WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns को मिला मुंहतोड़ जवाब, Brock Lesnar और John Cena को WrestleMania से पहले मिली धमकी

WWE Raw का एपिसोड काफी जोरदार रहा
WWE Raw का एपिसोड काफी जोरदार रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस एपिसोड का हिस्सा बने। शो की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। मेन इवेंट में भी बवाल मचा क्योंकि ट्राइबल चीफ इसका हिस्सा बने। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE Raw में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का सैगमेंट

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आकर प्रोमो कट किए। सैमी ने बताया कि उन्हें केविन के साथ आकर काफी अच्छा लग रहा है। ज़ेन ने माना कि उनका केविन को मनाने का तरीका गलत था। सैमी ने बताया कि वो दोनों भाई की तरह हैं। केविन ने कहा कि वो सैमी के सबसे बड़े फैन हैं। उन्होंने ब्लडलाइन को खत्म करने के बारे में भी बात की। द उसोज़ ने एंट्री की और सैमी को धोखेबाज बताया। ज़ेन ने कहा कि जे उसो का सबसे बड़ा सपना रोमन रेंस को धोखा देना है। उनके बीच बहस हुई और WrestleMania को लेकर बात निकली। केविन-सैमी ने उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया। जिमी ने पहले मना किया लेकिन जे ने इसे स्वीकारा। उन्होंने कहा कि वो सैमी-केविन की समस्या को खत्म करना चाहते हैं। द उसोज़ का केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ ब्रॉल देखने को मिला और यहां बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। जिमी चेयर्स लेकर आए और लगा कि ब्रॉल जारी रहेगा। हालांकि, रोमन रेंस, पॉल हेमन और सोलो सिकोआ की बिल्डिंग में एंट्री हुई। उसोज़ बैकस्टेज चले गए।

Pick your side.Usos or KO/Sami? 🤔#WWERaw #WWE https://t.co/Ab00HMcKt0

- ऑस्टिन थ्योरी vs मोंटेज़ फोर्ड

यह मैच अच्छा रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में ऑस्टिन थ्योरी ने मोंटेज़ फोर्ड के स्प्लैश से खुद को बचाया। उन्होंने फोर्ड पर ड्रॉपकिक लगाई और फिर ATL दिया। साथ ही पिन करके एक बड़ी जीत अपने नाम की। ऑस्टिन थ्योरी ने कहा कि मोंटेज़ फोर्ड को उनपर भरोसा नहीं था लेकिन अब उन्हें हो गया होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि WrestleMania में जॉन सीना को भी उनपर यकीन हो जाएगा। थ्योरी ने सीना को धमकी दे दी है।

नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी की जीत हुई

"John, you don't believe in me. But, at WrestleMania, you will!" - @_Theory1 . #WWERaw #WWE #JohnCena https://t.co/tmbrUwmPXp

बैकस्टेज रोमन रेंस ने शो की शुरुआत में हुए ब्रॉल के बारे में पूछा। जिमी उसो ने बताया कि वो हर हफ्ते इस चीज़ को लेकर बात नहीं करना चाहते। साथ ही उन्होंने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को WrestleMania में हराने का दावा किया। रोमन ने बताया कि उन्हें भी इसकी उम्मीद है। रोमन ने सभी को जाने के लिए कहा और सिर्फ जे उसो को अपने साथ रोका। रोमन ने बताया कि जे काफी समय तक गायब थे और अब अचानक से वो ब्लडलाइन में आकर फैसले ले रहे हैं। रोमन ने पूछा कि अभी भी जे परिवार का हिस्सा हैं या नहीं। जे उसो ने कहा कि वो ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। जे उसो चले गए और फिर पॉल हेमन ने आकर पूछा कि क्या ट्राइबल चीफ को उनके सवालों के जवाब मिले।

"Jey, you stay!" 👀👀@WWERomanReigns wants to have a chat with Jey.#WWERaw #WWE https://t.co/keUynqI91i

एडम पीयर्स का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ और वो WrestleMania शोकेस मैचों को लेकर बात करने वाले थे। चेल्सी ग्रीन ने एंट्री की और बताया कि कार्मेला यहां नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी नई पार्टनर पाइपर निवेन को इंट्रोड्यूस किया। ग्रीन ने एडम को उन्हें शोकेस मैच में डालने की धमकी दी।

- ओमोस vs मुस्तफा अली

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और ओमोस ने पूरी तरह से दबदबा बनाया। मैच को डॉल्फ ज़िगलर बैकस्टेज से देख रहे थे। रिंग में ओमोस ने अपनी ताकत का प्रदर्शन जारी रखा और फिर अली को एक चोकबॉम्ब देकर पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद MVP ने बताया कि ब्रॉक लैसनर को ओमोस आने वाले समय में उनसे डरने पर मजबूर कर देंगे। MVP ने ओमोस की ओर से लैसनर को धमकी दे दी है।

नतीजा: ओमोस की जीत हुई

बैकस्टेज लोगन पॉल रिंग में आते हुए नज़र आए और इसी बीच द मिज़ ने उन्हें रोका। उन्होंने पॉल से पूछा कि वो WrestleMania के होस्ट से क्या सवाल पूछने वाले हैं। लोगन ने उन्हें इग्नोर किया और चले गए।

- लोगन पॉल का सैगमेंट

लोगन पॉल ने एंट्री की और फैंस की बेइज्जती की। उन्होंने बताया कि वो एक एंटरटेनर हैं और उन्हें अपने शो पर किसी भी गेस्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने सैथ रॉलिंस पर निशाना साधा और बताया कि वो उन्हें अपने जन्मदिन पर हराएंगे। उन्होंने सैथ को इस इंडस्ट्री के टॉप तीन रेसलर्स में से एक बताया और कहा कि उनके साथ रिंग में काम करना सम्मान की बात होगी। लोगन ने सैथ नाम का मजाक बनाया और कहा कि इस नाम के लोग बहुत अच्छे होते हैं। लोगन पॉल का माइक सही ढंग से काम नहीं कर रहा था और उन्होंने नया माइक लिया। सैथ रॉलिंस प्रोडक्शन एरिया से इसे कंट्रोल कर रहे थे। सैथ ने अपना थीम सॉन्ग बजाया और फिर एरीना में एंट्री की। उन्होंने आकर लोगन पर हमला किया और उनके बीच ब्रॉल हुआ। रिंगसाइड पर आकर सैथ और लोगन को ऑफिशियल्स और रेफरी ने अलग करने की कोशिश की। इसी बीच सैथ ने पॉल को टेबल पर पटक किया और फिर सिक्योरिटी ने सैथ को रोक दिया। सैथ ने सिक्योरिटी पर डाइव लगाई और लोगन ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर सैथ पर नॉकआउट पंच लगाया।

- डॉमिनिक मिस्टीरियो vs जॉनी गार्गानो

यह मैच काफी अच्छा रहा और दोनों ही सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। जॉनी ने रिंगसाइड पर डॉमिनिक को डाइव द्वारा धराशाई किया। बाद में डॉमिनिक का दबदबा देखने को मिला। मैच जारी रहा और अंत में मिस्टीरियो ने गार्गानो पर स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। डॉमिनिक ने माइक लेकर बताया कि जब तक उन्हें अपने पिता के खिलाफ मैच नहीं मिलेगा, वो कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अगले SmackDown के एपिसोड में पूरा मिस्टीरियो परिवार आने वाला है और उन्होंने अपने पिता के खिलाफ मैच पाने का तरीका ढूंढ लिया है। डॉमिनिक ने यह भी बताया कि उन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने अंत में अपने पिता की बेइज्जती की।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुई

"I'm not going to stop until I get what I want."@DomMysterio35 #WWERaw https://t.co/hu0hkxNHcA

बैकस्टेज पॉल हेमन की द उसोज़ और सोलो सिकोआ से मुलाकात हुई। इसी बीच हेमन ने बताया कि रेंस ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है और उनके लिए बेहतरीन खाना तैयार कराया है। हेमन ने सोलो सिकोआ को रोका और बताया कि रोमन रेंस को उनसे मिलना है।

No Mahi Mahi for Solo. 😔#WWERaw #WWE https://t.co/zkNxDmzZX9

ऐज का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने यहां फिन बैलर को धमकी दी। साथ ही उन्होंने WrestleMania में जीत का दावा किया।

"If you push me, I won't just resist.. I will put you through a wall!" - @EdgeRatedR#WWERAW #WWE https://t.co/jYbwZE1cmp

- रिया रिप्ली का सैगमेंट

रिया रिप्ली ने प्रोमो कट किया और शार्लेट फ्लेयर के बारे में बात की। रिप्ली ने कहा कि शार्लेट फ्लेयर खुद को लीडर मानती हैं लेकिन लीडर्स एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। रिप्ली ने बताया कि फ्लेयर किसी का सम्मान नहीं करती हैं और उन्होंने खुद की तारीफ की। रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में अपनी जीत का दावा किया। साथ ही रिप्ली ने बताया कि फ्लेयर को उनका सम्मान करने की जरूरत नहीं है। वो WrestleMania के बाद उनसे डरेंगी। डैमेज कंट्रोल ने एंट्री की और बेली ने बताया कि शार्लेट फ्लेयर को उन्होंने हराया हुआ है। ऐसे में अगर रिप्ली को उनसे मदद चाहिए, तो वो जरूर करेंगी। रिया ने बताया कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है और बेली ने कहा कि Raw उनका शो है। रिया ने कहा कि अगर डैमेज कंट्रोल में दम है, तो उन्हें रिंग के बाहर करके दिखाएं। बेली अपने इन-रिंग गियर में थीं और उन्होंने लड़ने के लिए हाँ बोला। एडम पीयर्स ने मैच ऑफिशियल किया।

Team Bayley or Team Rhea? #WWERaw #WWE https://t.co/SGImZ1yhdH

- रिया रिप्ली vs बेली

यह मैच काफी बेहतरीन रहा और दोनों ही दिग्गज विमेंस रेसलर्स ने शानदार काम किया। मैच के बीच बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस रिंगसाइड पर आईं। बाद में उनका डैमेज कंट्रोल की सदस्यों के साथ ब्रॉल भी हुआ। बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। ट्रिश और लीटा ने बेली को रिंग में भेजा और रिया रिप्ली यहां उनका इंतजार कर रही थीं। उन्होंने बेली पर रिपटाइड मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: रिया रिप्ली की जीत हुई

RIPTIDE! 🌪️@RheaRipley_WWE eradicates Bayley! ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/9KeGit9p16

बैकस्टेज चैड गेबल की मुलाकात ओटिस से हुई। उन्होंने रिकोशे के खिलाफ अपने मैच के लिए ओटिस को साथ आने के लिए। मैक्सिन डूप्री ने उन्हें फोटोशूट के लिए साथ चलने के लिए कहा। ओटिस ने गेबल को चुना।

- रिकोशे vs चैड गेबल

यह मुकाबला टेक्निकल स्किल्स के हिसाब से जोरदार रहा। इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। चैड गेबल ने अंत में जबरदस्त मोमेंटम हासिल किया और इसी बीच मैक्सिन डूप्री आकर ओटिस को अपने साथ ले गईं। इसने गेबल का ध्यान भटका दिया और रिकोशे को फायदा मिला। उन्होंने गेबल पर शूटिंग स्टार प्रेस लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: रिकोशे की जीत हुई

- बियांका ब्लेयर और ओस्का vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन

मैच में लगातर ब्लेयर और ओस्का के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली और अनबन जारी रही। अंत में ओस्का और बियांका के बीच रिंग में बहस हुई और पाइपर निवेन आईं। ब्लेयर ने ओस्का को हटाया और रिंग के बाहर किया। उन्होंने पाइपर के मूव को काउंटर किया और उठाकर KOD दिया। उन्होंने पिन करके टीम को जीत दिलाई और मैच के बाद ओस्का ने ब्लेयर पर हमला किया।

नतीजा: बियांका ब्लेयर और ओस्का की जीत हुई

Thoughts on the build to Bianca Belair vs Asuka so far? #WWERaw #WWE #WrestleMania https://t.co/hLwT24QRlM

- रोमन रेंस का सैगमेंट

रोमन रेंस ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। कोडी रोड्स ने तुरंत एंट्री की। रोड्स ने कहा कि उन्होंने पॉल हेमन से सुना है कि रोमन रेंस को उनसे दिक्कत है। पॉल हेमन बात करने के लिए आगे आए लेकिन रोड्स ने उन्हें रोका। उन्होंने बताया कि वो ट्राइबल चीफ से बात करने के लिए आए हैं। रोमन रेंस ने बताया कि कोडी से उन्हें समस्या नहीं है। रोमन ने कहा कि कोडी खुद को प्रोफेशनल रेसलर मानते हैं। ट्राइबल चीफ ने बताया कि रोड्स ने स्टारडस्ट कैरेक्टर में काम किया और उन्हें सफलता नहीं मिली। वो भाग गए और फिर उन्होंने नई रेसलिंग कंपनी बनाई। रोमन ने कहा कि रोड्स वहां भी सफल नहीं हुए और इसी कारण फिर वो WWE में आ गए। रोमन ने कहा कि WrestleMania के एक बाद अमेरिकन नाईटमेयर मिरर में देखकर खुद को कोसेंगे। उन्होंने बताया कि रोड्स उनसे दूर भागते हैं। कोडी रोड्स ने बताया कि वो चीज़ों से भागे हैं और उन्हें इससे दिक्कत नहीं है। रोड्स ने बताया कि ऐसा करने से दूसरे सुपरस्टार्स को फायदा हुआ है। कोडी ने कहा कि वो प्रोफेशनल रेसलर के तौर पर खुद पर गर्व करते हैं। रोड्स ने बताया कि उनके पिता इस दुनिया में नहीं है और भाई दूसरी कंपनी में है। ऐसे में वो रोमन को संभालने के लिए तैयार हैं। रोड्स ने कहा कि WrestleMania के बाद रोमन रेंस को खुद को बिना टाइटल्स के देखने की आदत डालनी होगी। साथ ही अमेरिकन नाईटमेयर ने बताया कि जे उसो इसके बाद उन्हें छोड़ देंगे और फिर जिमी भी उन्हें अलविदा कह देंगे। कोडी ने कहा कि एक दिन सोलो सिकोआ भी उनसे अलग हो जाएंगे और हेमन फिर से ब्रॉक लैसनर के पास चले जाएंगे। रोमन रेंस कुछ बोलने वाले थे लेकिन वो रिंग छोड़कर चले गए। कोडी और सोलो के बीच कंफ्रंटेशन हुआ। रोमन ने सिकोआ को रिंग के बाहर बुलाया। रोड्स ने कहा कि सिकोआ तैयार नहीं हैं। इसी कारण सोलो को गुस्सा आ गया और उन्होंने रोड्स पर हमला करने की असफल कोशिश की। रोमन ने सोलो को बाद में आकर शांत किया और अपने साथ ले गए।

"You didn't wanna do the Stardust thing so you ran away. You started a company and you couldn't get over in it, so you ran away!" @WWERomanReigns is cooking. 💀#WWERaw #WWE https://t.co/4aHgSyt6sq
On #WWERaw, Cody Rhodes confronted Roman Reigns and predicted that The Usos, Paul Heyman & Solo Sikoa will leave Roman Reigns after he loses to Cody. Solo tried to attack Cody, but was stopped by Roman Reigns.#WWE #WrestleMania https://t.co/75ZPku5Wwf

इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment