Raw: WWE Raw का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड को बढ़िया मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन करते हुए देखने लायक बनाया। समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। खैर, इस आर्टिकल में हम रॉ (Raw) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करेंगे। Raw की शुरुआत एक ब्रॉल से हुई। लोगन पॉल और द मिज़ लड़ रहे थे और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। WWE@WWEThese two DESPISE each other!@mikethemiz @LoganPaul #WWERaw764159These two DESPISE each other!@mikethemiz @LoganPaul #WWERaw https://t.co/jR4RJCSrmJ- रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंटरोमन रेंस ने एंट्री की और फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। बाद में पॉल हेमन ने प्रोमो कट किया और बताया कि ब्रॉक लैसनर हमेशा ही चीज़ों को खराब करते हैं। वो रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने की कोशिश करेंगे लेकिन पॉल हेमन ने बताया कि यह चीज़ आसान नहीं है। उन्होंने SummerSlam में रोमन रेंस की जीत का दावा किया। थ्योरी ने एंट्री की और कहा कि वो अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रोमन ने माइक लिया और थ्योरी को रिंग में बुलाया। ट्राइबल चीफ ने यहां पूर्व NXT सुपरस्टार का मजाक बनाया। उन्होंने बाद में बताया कि थ्योरी को किसी की सलाह की जरूरत है और वो उनकी मदद करेंगे। रोमन ने थ्योरी की बेइज्जती करते हुए बताया कि उनके पिता (विंस मैकमैहन) WWE में नहीं हैं और वो उनके पिता बनने के लिए तैयार हैं। रोमन और द उसोज़ जाने लगे और इसी बीच जे ने थ्योरी को धक्का दे दिया। इसी कारण उन्होंने जे उसो पर हमला किया लेकिन रोमन रेंस ने अपने साथी को जवाब देने से रोका और बैकस्टेज ले गए।WWE@WWE"@WWERomanReigns is tired of @BrockLesnar's legacy being tied into the greatest of all time..."@HeymanHustle #WWERaw929196"@WWERomanReigns is tired of @BrockLesnar's legacy being tied into the greatest of all time..."@HeymanHustle #WWERaw https://t.co/7Vgeks91vl- थ्योरी vs ड्रू मैकइंटायरथ्योरी ने प्रोमो कट किया और खुद की तारीफ करना शुरू की। इतनी देर में ड्रू मैकइंटायर आए और आते ही दोनों के बीच सिंगल्स मैच शुरू हुआ। यह मुकाबला काफी शानदार रहा और दोनों ने मिलकर इसे रोचक बनाया। अंत में ड्रू अपना फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन शेमस, बुच और रिज हॉलैंड ने आकर उनपर हमला किया। थ्योरी ने भी उनका साथ दिया और सभी के अटैक के कारण मैच का अंत DQ द्वारा हुआ। बॉबी लैश्ले ने आकर ड्रू को बचाया। नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को DQ से जीत मिली WWE@WWENice try, @_Theory1...@DMcIntyreWWE #WWERaw773154Nice try, @_Theory1...@DMcIntyreWWE #WWERaw https://t.co/0UtoRN1TJo- ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले vs थ्योरी और शेमस यह मैच काफी जबरदस्त रहा और सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मैच को देखने लायक बनाया। बीच में रिज हॉलैंड और बुच को इंटरफेयर करने के कारण बैकस्टेज भेज दिया गया। मुकाबले के अंत में थ्योरी ने बॉबी लैश्ले को उठा लिया और डॉल्फ ज़िगलर के रिंगसाइड पर आने के कारण उनका ध्यान भटक गया। बॉबी लैश्ले कंधों से उतर गए और फिर थ्योरी पर हर्टलॉक लगाकर सबमिशन द्वारा मैच जीता। मैच के बाद स्टेज एरिया पर उसोज़ ने थ्योरी पर सुपरकिक लगाई और कॉन्ट्रैक्ट ले लिया। रोमन ने कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी की छाती पर रखा और बैकस्टेज चले गए। नतीजा: ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले की जीत हुई WWE@WWEWhat's the deal with @HEELZiggler & @_Theory1? 🤔#WWERaw528127What's the deal with @HEELZiggler & @_Theory1? 🤔#WWERaw https://t.co/uJU4ove4fU- बैकस्टेज डॉल्फ ज़िगलर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि थ्योरी को चीज़ें बताना जरुरी है क्योंकि उन्होंने काफी जल्दी सफलता हासिल की है। इसी बीच एजे स्टाइल्स आए और फिर अल्फा अकेडमी ने आकर कहा कि डॉल्फ और स्टाइल्स असल में थ्योरी से जलते हैं। उनके बीच टैग टीम मैच तय हुआ। - रे मिस्टीरियो का प्रोमो सैगमेंट रे मिस्टीरियो ने प्रोमो कट करते हुए अपने करियर के बारे में बात की। उन्होंने अपने सबसे बड़े विरोधियों को लेकर चर्चा की और फिर एडी गुरेरो को लेकर भी बात की। उन्होंने फैंस और अपने परिवार को धन्यवाद कहा। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने एंट्री की और मैच हुआ। WWE@WWE"Thank you for accepting me. For rolling with the Mysterios. And for 20 of the dopest, most awesome years." - @reymysterio#WWERaw #MonthofMysterio1946338"Thank you for accepting me. For rolling with the Mysterios. And for 20 of the dopest, most awesome years." - @reymysterio#WWERaw #MonthofMysterio https://t.co/M5YrqI20Gu- रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक vs डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर यह मैच शो में सबसे ज्यादा रोचक रहा। दोनों टीमों ने मिलकर मैच को अच्छा बनाया। मिस्टीरियोस को फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही थी। अंत में फिन बैलर ने स्टील चेयर को रे मिस्टीरियो के हाथ में दिया और खुद नीचे गिर गए। उन्होंने एडी गुरेरो की तरह चीटिंग करने की कोशिश की लेकिन यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी। मिस्टीरियो ने बैलर पर चेयर से हमला किया और उन्हें चेयर थमा दी। यह चीज़ रेफरी ने देख ली लेकिन DQ करने से पहले ही रे मिस्टीरियो ने बैलर पर हमला किया। अंत में रे ने बैलर पर स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत हासिल की। नतीजा: रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की जीत हुईWWE@WWETHE MYSTERIOS WIN!!!@reymysterio @DomMysterio35 #WWERaw #MonthofMysterio951207THE MYSTERIOS WIN!!!@reymysterio @DomMysterio35 #WWERaw #MonthofMysterio https://t.co/8GdK9uTQ0R बैकस्टेज रे मिस्टीरियो के लिए सेलिब्रेशन किया गया और फिर रिया रिप्ली ने एंट्री की। वो डॉमिनिक को अपने साथ बाहर लेकर गईं और रे मिस्टीरियो भी बाहर आए। जजमेंट डे ने उनपर हमला किया और बैलर ने बताया कि यह मिस्टीरियो सेलिब्रेशन नहीं बल्कि उनका जन्मदिन है। यहां फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक पर हमला किया फिर रे मिस्टीरियो को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। - बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच का सैगमेंटबियांका ब्लेयर ने एंट्री की और फिर बैकी लिंच ने आकर प्रोमो शुरू करने की कोशिश की लेकिन चैंपियन ने उन्हें रोका। ब्लेयर ने अपनी तारीफ की और वो बैकी को बोलने नहीं दे रही थीं। इसी वजह से बैकी ने उनपर हमला किया और दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। ऑफिशियल्स ने उन्हें रोका। WWE@WWELooks like #WWERaw Women's Champion just cut @BeckyLynchWWE off on the !29964Looks like #WWERaw Women's Champion just cut @BeckyLynchWWE off on the 🎤! https://t.co/OUByfMxmhUएलेक्सा ब्लिस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में डूड्रॉप को हराने और विमेंस डिवीजन के टॉप पर फिर से जाने को लेकर बात की। बैकस्टेज रे मिस्टीरियो को चेक किया जा रहा था। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने एंट्री की और डॉमिनिक समेत ऑफिशियल्स उन्हें रोकने गए। रिया रिप्ली ने इतनी देर में आकर रे पर हमला किया। - एलेक्सा ब्लिस vs डूड्रॉप WWE ने इस मैच को पर्याप्त समय दिया। इसी कारण मुकाबला सही मायने में देखने लायक रहा। डूड्रॉप ने अपनी ताकत का उपयोग किया और प्रभावित किया। हालांकि, अंत में निकी A.S.H ने इंटरफेयर किया लेकिन इससे नतीजा नहीं बदला। एलेक्सा ने अपना फिनिशर DDT लगाकर मैच जीता। नतीजा: एलेक्सा ब्लिस की जीत हुई WWE@WWEHere is your winner ... @AlexaBliss_WWE!#WWERaw750179Here is your winner ... @AlexaBliss_WWE!#WWERaw https://t.co/VPciSJaIuaबैकस्टेज एजे स्टाइल्स ने लोगन पॉल की तारीफ की और SummerSlam में मिज़ के खिलाफ उनकी जीत की इच्छा जताई। - लोगन पॉल का सैगमेंटलोगन पॉल ने प्रोमो कट किया और फिर मिज़ को बुलाया। मिज़ की पत्नी मरीस ने एंट्री की। कुछ समय बाद द मिज़ आए और उन्होंने कहा कि लोगन ने WWE में उनकी वजह से ही एंट्री की है। उनके बीच बहस हुई। सिएम्पा ने पीछे से आकर लोगन पॉल पर हमला किया और फिर मिज़ ने अपने साथी की मदद लेकर सोशल मीडिया स्टार की बुरी हालत की। WWE@WWEGet ready for #SummerSlam THIS SATURDAY as @LoganPaul steps back into a @WWE ring to take on @mikethemiz!722118Get ready for #SummerSlam THIS SATURDAY as @LoganPaul steps back into a @WWE ring to take on @mikethemiz! https://t.co/0RaPX7XWmEबैकस्टेज सैगमेंट में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ की बहस हुई। WWE दिग्गज जैफ जैरेट ने उन्हें रोका। - एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर vs अल्फा अकेडमीचैड गेबल ने प्रोमो कट करते हुए अपनी तारीफ की और दिग्गजों को हराने का दावा किया। बाद में मैच देखने को मिला और यह ज्यादा लंबा नहीं रहा। ओटिस ने हमेशा की तरह अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। हालांकि, चैड गेबल उतना अच्छा काम नहीं कर पाए। ज़िगलर और स्टाइल्स ने जबरदस्त तालमेल दिखाया और अंत में बड़ी जीत हासिल की। नतीजा: एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर की जीत हुई WWE@WWEWhat a win for @HEELZiggler & @AJStylesOrg! #WWERaw565131What a win for @HEELZiggler & @AJStylesOrg! 👏👏👏#WWERaw https://t.co/BnXyGL8tXZ- रोमन रेंस और द उसोज़ vs सैथ रॉलिंस और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स यह मैच काफी शानदार रहा। दोनों टीमों ने मिलकर फैंस का दिल जीता और यहां रोमन को लड़ते हुए देखना सबसे बढ़िया साबित हुआ। रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने काफी अच्छा काम किया लेकिन रोमन रेंस ने अपनी ताकत से विरोधियो की बुरी हालत की। मैच के दौरान फोर्ड के चेहरे से खून निकलने लग गया था। अंत में उसोज़ ने मोंटेज फोर्ड की बुरी हालत की वहीं एंजलो डॉकिंस ने उसोज़ को बैरिकेड के बाहर किया। रोमन ने डॉकिंस को स्टील स्टेप्स पर धक्का दिया और रिंग में आए। रिडल और रोमन की फाइट चली और अंत में चैंपियन ने पूर्व UFC स्टार पर स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया और फिर रिडल पर स्टील स्टेप्स से हमला किया। उन्होंने अपने विरोधी पर स्टॉम्प लगाया। नतीजा: रोमन रेंस और द उसोज़ की जीत हुईWWE@WWENot on this night, @SuperKingofBros.@WWERomanReigns #WWERaw29671Not on this night, @SuperKingofBros.@WWERomanReigns #WWERaw https://t.co/FzDpq17ZTIइस तरह से Raw के धमाकेदार एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।