WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाइयों ने मचाई तबाही, दिग्गज को चैंपियनशिप मैच में चीटिंग के जरिए मिली चौंकाने वाली हार

WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक था
WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक था

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का साल का पहला एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। उन्होंने इस शो में कई बेहतरीन मुकाबले बुक किए और सैगमेंट्स ने भी बवाल मचाया। Raw की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ हुई। कुछ चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। मेन इवेंट मैच सबसे शानदार रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

Ad

- द ब्लडलाइन का सैगमेंट

द ब्लडलाइन ने शो शुरू होने से पहले एंट्री की और तबाही मचा दी। उन्होंने कमेंट्री टेबल को तोड़ दिया और बताया कि वो Raw को टेकओवर करने वाले हैं। केविन ओवेंस ने एंट्री की और सैमी ज़ेन ने बताया कि यह सब ओवेंस के कारण ही हो रहा है। बाद में केविन ने रिंग में आकर लड़ने की इच्छा जताई। हालांकि, एडम पीयर्स ने आकर उन्हें रोका और ब्लडलाइन को बिल्डिंग से बाहर करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स को भेजा। सोलो सिकोआ ने अकेले ही गार्ड्स को धराशाई कर दिया। इसी कारण केविन ओवेंस लड़ने गए लेकिन ब्लडलाइन ने उनपर जबरदस्त हमला किया। WWE रोस्टर के कुछ सुपरस्टार्स आए ब्लडलाइन पर अटैक करके उन्हें भगाया। एडम ने ऐलान किया कि अब ब्लडलाइन Raw में आ ही गए हैं और तो उनके कुछ मैच भी होंगे। रोमन रेंस के साथियों ने सही मायने में तबाही मचा दी थी।

Ad

बैकस्टेज बियांका ब्लेयर का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने एलेक्सा ब्लिस को हराकर अपने टाइटल रन को जारी रखने का दावा किया।

एडम पीयर्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में ऐलान किया कि इलायस और सोलो सिकोआ का म्यूजिक सिटी स्ट्रीट फाइट मैच होगा। साथ ही सैमी ज़ेन और द उसोज़ टीम बनाकर केविन ओवेंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ टैग टीम मैच में लड़ेंगे।

Ad

- बियांका ब्लेयर vs एलेक्सा ब्लिस (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

मैच की शुरुआत में बियांका ब्लेयर ने डॉमिनेट किया और बाद में ब्लिस ने भी दबदबा बनाया। यह मैच काफी लंबा चला और लगातार तगड़ा एक्शन देखने को मिला। रिंगसाइड पर ब्लिस को कुछ लोग 'Uncle Howdy' का मास्क पहने हुए नज़र आए। साथ ही बड़ी स्क्रीन पर ब्रे वायट का लोगो दिखाई दे रहा था। इससे ब्लिस अजीब तरह का बर्ताव कर रही थीं। अचानक वो काफी गुस्सा हो गईं और उन्होंने रेफरी समेत बियांका ब्लेयर पर हमला कर दिया। अंत में उन्होंने ब्लेयर को स्टील स्टेप्स पर DDT दे दिया। बियांका ब्लेयर के मुंह से खून निकलने लग गया था वहीं ब्लिस की नाक से खून आ रहा था। मौजूदा चैंपियन को उनके पति मोंटेज़ फोर्ड अपने साथ ले गए।

नतीजा: DQ से बियांका ब्लेयर की जीत हुई

Ad
Ad

ऑस्टिन थ्योरी ने बैकस्टेज इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस को लेकर बात की और अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रिटेन करने का दावा किया।

- इलायस vs सोलो सिकोआ (म्यूजिक सिटी स्ट्रीट फाइट मैच)

यह मैच हार्ड हिटिंग रहा और दोनों ने जबरदस्त पंच और किक्स द्वारा अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। इलायस और सोलो ने गिटार, ड्रम्स किक्स समेत कई सारे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया। फैंस के बीच मौजूद म्यूजिक आर्टिस्ट हार्डी ने इलायस को गिटार दिया। हालांकि, सोलो ने इलायस पर पलटवार कर दिया। हार्डी ने रिंग में एंट्री की और सोलो पर गिटार से हमला किया। बाद में वो भाग गए। इलायस ने घुटने से सोलो पर अटैक किया और फिर टॉप रोप से गिटार द्वारा हमला करने का मन बनाया। सिकोआ ने समोअन स्पाइक मूव लगाया और फिर पिआनो टेबल पर इलायस को स्पिनिंग सोलो मूव देते हुए धराशाई किया। साथ ही पिन करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुई

Ad

- सैमी ज़ेन और द उसोज़ vs केविन ओवेंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स

यह मैच काफी अच्छा रहा और सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर शो की शुरुआत जबरदस्त ब्रॉल के साथ की। बाद में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिला और मोंटेज़ फोर्ड के टैग लेने के बाद बेबीफेस स्टार्स का लगातार दबदबा देखने को मिला। सोलो सिकोआ ने फैंस के बीच से एंट्री की। उन्होंने एंजेलो डॉकिंस और केविन ओवेंस पर अटैक किया। रेफरी का ध्यान इसपर नहीं था। मोंटेज़ फोर्ड, सैमी को रिंग में लेकर आए। जिमी उसो ने इंटरफेयर किया और मोंटेज़ ने उनपर पंच लगा दिया। इस दखल का फायदा सैमी ने उठाकर फोर्ड पर हैलुवा किक लगाई और पिन करके मैच जीता। ब्लडलाइन ने मैच के बाद केविन पर अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि, शेमस और ड्रू मैकइंटायर ने आकर केविन को ब्लडलाइन के हमले से बचाया।

नतीजा: सैमी ज़ेन और द उसोज़ की जीत हुई

Ad

- डेक्सटर लूमिस vs चैड गेबल

यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं रहा। लूमिस ने अपने डरावने अंदाज से चैड गेबल और ओटिस दोनों को चौंकाया। खैर, अंत में ओटिस ने इंटरफेयर करने की कोशिश की लेकिन रिंगपोस्ट में टकराने के बाद वो धराशाई हो गए। इसी कारण गेबल का ध्यान भटक गया और लूमिस ने रोलअप की मदद से जीत हासिल कर ली।

नतीजा: डेक्सटर लूमिस की जीत हुई

Ad

- डैमेज कंट्रोल का सैगमेंट

बेली ने नैशविल के फैंस की बेइज्जती की। बाद में उन्होंने डैमेज कंट्रोल फैक्शन की तारीफ की और बैकी लिंच को लेकर बात की। बेली ने बताया कि उन्होंने लिंच को अकेले दम पर हराया है। द मैन ने एंट्री की और उन्होंने कहा कि बेली असल में इयो स्काई और डकोटा काई का फायदा उठा रही हैं और आगे जाकर कोई ना कोई एक-दूसरे को धोखा देगा। बैकी ने कहा कि वो हार से निराश नहीं होती हैं बल्कि उन्हें सीखने को मिलता है। बाद में बेली ने बैकी लिंच को इयो और डकोटा के खिलाफ मैच लड़ने के लिए कहा। बैकी ने बताया कि उन्हें पार्टनर की जरूरत नहीं है और चुनौती को स्वीकार किया।

Ad

- डैमेज कंट्रोल vs बैकी लिंच

टैग टीम मैच में बैकी अकेली लड़ रही थीं। इसके बावजूद भी उन्होंने शानदार काम किया और विमेंस टैग टीम चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। बाद में बैकी लिंच काफी संघर्ष कर रही थीं और इसी कारण मिया यिम ने आकर उनका साथ दिया। वो बैकी की टैग टीम पार्टनर बनीं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, अंत में मिया यिम ने लगभग डकोटा काई को पिन कर ही दिया था लेकिन बेली ने अपनी दोस्त का पैर रोप्स पर रख दिया। पिन रुक गया और यह चीज़ बैकी लिंच ने देखी। उन्होंने गुस्से में आकर बेली पर अटैक किया। इयो स्काई और डकोटा काई ने रिंग में मिया की बुरी हालत की। इयो ने टॉप रोप से जबरदस्त मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया और जीत हासिल की।

नतीजा: डैमेज कंट्रोल की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू सैगमेंट में दावा किया कि वो ऑस्टिन थ्योरी को हराकर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनेंगे।

डॉमिनिक मिस्टीरियो का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने बताया कि जेल जाने के कारण उनके जीवन में बदलाव आया है। अब वो पहले से बेहतर हो गए हैं।

- ऑस्टिन थ्योरी vs सैथ रॉलिंस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस का यह मुकाबला काफी लंबा रहा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। मैच में अलग-अलग तरह के मूव्स और काउंटर्स देखने को मिले। ऑस्टिन का दिग्गज को कड़ी टक्कर देना रोचक चीज़ रही। सैथ के जबरदस्त सुपरप्लेक्स को थ्योरी ने बढ़िया तरह से काउंटर किया। फैंस ने दोनों स्टार्स के प्रदर्शन के लिए तालियां बजाई। सैथ के घुटने में दर्द हो रहा था और इसी कारण वो स्टॉम्प नहीं लगा पा रहे थे। ऑस्टिन रिंग के बाहर निकले और चैंपियनशिप लेकर बैकस्टेज जाने लगे। सैथ उन्हें लेकर रिंग में आए और सुपरकिक लगाई। साथ ही फ्रॉग स्प्लैश भी दिया और पिन किया। हालांकि, थ्योरी ने किकआउट कर दिया। थ्योरी ने सैथ को धक्का दिया और इसी कारण रेफरी चोटिल हो गए। सैथ ने पेडिग्री लगाया और पिन किया। हालांकि, नए रेफरी ने एंट्री की और ऑस्टिन ने किकआउट किया। बाद में नए रेफरी का ध्यान चोटिल रेफरी पर गया। इतनी देर में पूर्व NXT स्टार ने दिग्गज पर लो-ब्लो लगा दिया। ऑस्टिन ने सैथ के पैरों को निशाना बनाया और फिर ATL देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।

नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने चैंपियनशिप रिटेन की

Ad

इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications