली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pick your side #WWERAW #WWE103Pick your side ⬇️#WWERAW #WWE https://t.co/gmMDDQdw3Iइस तरह से Raw के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।