बॉबी लैश्ले और लाना vs रुसेव औऱ लिव मॉर्गनलिव मॉर्गन और लाना ने मैच की शुरुआत की है। मॉर्गन अभी लाना के ऊपर भारी पड़ रही है। लाना ने भी वापसी का प्रयास किया और मॉर्गन को थप्पड़ मार दिया। इसी के साथ रुसेव को टैग दिया गया और बॉबी लैश्ले भी आ गए हैं। रुसेव ने लैश्ले को पहले सुपलेक्स और फिर बेली टू बेली दे दिया है। लाना ने रुसेव का ध्यान भटकाया और लैश्ले ने इसका फायदा उठाया। लैश्ले जिससे पहले रुसेव को पिन करते, लिव मॉर्गन ने बचा लिया। मॉर्गन ने पहले लाना और फिर लैश्ले को जबरदस्त मूव दिया। लाना ने रुसेव का पैर पकड़ लिया, जिसका फायदा लैश्ले ने उठाया और जबरदस्त स्पीयर दिया और इस मैच को अपने नाम किया। मॉर्गन ने 6 महीने बाद पहला मैच लड़ा, लेकिन उनको शिकस्त मिली।विजेता: लाना और बॉबी लैश्लेLIV JUST DID THIS.#RAW @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/ejyqaRDpU6— WWE (@WWE) January 21, 2020एरिक रोवन vs मैट हार्डीमैट हार्डी ने एरिक रोवन को टक्कर देने की पूरी कोशिश की, लेकिन एरिक रोवन के आगे उनकी एक नहीं चली। रिंग के बाहर एरिक रोवन ने अपने पिंजरे में हाथ डाला, फिर से उन्हें किसी ने काट लिया। इसके बाद रोवन ने पिंजरे को पटकना शुरू कर दिया। इसी वक्त पीछे से रोवन के ऊपर हार्डी ने अटैक किया, लेकिन रोवन ने उन्हें पटक दिया। इसके बाद रिंग में एऱिक रोवन ने अपना फिनिशिंग मूव हार्डी को दिया और जबरदस्त जीत दर्ज की। निश्चित ही मैट हार्डी की वापसी काफी निराशानजक रही।विजेता: एरिक रोवनद वाइकिंग रेडर्स vs सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)सबसे पहले सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी रिंग में आ गए हैं, उनके साथ AoP भी आए हैं। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स भी आ गए हैं। टैग टीम चैंपियन का साथ देने के लिए समोआ जो और केविन ओवेंस भी नजर आ रहे हैं। मुकाबले की शुरुआत में ही चारों सुपरस्टार्स के बीच झड़प हो गई। रिंग के बाहर AoP और ओवेंस-जो भी भिड़ गए। दूसरी तरफ रिंग में मर्फी और रॉलिंस ने अपना दबदना बना लिया है, वो जीतने के करीब आए, लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने किकआउट किया। अब वाइकिंग रेडर्स ने वापसी कर ली है और उन दोनों ने मर्फी को फिनिशिंग मूव लगाने का प्रयास किया, लेकिन सैथ रॉलिंस ने सेव किया अपनी टीम को। वाइकिंग रेडर्स ने अपना फिनिशिंग मूव दे दिया, लेकिन एक बार फिर सैथ रॉलिंस ने बचाया। रॉलिंस और मर्फी ने इवार को डबल पावरबॉम्ब दिया, लेकिन वो पिन करने के चूक गए। रेफरी के ध्यान नहीं होने का फायदा रॉलिंस ने उठाया और एरिक को स्टॉम्प दे दिया। रिंग के अंदर मर्फी ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ बडी मर्फी और सैथ रॉलिंस नए रॉ टैग टीम चैंपियन बन गए हैं।विजेता: सैथ रॉलिंस और बडी मर्फीWe have NEW #RAW #TagTeamChampions, and their names are @WWERollins & @WWE_Murphy! pic.twitter.com/009O2qWNAO— WWE (@WWE) January 21, 2020Off to a DOMINANT start...#RAW #TagTeamTitles @Erik_WWE @Ivar_WWE pic.twitter.com/s2UAgqURQ4— WWE Universe (@WWEUniverse) January 21, 2020बैकी लिंच vs कायरी सेनइस मुकाबले शुरू होने से पहले बैकी लिंच ने कहा कि पिछले साल रॉयल रंबल में असुका ने उन्हें हराया था। इस साल यह मैच वो ही जीतने वाली हैं। मैच की शुरुआत में ही कायरी सेन ने कंट्रोल करना शुरू कर दिया है और रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा असुका ने उठाया और बैकी के पैर पर अटैक कर दिया। बैकी लिंच ने भी वापसी कर दी है और अब वो कायरी के ऊपर अपने मूव्स लगा रही हैं। बैकी ने असुका के ऊपर भी अटैक कर दिया है। रिंग के अंदर बैकी लिंच ने कायरी सेन को आर्मबार दे दिया और कायरी सेन ने टैप आउट कर दिया है। मैच के बाद असुका ने आकर बैकी लिंच के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें असुका लॉक दे दिया।विजेता: बैकी लिंच.@BeckyLynchWWE battles @KairiSaneWWE on #RAW and #TheMan is absolutely READY for @WWEAsuka this Sunday at the #RoyalRumble! pic.twitter.com/Nmp8dWhxO8— WWE (@WWE) January 21, 2020If @KairiSaneWWE can win this one... what will that do to the PSYCHE of @BeckyLynchWWE heading into #RoyalRumble?! #RAW pic.twitter.com/W3RvgNtAP9— WWE (@WWE) January 21, 2020रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायरमैकइंटायर इस समय रैंडी ऑर्टन पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मैकइंटायर ने अपनी ताकत दिखाई और रैंडी को एंडरोप तक ले गए। रैंडी ने वापसी की और बैक टू बैक क्लोथस लाइन दी और फिर रिंग के बाहर बैरिकेड के ऊपर मैकइंटायर को मारा। मैकइंटायर ने वापसी करते हुए रैंडी को रिंग को बाहर क्लेमोर किक मारने की कोशिश की, लेकिन रैंडी वहां से हट गए और वो बेल रिंगर को लगा। मुकाबला एक बार फिर रिंग के अंदर पहुंचते हुए। रैंडी ऑर्टन ने डीडीटी दिया, लेकिन फिर वो RKO देने में नाकाम रहे। इसके बाद ड्रू ने पहले बेली टू बेली दिया और फिर शानदार सुपलेक्स दिया। इसके बाद जब वो क्लेमोर किक देने गए, रैंडी ने रिवर्स मूव लगाते हुए पावरस्लैम दे दिया। एजे स्टाइल्स और ओसी रिंग में आ गए हैं, तीनों ने मिलकर अटैक कर दिया है। रैंडी ऑर्टन ने आकर चेयर से हमला करते हुए तीनों को रिंग से बाहर फेंक दिया। अंत में रैंडी ऑर्टन को सभी को चौंकाते हुए जबरदस्त RKO दे दिया।मैच का नतीजा नहीं निकल पायाClearly, #TheOC did not want to watch this match any longer.#RAW @AJStylesOrg @LukeGallowsWWE @KarlAndersonWWE pic.twitter.com/ijla9tjbSt— WWE (@WWE) January 21, 2020You had to know the compliment was too good to be true, @DMcIntyreWWE...#RAW #RKO @RandyOrton pic.twitter.com/hjwVWOf7nw— WWE (@WWE) January 21, 2020Watch out for flying Claymores.#RAW @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/Ud8uJtVY00— WWE (@WWE) January 21, 2020ब्रॉक लैसनर का सैगमेंटWWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग में आ गए हैं। हेमन ने कहा कि लैसनर जो भी करते हैं, उसे WWE यूनिवर्स हल्के में लेना शुरू कर दिया है। हेमन ने दावा किया कि लैसनर 29 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीतेंगे। हेमन ने फिर कहा कि लॉकर रूम में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जो लैसनर का सामना कर सकता है। रिकोशे का म्यूजिक बज गया है और वो आ गए हैं। रिकोशे ने आकर हेमन के ऊपर निशाना साधा और कहा कि वो किसी से नहीं डरते हैं। हेमन ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा, लेकिन रिकोशे वहीं टिके रहे। रिकोशे रिंग के अंदर आ गए और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। लैसनर वहां से जाने लगे थे और उन्हें डरपोक कहा। लैसनर ने सीधे आकर लो ब्लो हमला किया और कहा कि वो नहीं डरते। इतना कहकर वो वहां से चले गए।Champ out.@BrockLesnar wasn't scared of @KingRicochet. He'll see him and 28 more Superstars THIS SUNDAY at #RoyalRumble! #RAW pic.twitter.com/lr0HnoZYY4— WWE (@WWE) January 21, 2020Don't try telling @HeymanHustle that his client @BrockLesnar has no chance winning the Men's #RoyalRumble Match this Sunday... #RAW pic.twitter.com/0PkXoblIt1— WWE Universe (@WWEUniverse) January 21, 2020एलिस्टर ब्लैक vs लोकल रेसलरएलिस्टर ब्लैक ने मैच की शुरुआत में ही लोकल रेसलर को ब्लैक मास्क मूव दिया और उसके बाद उन्हें पिन किया और बेहद छोटे मैच को अपने नाम कर लिया है।विजेता: एलिस्टर ब्लैकONE hard hit to be exact.@WWEAleister nails his opponent with #BlxckMass for the win!Next stop: #RoyalRumble. #RAW pic.twitter.com/dYWljZxKvM— WWE (@WWE) January 21, 2020एंड्राडे vs रे मिस्टीरियो (यूएस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)रे मिस्टीरियो सबसे पहले रिंग में आ गए हैं। एंड्राडे भी जेलिना वेगा के साथ आ गए हैं। जो भी सुपरस्टार सबसे पहले लैडर पर चढ़कर बेल्ट को हासिल करेगा, वो इस मैच को जीत जाएगा। मुकाबले की शुरुआत हो गई है और एंड्राडे ने टॉप रोप से मिस्टीरियो को सुपरप्लेक्स देने का प्रयास किया, लेकिन रे मिस्टीरियो ने जबरदस्त रिवर्सल मूव लगाया। इस समय रिंग में दो लैडर्स मौजूद हैं, लेकिन मिस्टीरियो ने टॉप रोप से रिंग के बाहर एंड्राडे के ऊपर जबरदस्त जंप लगाई। मुकाबला रिंग के अंदर पहुंचा और मिस्टीरियो ने शानदार मूव लगाते हुए एंड्राडे को लैडर के ऊपर फेंक दिया। मिस्टीरियो लैडर के ऊपर चढ़ रहे थे, लेकिन एंड्राडे ने आकर मिस्टीरियो को तीन सुपलेक्स दे दिए। एंड्राडे ने मिस्टीरियो को लैडर के ऊपर पावरबॉम्ब दे दिया है। मिस्टीरियो ने वापसी की है और वो लैडर पर चढ़ते हुए जीतने के करीब आ गए, लेकिन एंड्राडे उन्हें रोकने के लिए गए। हालांकि मिस्टीरियो ने पहले सनसेट फ्लिप मूव दिया औऱ फिर उन्हें 619 मूव लगा दिया। मिस्टीरियो के हाथ में बेल्ट आ ही गई, लेकिन एंड्राडे ने लैडर को हटा दिया और उन्हें गिरा दिया। मिस्टीरियो फिर से लैडर पर चढ़ने लगे थे, लेकिन वहां पर वेगा बैठी हुईं थी और इसका फायदा एंड्राडे ने उठाया। एंड्राडे ने लैडर के ऊपर रे को हैमरलॉक डीडीटी दे दिया और दोनों सुपरस्टार्स दर्द में नजर आ रहे हैं। एंड्राडे लैडर के ऊपर चढ़ गए हैं और उन्होंने यूएस चैंपिनयशिप को शानदार तरीके से डिफेंड कर लिया है। यह एक बेहतरीन मैच था, लेकिन अंत में जेलिना वेगा की मदद से उन्होंने इस मैच को जीता। रिंग के बाहर जेलिना ने सेफ्टी मैट को हटा दिया है और वहां पर रे को मूव लगाने वाले थे, लेकिन हम्बर्टो कारिलो ने शानदार वापसी की और एंड्राडे के ऊपर अटैक करते हुए रे को बचाया।विजेता: एंड्राडेPAYBACK TIME for @humberto_wwe! #RAW #LadderMatch pic.twitter.com/7T5Q0iDeDY— WWE (@WWE) January 21, 2020They call these #ThreeAmigos, but it definitely wasn't @reymysterio's friend just now. #RAW #LadderMatch @AndradeCienWWE pic.twitter.com/e9CofmLiwi— WWE (@WWE) January 21, 2020THIS is how you start a #LadderMatch.#RAW @reymysterio pic.twitter.com/3ugRfGDufU— WWE (@WWE) January 21, 2020बैकस्टेज सैथ रॉलिंस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वाइकिंग रेडर्स को रॉ में मैच के लिए चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि वो बडी मर्फी के साथ मिलकर इस मैच को लड़ेंगे। SCOOP CITY.@WWERollins & @WWE_Murphy have just challenged The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE to a match for the #RAW #TagTeamTitles TONIGHT! pic.twitter.com/7xU0U3tRO1— WWE (@WWE) January 21, 2020सैथ रॉलिंस का सैगमेंटरॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस कर रहे हैं, उनके साथ AoP और बडी मर्फी भी रिंग में आ गए हैं। रॉलिंस ने मंडे नाइट मसाया बनने का श्रेय WWE यूनिवर्स को दिया और सभी को शुक्रिया भी अदा किया। रॉलिंस ने बडी मर्फी का शुक्रिया अदा किया और उनकी तारीफ करते हुआ कि मर्फी ने पिछले हफ्ते हमारी मदद की और अब वो हमारे साथ खड़े हैं। उन्होंने मर्फी को आधिकारिक तौर पर अपने ग्रुप में शामिल किया और दोनों गले भी मिल रहे हैं। रॉलिंस ने साफ किया कि यह तो आप हमारे साथ हैं या हमारे खिलाफ हैं। इसी के साथ केविन ओवेंस का म्यूजिक बजा, उनके बाद समोआ जो भी आ गए हैं। ओवेंस ने कहा कि रॉलिंस बहुत ज्यादा बात करते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बिग शो को गिराया, लेकिन हम अभी तक यहां हैं। जो और ओवेंस का साथ देने के लिए रॉ टैग टीम चैंपियंस भी आ गए हैं। रिंग में लड़ाई शुरू हो गई है और रॉलिंस वहां से भाग गए हैं। हालांकि इन चारों ने बाकी तीन सुपरस्टार्स पर अटैक किया। रॉलिंस और टीम ने खुद को बचाया।🤘 LOOKS LIKE THE ODDS ARE EVENED 🤘@FightOwensFight & @SamoaJoe have JOINED THE RAID!#RAW @Erik_WWE @Ivar_WWE pic.twitter.com/NZCeTLrUFJ— WWE (@WWE) January 21, 2020Welcome aboard, @WWE_Murphy!#RAW @WWERollins @Akam_WWE @Rezar_WWE pic.twitter.com/TDv6JfNfDP— WWE Universe (@WWEUniverse) January 21, 2020Lookin' good, @WWE_Murphy...The #MondayNightMessiah @WWERollins has a message for all of us to kick off #RAW! pic.twitter.com/c9SnipwCC8— WWE (@WWE) January 21, 2020नमस्कार रॉ की लाइव कमेंट्री आपका हार्दिक स्वागत है। रॉयल रंबल पीपीवी काफी नजदीक है और उससे पहले यह रॉ का आखिरी एपिसोड होने वाला है। WWE के पास साल के पहले पीपीवी की बुकिंग को अंजाम देने के लिए यह आखिरी शो है और इसी वजह से शो से काफी उम्मीदें होने वाली हैं। इसी वजह से शो में बड़ा चैंपियनशिप मैच, मिक्स्ड मैच और साथ ही में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी शो का हिस्सा होने वाले हैं।पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस, एकम और रेजार का साथ दिया था बडी मर्फी ने। इसी वजह से यह केविन ओवेंस, बिग शो और समोआ जो को फिस्ट फाइट में शिकस्त दी थी। इस हफ्ते देखने होगा कि किस तरह यह तीनों रॉलिंस और टीम से बदला लेते हैं। साथ ही में इन तीनों का साथ कौन सा सुपरस्टार देगा इसमें भी फैंस की दिलचस्पी होगी। रॉयल रंबल पीपीवी के लिए भी मैचों का ऐलान संभव है।रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के ऊपर असुका ने ग्रीन मिस्ट से हमला किया था, जिसके बाद वो भी रंबल पीपीवी से पहले अपना बदला लेना चाहेंगीं। लैसनर पहले स्थान पर रंबल मैच में एंट्री करेंगे और इस हफ्ते केन वैलासकेज ने भी अपनी एंट्री का ऐलान किया, हो सकता है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प देखने को मिले। जो भी हो इस हफ्ते रॉ का एपिसोड काफी अहम होने वाला है।BREAKING: #TheViper @RandyOrton will go one-on-one with @DMcIntyreWWE TONIGHT on #RAW! https://t.co/l0UsLvb4AA???— WWE (@WWE) January 20, 2020BREAKING: Before she defends her #RAW #WomensTitle against WWE Women's #TagTeamChampion @WWEAsuka this Sunday at #RoyalRumble, #TheMan @BeckyLynchWWE goes one-on-one with the other half of The #KabukiWarriors, @KairiSaneWWE, TONIGHT!— WWE (@WWE) January 21, 2020