WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस एपिसोड में कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली। WWE ने कुछ स्टोरीलाइंस की शुरुआत की और कुछ को आगे बढ़ाया। द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने शो की शुरुआत की। बीच में कुछ रोचक सैगमेंट देखने को मिले और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नज़र आए। मेन इवेंट भी तगड़ा रहा क्योंकि Hall of Famer की वापसी हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।बैकी लिंच और लीटा बिल्डिंग में अपने बड़े मैच से पहले एंट्री करते हुए नज़र आईं। - WWE Raw में द ब्लडलाइन का सैगमेंटजिमी उसो ने प्रोमो कट करके बताया कि सभी को लगता है कि द ब्लडलाइन में दरार है लेकिन वो एक परिवार हैं। जिमी ने बताया कि केविन और सैमी दोनों की ब्लडलाइन के सामने हार हुई। उन्होंने कोडी रोड्स को लेकर बात की और उन्होंने फैंस से सवाल किया कि क्या अमेरिकन नाईटमेयर, रेंस को हरा देंगे? फैंस ने हाँ बोला और उसो हंसने लगे। उन्होंने बताया कि SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस आने वाले हैं। खैर, जिमी Raw और SmackDown रोस्टर के सदस्यों को लड़ने के लिए चैलेंज कर ही रहे थे। इतनी देर में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंट्री की और उन्होंने सोलो और जिमी की बेइज्जती की। बाद में उन्होंने जे उसो की WWE 2K23 रेटिंग्स और ब्लडलाइन के साथ अनबन का मजाक बनाया। जिमी इससे खुश नज़र नहीं आए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने सोलो और जिमी पर हमला किया। उन्होंने रोमन रेंस के भाइयों को रिंग के बाहर किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pick your side.#WWERaw #WWE2Pick your side.#WWERaw #WWE https://t.co/yDMkaa5bv8- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs जिमी उसो और सोलो सिकोआयह मैच काफी धमाकेदार रहा। मुकाबले में सोलो सिकोआ ने अपना डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, मोंटेज़ फोर्ड का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। इस मैच का अंत काफी बढ़िया तरह से हुआ। सोलो ने जिमी से टैग लिया और फिर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की बुरी हालत की। उन्होंने एंजेलो पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला किया और सोलो ने मोंटेज़ के गले में चेयर लगा दी। सोलो उनपर हमला करने वाले थे लेकिन यहां केविन ओवेंस ने आकर उनपर सुपरकिक लगाई। साथ ही जिमी को स्टनर दिया।नतीजा: जिमी उसो और सोलो सिकोआ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Red-hot tag team action to kick off #WWERaw. #WWE295Red-hot tag team action to kick off #WWERaw. 🔥#WWE https://t.co/9zaQGEAZlV- MVP का VIP लाउंज सैगमेंटब्रॉक लैसनर ने MVP से पहले एंट्री की और बाद में MVP आए। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने बताया कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर को इस तरह आने का न्योता नहीं दिया था। लैसनर ने बताया कि वो जल्दी आ गए। MVP रिंग में आने से झिझक रहे थे। लैसनर ने बताया कि MVP से उन्हें नफरत नहीं है और वो सिर्फ बिजनेस करने के लिए आए हैं। लैसनर ने बताया कि वो MVP से बिजनेस की शांति से बात करने के लिए आए हैं। MVP आखिर रिंग में आए और लैसनर ने उनसे पूछा कि ओमोस के साथ मैच के क्या फायदे हैं? MVP ने ब्रॉक की तारीफ की और फिर कहा कि लैश्ले के साथ उनकी कहानी खत्म हो गई है। इसी वजह से उन्हें लगता है कि लैसनर का सामना 7 फुट 3 इंच के जायंट ओमोस से होना चाहिए। MVP ने बताया कि जायंट, द बीस्ट को धराशाई करने का दम रखते हैं और लैसनर शायद ही उन्हें F5 दे पाएंगे। लैसनर खुश नज़र आए और उन्होंने चैलेंज स्वीकार कर लिया। लैसनर ने ऐलान किया कि WrestleMania में उनका और ओमोस का मैच होगा। MVP ने सेलिब्रेट करने की बात की। लैसनर ने अपने पास से ड्रिंक निकाली और इसे पिया। उन्होंने MVP को इसे दिया लेकिन उन्होंने इसे गलती से लैसनर पर थूक दिया। लैसनर ने पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर F5 लगा दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_YOU F*CKED UP!! #WWERaw #WWE52YOU F*CKED UP!! #WWERaw #WWE https://t.co/ttjvzQG7vwबैकस्टेज लीटा और बैकी लिंच का इंटरव्यू हुआ। इसी बीच उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने की बात कही। बैकी ने बताया कि लीटा के साथ चैंपियन बनना उनके लिए गर्व की बात होगी। - कोडी रोड्स vs चैड गेबलकोडी और गेबल के मैच की शुरुआत काफी अच्छी रही। गेबल ने एंकल लॉक में रोड्स को फंसाया और बाद में रोड्स ने खुद का बचाव किया। उन्होंने चैड पर शानदार सुपरप्लेक्स लगाया। मैच जारी रहा और गेबल ने रोड्स के लेफ्ट लेग को निशाना बनाया। रिंगसाइड पर ओटिस और रोड्स का काफी जबरदस्त मोमेंट देखने को मिला और बाद में रोड्स ने ओटिस के अटैक को काउंटर किया। रिंग में आकर उन्होंने गेबल पर कोडी कटर लगाया और फिर क्रॉस रोड्स मूव देकर पिन किया। इसी के साथ उनकी जीत हुई। मैच के बाद रोड्स ने माइक लिया और बताया कि 33 दिन WrestleMania को बचे हैं, अभी तक उनका रोमन रेंस से आमना-सामना नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रेंस SmackDown में मौजूद रहेंगे और वो भी वहां आने वाले हैं।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your winner: @CodyRhodes! #WWERaw #WWE166Your winner: @CodyRhodes! #WWERaw #WWE https://t.co/c4tHFBwIdYबैकस्टेज बैरन कॉर्बिन का इंटरव्यू हो रहा था। बायरन सेक्सटन ने तुरंत इसे रोका और केविन ओवेंस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अभी द ब्लडलाइन से बदला लेना बाकी है। जजमेंट डे का सैगमेंट देखने को मिला। रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर को चेतावनी दी और डॉमिनिक ने अपने पिता रे के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि SmackDown के अगले एपिसोड में वो फिर नज़र आएंगे। फिन बैलर ने ऐज को WrestleMania 39 में मैच के लिए चैलेंज किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FinnBalor challenges @EdgeRatedR to match at #WrestleMania! #WWERaw #WWE123.@FinnBalor challenges @EdgeRatedR to match at #WrestleMania! #WWERaw #WWE https://t.co/A4VobTxbvmबैकस्टेज ओटिस की मुलाकात मैक्सिमम मेल मॉडल्स से हुई। मैक्सिन डूप्री ने उनसे ऑफर को स्वीकार करने के बारे में पूछा और बाद में कांटेस्ट के बारे में बात की। ओटिस, एडम पीयर्स के पास इसे ऑफिशियल कराने गए। - ओस्का vs कार्मेलायह मैच अच्छा रहा। ओस्का ने इस मुकाबले में कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया और बीच में कार्मेला ने भी थोड़े समय तक दबदबा बनाया। ओस्का ने कार्मेला की सुपरकिक पर भी किकआउट किया। अंत में उन्होंने कार्मेला पर अपना सबमिशन लगाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। ओस्का ने माइक लेकर बियांका ब्लेयर को बुलाया। ब्लेयर ने ओस्का के साथ अपने मैच को लेकर बात की। इसी बीच कार्मेला ने आकर ओस्का को ब्लेयर पर धक्का दिया और चली गईं।नतीजा: ओस्का की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_No escape! #WWERaw #WWE @WWEAsuka2512No escape! #WWERaw #WWE @WWEAsuka https://t.co/TskSturKET- पाइपर निवेन vs कैंडिस लेरेकैंडिस लेरे की एंट्रेंस के बाद निकी क्रॉस भी पीछे-पीछे आईं। वो रिंगसाइड पर रहकर निवेन और लेरे के मैच को देख रही थीं। मैच में पाइपर ने दबदबा बनाया और लेरे ने काफी संघर्ष करने के बाद वापसी की। रिंगसाइड पर निवेन ने कैंडिस की हालत खराब की और फिर निकी क्रॉस पर अटैक किया। जैसे ही वो रिंग में आईं, कैंडिस ने रोलअप की मदद से उनपर जीत दर्ज की।नतीजा: कैंडिस लेरे की जीत हुईWWE on BT Sport@btsportwweMassive win for @CandiceLeRae! #WWERAW10035Massive win for @CandiceLeRae! 💜#WWERAW https://t.co/6GWjoGPlrTबैकस्टेज जॉनी गार्गानो का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने ओटिस के साथ मैच को लेकर बात की और बताया कि वो उनके खिलाफ अपनी आखिरी हार को नहीं भूले हैं। उन्होंने ओटिस के चैलेंज को स्वीकार किया। जजमेंट डे की एंट्री हुई और यहां से फिन बैलर के साथ गार्गानो का अगले हफ्ते के लिए मैच तय हो गया। - मिज़ टीवी सैगमेंटद मिज़ ने अपनी और मरीस की सालगिरह के बारे में बात की। उन्होंने मरीस की तारीफ की और बाद में उन्होंने ऐलान किया कि वो WrestleMania 39 के होस्ट रहेंगे। उन्होंने बताया कि वो यह काम करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि लोगन पॉल इस शो के लिए अच्छे होस्ट नहीं रहेंगे क्योंकि यह यूट्यूब पर नहीं बल्कि हॉलीवुड में होने जा रहा है। उन्होंने सभी मैचों को हाइप किया और फिर सैथ रॉलिंस की एंट्री हुई। सैथ ने बताया कि वो मिज़ का मोमेंट खराब नहीं करने आए हैं। मिज़ ने सैथ द्वारा लगातार दो हफ्ते से हो रहे हमले को लेकर बात की। सैथ ने अपनी बात रखी और फिर मिज़ का मजाक बनाया। साथ ही वो लोगन पॉल के बारे में चर्चा करने लगे। रॉलिंस ने मिज़ को उन्हें कॉल करने के लिए कहा। मिज़ ने इंकार किया और फिर वो सैथ की बेइज्जती करने लगे। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने उनपर सुपरकिक लगाई और फिर उनका फोन लिया। उन्होंने लोगन पॉल को कॉल किया। रॉलिंस ने लोगन के साथ वीडियो कॉल पर जेक पॉल की हार का मजाक बनाया और फिर लोगन को अगले हफ्ते कंफ्रंट करने के लिए बुलाया। साथ ही उन्होंने मिज़ पर स्टॉम्प लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Bye bye, b*tch!"@WWERollins is a menace! 🤣#WWERaw #WWE5410"Bye bye, b*tch!"@WWERollins is a menace! 🤣#WWERaw #WWE https://t.co/CeTBKQcT33बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल का इंटरव्यू हुआ। बेली ने बैकी लिंच और लीटा की हार का दावा किया। ऑस्टिन थ्योरी आए और उन्होंने बताया कि वो काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन हर कोई जॉन सीना के बारे में बात कर रहा है। उन्होंने ऐज के खिलाफ अपनी बड़ी जीत को लेकर चर्चा की और बताया कि अगले हफ्ते वो जॉन सीना को कंफ्रंट करेंगे। थ्योरी ने सीना को धमकी दे दी है। - बॉबी लैश्ले vs इलायसयह मैच एकतरफा रहा। बॉबी ने मैच में इलायस की बुरी हालत की। उन्होंने स्पीयर लगाया और फिर इलायस को हर्ट लॉक में फंसाया। इसपर इलायस ने टैपआउट कर दिया। मैच में जीत के बाद बॉबी ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि ब्रॉक के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ब्रे वायट को उनसे दूर रहने की सलाह दी। बॉबी जाने लगे और फिर बड़ी स्क्रीन पर ब्रे वायट का मजेदार सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ अपना 'मसलमैन डांस' दिखाया और वो अंत में सीरियस हो गए। बॉबी को भी गुस्सा आ गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_MUSCLE MAN DANCE! #WWERaw #WWE157MUSCLE MAN DANCE! #WWERaw #WWE https://t.co/tfpLbPRtvZबैकस्टेज चेल्सी ग्रीन, एडम पीयर्स से हमेशा की तरह शिकायतें कर रही थीं। इसी बीच कार्मेला आईं और पीयर्स ने बताया कि अगले हफ्ते उनका बियांका ब्लेयर के साथ मैच होगा। बाद में पीयर्स वहां से चले गए और ग्रीन ने कार्मेला की तारीफ की। - ओटिस vs जॉनी गार्गानोओटिस के साथ रिंगसाइड पर मैक्सिमम मेल मॉडल्स आए। ओटिस ने मैच के शुरुआती समय में डॉमिनेट किया और जॉनी गार्गानो ने उन्हें टक्कर देने की पूरी कोशिश की। हालांकि, वो ओटिस को गिरा पाने में काफी संघर्ष कर रहे थे। रिंगसाइड पर मैक्सिन ने ओटिस को सलाह दी। उन्होंने गार्गानो को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया। दूसरी ओर मासे और मानसूर ने गार्गानो को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, डेक्सटर लूमिस ने आकर मासे पर हमला किया और गार्गानो ने मानसूर पर सुपरकिक लगाई। उन्होंने ओटिस को रिंगसाइड पर DDT दिया और फिर रिंग में वन फाइनल बीट लगाकर पिन किया।नतीजा: जॉनी गार्गानो की जीत हुईबैकस्टेज पॉल हेमन का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने कोडी रोड्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कोडी SmackDown में रोमन को कंफ्रंट नहीं करेंगे, बल्कि रोमन, कोडी को कंफ्रंट करेंगे। - डैमेज कंट्रोल vs बैकी लिंच और लीटा (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच की शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इसे रोचक बनाने की कोशिश की। बैकी ने रिंगसाइड पर इयो स्काई और डकोटा काई पर शानदार मूव लगाया और रिंग में भी अकेले दम पर दोनों की बुरी हालत की। इयो स्काई ने बाद में बैकी पर कुछ शानदार मूव्स लगाए और डकोटा काई के साथ मिलकर उन्होंने कई डबल टीम मूव्स का भी इस्तेमाल किया। बैकी जल्दी टैग नहीं दे पा रही थीं। ट्रिश स्ट्रेटस की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्होंने आकर बेली पर अटैक किया। लीटा ने टैग लिया और फिर दबदबा दिखाया। उन्होंने इयो पर ट्विस्ट ऑफ फेड लगाया और ट्रिश ने बेली को इंटरफेयर करने से रोका। बैकी ने डकोटा को एप्रोन पर आर्मबार दिया। लीटा ने टॉप रोप से स्काई पर लीटा सॉल्ट मूव लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। बैकी और लीटा ने चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया।नतीजा: बैकी लिंच और लीटा चैंपियन बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TRISH F'N STRATUS IS HERE!! #WWERaw #WWE367TRISH F'N STRATUS IS HERE!! 🔥#WWERaw #WWE https://t.co/6xzIQXWRvQSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Team Bextreme gets it done!! #WWERaw #WWE6219Team Bextreme gets it done!! #WWERaw #WWE https://t.co/D62FKaynwdइस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।