WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns के मैच से पहले मची तबाही, Brock Lesnar ने दिग्गज को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'

WWE
WWE Raw में Brock Lesnar के तूफान में पूर्व चैंपियन की हालत हुई खराब

WWE Raw: इस हफ्ते रॉ (Raw after WrestleMania) का एपिसोड समाप्त हो गया है और यह शो काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। ट्रिपल एच (Triple H) ने शो की शुरुआत की। इसके अलावा शो में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। इस आर्टिकल में हम आपको Raw में हुए सभी मैच और सैगमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं।

#) WWE Raw की शुरुआत में हुआ ट्रिपल एच का सैगमेंट

ट्रिपल एच ने रिंग में एंट्री की और फैंस का Raw में स्वागत किया। उन्होंने WrestleMania 39 की सफलता के बारे में बताया और कहा कि उम्मीद से बेहतर यह इवेंट साबित हुआ। इसके बाद हंटर ने इवेंट में शामिल सभी परफॉर्मर्स, क्रू और WWE टीम के हर एक मेंबर को शुक्रिया कहा। उन्होंने WWE को बेचे जाने के बारे में भी बात की और कहा कि कंपनी कही नहीं जाने वाली है। WWE हमेशा ही then, now, forever & together रहने वाली है। इसके बाद ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को इंट्रोड्यूस किया और क्राउड को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा।

"We are the WWE. THEN. NOW. FOREVER. TOGETHER." - @TripleH#WWERaw #WWE https://t.co/oqMiYw8GGp

#) WWE Raw में रोमन रेंस का सैगमेंट

रोमन रेंस ने पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ रिंग में एंट्री की। उनके सैगमेंट में कोडी रोड्स ने दखल दिया और पहले उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच की मांग की, जिसे हेमन ने साफ तौर पर ठुकरा दिया और कहा कि कोडी रोड्स को कभी भी रीमैच नहीं मिलेगा। हालांकि कोडी ने रोमन रेंस और सोलो को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हेमन ने शर्त जोड़ दी कि रोड्स के पार्टनर ने WrestleMania वीकेंड पर मैच लड़ा हो और वो रोमन रेंस को चैंपियन रहते चैलेंज नहीं कर पाएंगे। ब्रॉक लैसनर ने रिंग में एंट्री की और रोड्स का हाथ मिलाया। यह देखकर रेंस के होश उड़ गए और वो वापस चले गए। क्राउड ने लैसनर और रोड्स को जबरदस्त तरीके से चीयर किया।

Brock Lesnar & Cody Rhodes vs Roman Reigns & Solo Sikoa TONIGHT! #WWERaw #WWE https://t.co/nOUxsR38F9

#) WWE Raw में ओमोस vs इलायस

ओमोस ने सबसे पहले MVP के साथ रिंग में एंट्री की और फिर इलायस ने भी एंट्री की। ओमोस ने मैच की शुरुआत में ही इलायस के ऊपर दबदबा बनाना शुरू कर दिया और ब्रूटल चोप लगाया। इसके बाद इलायस पर उन्होंने बॉडी स्लैम मूव लगाया और फिर कॉर्नर पर स्पलैश भी दिया। अंत में ओमोस ने डबल चोकस्लैम दिया और इलायस को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ओमोस

बैकस्टेज द उसोज़ ने रोमन रेंस के रूम में जाने का प्रयास किया, लेकिन पॉल हेमन ने उन्हें रोक लिया। हेमन ने कहा रेंस इस समय सोलो सिकोआ के साथ मिलकर मैच की तैयारी कर रहे हैं। हेमन ने जोड़ते हुए कहा कि ट्राइबल चीफ को उसोज़ का एफर्ट पिछले हफ्ते में काफी पसंद आया। हेमन ने फिर कहा कि रोमन ने जिमी और जे के लिए जेट तैयार किया है और वो नाईट ऑफ ले सकते हैं।

"I took care of it, Tribal Chief!"What's The Wiseman cooking!? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/zvXx1P2frC

#) WWE Raw में रे मिस्टीरियो का सैगमेंट

रे मिस्टीरियो ने कहा कि यह हफ्ता उनके लिए काफी ज्यादा इमोशनल रहा। उन्हें Hall of Fame में शामिल किया गया और उन्होंने कहा कि बिना फैंस के वो यहां तक नहीं पहुंच पाते। रे ने WWE यूनिवर्स और बैड बनी का दिल से शुक्रिया अदा किया। इस बीच ऑस्टिन थ्योरी का म्यूजिक बजा। थ्योरी ने कहा कि वो और रे थोड़ी रिस्पेक्ट डिजर्व करते हैं क्योंकि जो उन्होंने कहा था वो WrestleMani aमें करके दिखाया। यूएस चैंपियन ने कहा कि रे ने अपने बेटे को हराया, दूसरी तरफ उन्होंने एक लैजेंड को शिकस्त दी। रे अपने इतिहास को सही करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्टिन ने कहा कि रे भी सीना की तरह हैं। वो उन्हें हराकर अपनी कैबिनेट को बड़ा करेंगे। रे ने भी थ्योरी को हराने का दावा किया।

"You beat the product of your own bad parenting & I defeated a legend!" - @_Theory1#WWERaw #WWE https://t.co/29LxCU3wey

#) WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी vs रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो और ऑस्टिन थ्योरी के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मौजूदा चैंपियन को WWE Hall of Famer से अच्छे टक्कर मिली और फैंस को भी इस मुकाबले में काफी ज्यादा मजा आया। मुकाबले में एक समय आया जब रे अपने प्रतिद्वंदी को 619 देने वाले थे, लेकिन तभी डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की। ऑस्टिन ने रे को बीच में ही कैच किया और जबरदस्त A-Town Down देते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ऑस्टिन थ्योरी

मुकाबले के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया। इसके बाद उनकी नज़र बैड बनी पर गई। बनी ने डॉमिनिक पर जबरदस्त मूव लगाकर उन्हें गिराया। डेमियन प्रीस्ट को गुस्सा आ गया और उन्होंने बैड बनी को रिंगसाइड पर खींच लिया। हालांकि बनी ने एक बार फिर मिस्टीरियो पर पंच लगाया। इसके बाद प्रीस्ट ने बैड बनी पर अटैक किया और फिर कमेंट्री डेस्क को खाली किया। पूर्व यूएस चैंपियन ने बनी को कमेंट्री टेबल पर चोकस्लैम देते हुए उनकी हालत खराब कर दी। डॉमिनिक ने एक बार फिर अपने पिता के ऊपर हाथ साफ किए।

बैकस्टेज एडम पीयर्स ने डेमियन प्रीस्ट से बात की और वो उनके एक्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। हालांकि प्रीस्ट को अपने एक्शन पर कोई पछतावा नहीं था।

#) WWE Raw में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सैगमेंट

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को क्राउड की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन मिला। ज़ेन ने फैंस को शुक्रिया कहा और केविन ओवेंस ने भी जीत को सेलिब्रेट करने के बाद कहा कि उनके दिमाग में पार्टी है और वो अच्छी फाइट चाहते हैं। उन्होंने सभी टैग टीम्स को ओपन चैलेंज दे दिया। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंट्री की। प्रॉफिट्स ने ज़ेन और ओवेंस की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि WrestleMania में उनकी जीत भी हुई थी और वो भी काफी कुछ डिजर्व करते हैं। डॉकिंस और फोर्ड ने ओपन चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

NOW PLAYING: Street Profits vs KO/Sami. #WWERaw #WWE https://t.co/cZqPYG5USU

#) WWE Raw में केविन ओवेंस और सैमी जे़न vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस)

सैमी ज़ेन और एंजेलो डॉकिंस ने मैच की शुरुआत की। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बहुत ही अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मैच में शामिल चारों सुपरस्टार्स ने पूरा दम दिखाया और साथ ही रिंग में कई शानदार मूव्स देखने को मिले। मैच में ऐसे कई मोमेंट्स आए थे, जहां लग रहा था कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत हो जाएगी। हालांकि अंत में केविन ओवेंस ने पहले फोर्ड को स्टनर दिया और फिर ज़ेन ने हैलुवा किक लगाते हुए उन्हें पिन किया। इसी के साथ ओवेंस-ज़ेन की जीत हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

विजेता: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन

बैकस्टेज कैथी कैली ने सैथ रॉलिंस का इंटरव्यू लिया और उनसे WrestleMania में लोगन पॉल के खिलाफ मिली जीत के बारे में पूछा। रॉलिंस काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि कुछ मिसिंग है और वो रिंग की तरफ चले गए। रिंग में उन्होंने क्राउड के साथ अपने सॉन्ग को सेलिब्रेट किया और फिर वो वापस चले गए।

What's next for Seth Rollins? #WWERAW #WWE https://t.co/mvsH2MnCBl

बैकस्टेज बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू हुआ, जिसमें ब्रॉन्सन रीड ने दखल दिया। रीड ने लैश्ले पर निशाना साधा। दोनों के बीच फिउड के संकेत मिले। इस बीच मुस्तफा अली ने एंट्री की और लैश्ले को सलाह देने का प्रयास किया। हालांकि यह उनके खिलाफ गया और बॉबी उन्हें मारते हुए रिंग में मैच के लिए ले गए।

We getting a Bobby Lashley - Bronson Reed feud!? Thoughts? 👀#WWERAW #WWE https://t.co/4d9v15hpJN

#) WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs मुस्तफा अली

बॉबी लैश्ले ने सबसे पहले मुस्तफा अली पर क्लोज़लाइन लगाई और फिर उन्हें हर्ट लॉक में जकड़ लिया। अली के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था और लैश्ले ने आसानी के साथ इस मैच को जीत लिया।

विजेता: बॉबी लैश्ले

बैकस्टेज रोमन रेंस ने पॉल हेमन से पूछा कि क्या द उसोज़ चले गए हैं, जिसके जवाब में हेमन ने हां कहा। रेंस ने हेमन से पूछा कि क्या उन्हें पता था कि लैसनर शो में रहने वाले हैं। हेमन ने कहा कि यह वो समय है जब लैसनर आराम करते है। रेंस ने रोड्स और लैसनर के खिलाफ मैच को हाइप किया।

#) WWE Raw में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट

बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 39 में ओस्का के खिलाफ मिली जीत के बारे में बात की। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी की तारीफ की। इस बीच SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने एंट्री की और कहा कि बियांका काफी ज्यादा लकी हैं, क्योंकि उन्होंने WrestleMania में उन्हें चैलेंज नहीं किया। रिया ने यह भी कहा कि अगर उनका सामना होता है तो वो उनकी भी वो हालत करेंगीं जो उन्होंने शार्लेट की करी थी। बियांका भी पीछे नहीं हटी और कहा कि वो लड़ने के लिए तैयार हैं।

"We'll get back to this & I'll beat you just like I beat Charlotte Flair!" - @RheaRipley_WWE#WWERAW #WWE https://t.co/af5ZpfTbAX

#) WWE Raw में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs डैमेज कंट्रोल (नंबर 1 कंटेंडर मैच)

राकेल रॉड्रिगेज़ और डकोटा काई ने मैच की शुरुआत की। काई ने स्कॉर्पियन किक लगाने का प्रयास किया, लेकिन राकेल ने अच्छे तरीके से काउंटर किया। इस बीच उन्होंने मॉर्गन को टैग दिया और उन्होंने फोरआर्म लगाया। काई ने भी फाइटबैक किया, लेकिन मॉर्गन ने जल्द ही बैकस्टैबर लगाया। इस बीच हील टीम ने अपना दबदबा बनाया। मुकाबला अंत में काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था, लेकिन अंत में मॉर्गन ने काई के ऊपर ओबिलिवन लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ अगले हफ्ते Raw में लीटा और बैकी लिंच को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।

विजेता: राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन

NEXT WEEK: @BeckyLynchWWE & @AmyDumas defend the #WWE Women's Tag Team Titles against @YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE! #WWERaw https://t.co/UsefYlnk0U

#) WWE Raw में द मिज़ का सैगमेंट

द मिज़ ने रिंग में एंट्री की और बताया कि WrestleMania में उन्हें चार स्टार्स का सामना करना पड़ा। पैट मैकेफी, जॉर्ज, शेन मैकमैहन और स्नूप डॉग। हालांकि Raw में कोई सरप्राइज़ नहीं होने वाला है। इस बीच मैट रिडल का म्यूजिक बजा और उन्होंने लंबे समय बाद WWE में वापसी की। मिज़ ने रिडल पर अटैक किया, लेकिन जल्द ही ब्रो ने पलटवार करते हुए पूर्व चैंपियन की हालत खराब की। इस सैगमेंट के अंत में रिडल ने मिज़ पर ब्रो-डेरेक मूव लगाया।

#) WWE Raw में रोमन रेंस और सोलो सिकाओ vs कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने सबसे पहले पॉल हेमन के साथ रिंग में एंट्री की। इसके बाद कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर भी मेन इवेंट मैच के लिए एंट्री कर ली है। लैसनर ने मैच शुरू होने से पहले ही कोडी रोड्स पर F5 लगा दिया और इसके बाद रेंस-सिकोआ बैकस्टेज चले गए। लैसनर ने एक और F5 लगाया। इसके बाद भी रोड्स पर अटैक करना जारी रखा और उनके ऊपर सुपलेक्स लगाया। लैसनर रोड्स को रिंग के बाहर लेकर गए और उन्होंने कोडी पर बुरी तरह अटैक करना जारी रखा। कोडी रोड्स की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है और बीस्ट ने स्टील स्टेप्स से कोडी पर हमला कर दिया। लैसनर ने कोडी रोड्स को कमेंट्री टेबल पर एक और F5 दे दिया। कोडी को ब्रॉक फिर से रिंग में लेकर गए हैं। लैसनर ने रिंग में स्टील स्टेप्स पर कोडी को एक और F5 दे दिया। लैसनर ने चौंकाते हुए हील टर्न लिया और कोडी रोड्स को रिंग में अधमरी हालत में छोड़ दिया। रोमन रेंस का मैच शुरू होने से पहले ही रिंग में जबरदस्त बवाल मच गया। इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। ब्रॉक रुकने को तैयार नहीं हैं और अब वो स्टील चेयर से कोडी रोड्स को मार रहे हैं। कोडी रोड्स को मेडिकल अटेंशन दी जा रही है।

Brock Lesnar just DESTROYED Cody Rhodes! #WWERaw #WWE https://t.co/6PR0SmpjKj

इसी के साथ WrestleMania के बाद हुए Raw के पहले एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment