WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार साबित हुआ। इस शो में जबरदस्त मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स द्वारा मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) को हाइप किया गया। शो की शुरुआत तगड़े प्रोमो सैगमेंट से हुई। मौजूदा NXT चैंपियन का Raw डेब्यू हुआ। साथ ही मेन इवेंट में दो फेमस सुपरस्टार्स आमने-सामने आए। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE Raw में Dominik Mysterio का सैगमेंटडॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली रिंग में थे। मिस्टीरियो ने फैंस का स्वागत करने की कोशिश की लेकिन उन्हें बू मिली। रिया रिप्ली ने कोडी रोड्स को चेतावनी दी। अमेरिकन नाईटमेयर ने एंट्री की और शानदार अंदाज में फैंस का स्वागत किया। रोड्स ने डॉमिनिक की जमकर बेइज्जती की और उन्हें एक बच्चा भी कहा। जजमेंट डे के दोनों सदस्य बैकस्टेज जाने लगे। कोडी ने डॉमिनिक को लड़ने के लिए तुरंत बुलाया। मिस्टीरियो ने एंट्री की लेकिन रिंग एप्रोन से वापस लौट गए। कोडी ने रे को डॉमिनिक से बेहतर बताया और Money in the Bank में अपनी जीत का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm quoting a children's book because that's what you are. You are a scared, little boy!" - @CodyRhodes to @DomMysterio35#WWERaw #WWE4612"I'm quoting a children's book because that's what you are. You are a scared, little boy!" - @CodyRhodes to @DomMysterio35#WWERaw #WWE https://t.co/2SsSoHg3i4- रिकोशे vs शिंस्के नाकामुरामैच शुरू होते ही रिकोशे ने शिंस्के नाकामुरा पर पंच लगाया। नाकामुरा ने बाद में खतरनाक होल्ड्स का इस्तेमाल किया। रिंगसाइड पर मौजूद ब्रॉन्सन रीड ने भी थोड़ी दखल देने की कोशिश की। इसी बीच नाकामुरा और रिकोशे ने मिलकर रीड पर हमला कर दिया। ब्रॉन्सन ने रिंग में एंट्री करने की कोशिश की और रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेजा। रिंग में एक्शन जारी रहा और अंत में रिकोशे ने शिंस्के पर शूटिंग स्टार प्रेस मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: रिकोशे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @KingRicochet! #WWERaw #WWE164Your Winner: @KingRicochet! #WWERaw #WWE https://t.co/grE1gMnpurबैकस्टेज मैट रिडल ने इंटरव्यू दिया और गुंथर के बारे में बात की। उन्होंने यहां गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। लुडविग काइजर ने आकर मैट को कंफ्रंट किया। रिडल ने बहस के बाद उनपर अटैक किया और गुंथर ने पीछे से आकर पूर्व UFC स्टार की हालत खराब की। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से मुलाकात की। उन्होंने पीयर्स से एक मैच की मांग की। हालांकि, विरोधी के बारे में बताए बिना ही चले गए। - रोंडा राउजी vs राकेल रॉड्रिगेज़मैच काफी ज्यादा ब्रूटल साबित हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने ताकत का प्रदर्शन किया। इसी बीच रोंडा ने मुख्य रूप से सबमिशन मूव्स को अपनी ताकत बनाने की कोशिश की। शेना बैज़लर ने इंटरफेयर किया और लिव मॉर्गन ने उन्हें धराशाई किया। रिंग में एक्शन जारी रहा और यहां अनोखे अंदाज में राउजी ने राकेल को पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: रोंडा राउजी की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Ronda steals the W! #WWERaw #WWE239Ronda steals the W! #WWERaw #WWE https://t.co/kNUgs5aKeZ- सैथ रॉलिंस का सैगमेंटसैथ रॉलिंस को काफी अच्छा रिएक्शन मिला। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए NXT चैंपियन कार्मेलो हेज को इंट्रोड्यूस किया और उनकी तारीफ की। साथ ही रॉलिंस ने हेज को NXT के अगले एपिसोड में बैरन कॉर्बिन को हराने के लिए कहा। रॉलिंस ने फिन बैलर पर निशाना साधा और पिछले हफ्ते हुए हमले को लेकर बात की। सैथ ने बताया कि वो इसके बाद भी रिंग में खड़े हुए हैं। रॉलिंस ने बैलर को लड़ने के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आए। सैथ ने निशाना साधते हुए फिन की बेइज्जती की और बताया कि वो 100% फिट नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि फिन बैलर का सबसे बेहतर वर्जन, उनके सबसे बेहतर वर्जन से ज्यादा तगड़ा नहीं है। सैथ ने खुद की तारीफ की और इसी बीच फिन बैलर ने स्टील चेयर के साथ एंट्री की। सैथ तैयार थे और उनका फिन के साथ तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। बैलर का पलड़ा भारी रहा और वो स्टील चेयर लेने गए। हालांकि, कार्मेलो हेज ने उनसे चेयर ले ली। सैथ ने बैलर पर हमला किया लेकिन जजमेंट डे के सदस्य भाग गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE7724Thoughts on this segment? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/gR142AFwv3टॉमैसो चैम्पा का इंटरव्यू दिखाया गया, जहां उन्होंने बताया कि चोट के कारण WWE से दूर रहने के दौरान मिज़ ने उन्हें एक बार भी याद नहीं किया। चैम्पा ने अब खुद के दम पर चीज़ें करने का दावा किया। टॉमैसो चैम्पा ने द मिज़ के खिलाफ अपने मैच के लिए एंट्री की। हालांकि, एंट्रेंस के दौरान मिज़ ने चैम्पा पर हमला किया और उनकी हालत खराब कर दी। इसी कारण मैच नहीं हो पाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Miz jumps Ciampa from behind!#WWE #WWERaw186Miz jumps Ciampa from behind!#WWE #WWERaw https://t.co/d3L5dknNY1बैकस्टेज इम्पीरियम का सैगमेंट देखने को मिला। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने इंटरफेयर किया। उनके बीच बहस देखने को मिली। साथ ही सैमी ज़ेन और गुंथर के बीच सिंगल्स मैच तय हो गया। - डॉमिनिक मिस्टीरियो vs अकीरा टोज़ावाडॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच में जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। अकीरा टोज़ावा ने बीच में बेहतरीन मोमेंटम हासिल किया। हालांकि, रिया रिप्ली ने आकर अकीरा को कंफ्रंट किया। उनका मोमेंटम खराब हो गया। डॉमिनिक ने रिंग में उन्हें फ्रॉग स्प्लैश दिया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DomMysterio35 gets the W! #WWERaw #WWE238.@DomMysterio35 gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/idOvbIRMxZ- विमेंस Money in the Bank समिटविमेंस Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने वाली सभी स्टार्स ने रिंग में एंट्री की। बेली ने खुद की तारीफ की और बताया कि वो पहले इस कॉन्ट्रैक्ट को जीत चुकी हैं। उन्होंने इयो स्काई और अपनी जीत का दावा किया। ज़ेलिना वेगा ने बताया कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने वाली हैं। ट्रिश स्ट्रेटस ने खुद को सभी से सर्वश्रेष्ठ बताया और कहा कि वो विमेंस डिवीजन को बेहतर करने आई हैं। उन्होंने बैकी लिंच पर निशाना साधा। लिंच ने उनपर हमला किया और फिर सभी के बीच ब्रॉल हुआ। अंत में लिंच का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालते हुए अपनी दावेदारी पेश की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BeckyLynchWWE is ready for #MITB. #WWERaw #WWE3319.@BeckyLynchWWE is ready for #MITB. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/uwJZc2mvebNXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि वो फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। उन्होंने अपने Raw डेब्यू में जीत का दावा किया। बैकस्टेज बैकी लिंच की मुलाकात विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली से हुई। जजमेंट डे की सदस्य ने बताया कि बैकी अगर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत जाती हैं, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बैकी लिंच ने रिया की बेइज्जती करते हुए कहा कि वो जब चैंपियन थीं, तो हर इवेंट में टाइटल डिफेंड करती थीं और मेन इवेंट का हिस्सा बनती थीं, जबकि रिप्ली ऐसा नहीं कर पा रही हैं। लिंच ने यह भी कहा कि उन्हें चैंपियनशिप की नहीं, बल्कि चैंपियनशिप को उनकी जरूरत है। - सैमी ज़ेन vs गुंथरयह काफी जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही रेसलर्स ने शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। मैच के दौरान चोटिल जियोवानी विंची ने बैसाखी के साथ रिंगसाइड पर एंट्री की। मैच जारी रहा और रिंगसाइड पर लुडविग काइजर और केविन ओवेंस का ब्रॉल हुआ। अंत में सैमी ज़ेन के पास अच्छा मोमेंटम था। यहां जियोवानी विंची ने बैसाखी द्वारा सैमी पर हमला किया। गुंथर ने फायदा उठाकर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद केविन ओवेंस ने आकर गुंथर और काइजर पर हमला किया। मैट रिडल ने एंट्री की और बैसाखी से विंची पर हमला किया। उन्होंने रिंग में आकर इम्पीरियम के दो अन्य सदस्यों को धराशाई किया। अंत में केविन ओवेंस ने लुडविग पर स्टनर लगाया।नतीजा: गुंथर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SuperKingofBros evens the odds! #WWERaw #WWE134.@SuperKingofBros evens the odds! #WWERaw #WWE https://t.co/dmIiCxlww6अल्फा अकादमी का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। यहां मैक्सिन डुप्री और ओटिस ट्रेनिंग कर रहे थे। चैड गेबल आए और उन्होंने मिलकर वाइकिंग रेडर्स को चेतावनी दी। बैकस्टेज नटालिया ने पिछले हफ्ते रिया रिप्ली द्वारा हुए हमले को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि खतरनाक हमला होने के बावजूद वो यहां हैं। - फिन बैलर vs कार्मेलो हेजदोनों ही रेसलर्स के बीच शानदार मैच देखने को मिला। कार्मेलो हेज ने प्रभावित किया और साबित किया कि वो मेन रोस्टर पर आने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बैलर ने अपने अनुभव का उपयोग करके दबदबा बनाया। उन्होंने अंत में हेज पर कू डी ग्रा लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मौजूदा NXT चैंपियन की Raw डेब्यू में हार शॉकिंग रही।नतीजा: फिन बैलर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Melo loses clean on his #WWERaw debut one day before defending the NXT Title! Thoughts?#WWE71Melo loses clean on his #WWERaw debut one day before defending the NXT Title! Thoughts?#WWE https://t.co/Q2MnkaLO9Wबैकस्टेज कोडी रोड्स ने जजमेंट डे को लेकर बात की। साथ ही डेमियन प्रीस्ट की तारीफ करने के बाद उन्हें चेतावनी भी दी। उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर भी निशाना साधा। - कोडी रोड्स vs डेमियन प्रीस्टडेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स के बीच यह मैच शानदार साबित हुआ। मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। इसी बीच प्रीस्ट ने ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल किया और कोडी ने समय-समय पर उनकी हालत खराब की। डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने रिंगसाइड पर एंट्री की। मैच जारी रहा और अंतिम मोमेंट्स ने रिया रिप्ली ने इंटरफेयर करके रेफरी का ध्यान भटकाया। दूसरी ओर डॉमिनिक ने कोडी पर अटैक किया। प्रीस्ट ने फायदा उठाकर साउथ ऑफ़ हैवन्स मूव लगाया। रोड्स ने इसपर किकआउट किया। डॉमिनिक ने फिर इंटरफेयर किया और इस बार अमेरिकन नाईटमेयर ने डेमियन को मिस्टीरियो की ओर धकेला। उन्होंने प्रीस्ट पर इसके बाद कोडी कटर लगाया और क्रॉस रोड्स मूव देते हुए पिन किया। उनकी जीत हुई। रोड्स ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर पीछे से अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया और भाग गए। चीटिंग के बावजूद रोड्स ने जीत हासिल करके बवाल मचा दिया।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes gets the W! #WWERaw #WWE204.@CodyRhodes gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/zqze9kLn46इस तरह WWE Raw के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।