फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंटब्रे वायट कह रहे हैं कि वो जानते हैं कि सैथ ताकतवर और समझदार हैं। वो उम्मीद करते हैं कि सैथ उनकी बात को समझेंगे कि सब भूल जाते हैं लेकिन फीन्ड नहीं भुलता है। सैथ ने फायरफ्लाई फनहाउस के सेट पर ब्रे पर अटैक कर दिया है। ब्रे उनसे इस तरह के व्यवहार का कारण जानना चाहते हैं कि तभी बीस्टस्लेयर के नाम से जाने जानेवाले सैथ ने सेट को जला दिया है। इस दौरान ब्रे की हँसी बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है।#UniversalChampion @WWERollins is IN the #FireflyFunhouse and decided to #BurnItDown!!! Watch out, @WWEBrayWyatt! #RAW pic.twitter.com/3li0MRozeE— WWE (@WWE) October 15, 2019कबुकी वॉरियर्स बनाम नटालिया और लेसी इवांसकबुकी वॉरियर्स रिंग में आ गई हैं। नटालिया रैंप से कह रही हैं कि वो किसी ऐसे को अपना पार्टनर बनाना चाहती हैं जिसने उन्हें रिंग में कड़ी टक्कर दी हो। लेसी इवांस नटालिया के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ लड़ेंगी।मैच में लगातार कबुकी वॉरियर्स ने बढ़त बनाए रखी है। नटालिया और लेसी मैच में अपना प्रदर्शन करने की नाकाम कोशिश करती हैं। असुका ने लेसी को पिन करके मैच जीत लिया है।विजेता - कबुकी वॉरियर्सDroppin' that ⚓️ on @LaceyEvansWWE...#RAW @KairiSaneWWE pic.twitter.com/Yi2SKvNxy6— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटकंपनी की चीफ ब्रांड ऑफिसर ने ड्राफ्ट के छठे और आखिरी राउंड के नतीजों की घोषणा कर दी है। ये हैं उसके परिणाम:रॉ: रे मिस्टीरियो, टाइटस ओ' नील, लिव मॉर्गनस्मैकडाउन: शॉर्टी गेबल, इलायसThe FINAL ROUND of the night is in the BOOKS.Which brand won the #WWEDraft: #RAW or #SmackDown?! ⬇️⬇️⬇️ pic.twitter.com/JCQ11xfA5J— WWE (@WWE) October 15, 2019सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर बनाम बडी मर्फीदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। बडी मर्फी ने स्मैकडाउन में जो धमाल मचाया था वही वो इस समय रॉ रिंग में सेड्रिक के खिलाफ कर रहे हैं। बडी ने सेड्रिक पर रिंग के अंदर और बाहर अटैक जारी रखा है। सेड्रिक ने वापसी करते हुए बडी को रिंग से बाहर कर दिया है। उन्होंने एक थ्री काउंट पाने की नाकाम कोशिश की है।ये दोनों हाई फ्लायर्स हैं। सेड्रिक ने बडी को टॉप रोप से हिट करना चाहा था लेकिन बडी ने उसे एक पावरबॉम्ब में बदल दिया है। उन्होंने मर्फी लॉ की मदद से जीत दर्ज कर ली है।विजेता - बडी मर्फीWHAT A WIN for @WWE_Murphy in his first-ever match on Monday Night #RAW! pic.twitter.com/EPEENPdDXM— WWE (@WWE) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटशो के अगले ड्राफ्ट की घोषणा हो गई है। ये हैं वो रेसलर्स जो अब शो में धमाल मचाएंगे।रॉ: समोआ जो, अकीरा टोजावा, शैल्टन बैंजामिनस्मैकडाउन: द मिज़, किंग कॉर्बिनROUND 5 PICKS ARE IN. #WWEDraft #RAW @SamoaJoe @mikethemiz @TozawaAkira @BaronCorbinWWE @Sheltyb803 pic.twitter.com/CW4HWMAIYu— WWE (@WWE) October 15, 2019ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटजैरी लॉलर ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों रिंग में आ गए हैं। ब्रॉन कह रहे हैं कि वो टायसन का सम्मान करते हैं लेकिन वो जानते हैं कि टायसन स्मैकडाउन में उनके नाम से शोहरत चाहते थे। क्राउन ज्वेल में वो जिप्सी किंग के नाम से जाने जानेवाले टायसन को हरा देंगे।टायसन कह रहे हैं कि क्राउन ज्वेल में मैच दमदार होगा और वो ब्रॉन को हरा देंगे। कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया है और हम इन्हें शो में देखेंगे।This thing is going to be INTENSE.#RAW #WWECrownJewel @Tyson_Fury @BraunStrowman pic.twitter.com/MEJP9PcrKI— WWE (@WWE) October 15, 2019रिकोशे बनाम शैल्टन बैंजामिनदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। ये दोनों हाई फ़्लाइंग एक्शन के एक्सपर्ट हैं और इनके बीच ये हमें देखने को मिल रहा है। शैल्टन बैंजामिन ने रिकोशे पर अटैक शुरू कर दिया है। रिकोशे ने मैच में वापसी करते हुए ड्रॉपकिक को मात दे दी है। उन्होंने रिकॉइल की मदद से मैच जीत लिया है।विजेता - रिकोशेSuperheroes ARE real.@KingRicochet picks up a BIG win over @Sheltyb803 on #RAW! pic.twitter.com/ohrgKnF8hy— WWE (@WWE) October 15, 2019बैकस्टेजस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स शो के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन ये क्या ओसी ने उनपर अटैक कर दिया है।"Why would they draft The #StreetProfits to be the unofficial hosts of Monday Night #RAW when #TheOC is already here?" - @AJStylesOrg pic.twitter.com/1kMprarTiZ— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटये है चौथे राउंड के पिक:रॉ: बडी मर्फी, जिंदर महल, आर-ट्रुथस्मैकडाउन: रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर, कार्मेलाSay it ain't so, @RonKillings and @CarmellaWWE!The highlight of Round 4️⃣ is the #247Champion heading to Monday nights! #RAW #WWEDraft pic.twitter.com/aymSwal9yx— WWE (@WWE) October 15, 2019एलिस्टर ब्लैक बनाम एरिक यंगदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। एरिक यंग के लिए ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया क्योंकि एलिस्टर ने पहले सिटिंग ड्रॉपकिक के बाद ब्लैक मास की कोशिश की, जिसे एरिक ने हिट होने से रोक लिया है। एलिस्टर ने एरिक पर अपनी नई मूव ब्लैक रिचुअल हिट करके मैच जीत लिया है।विजेता - एलिस्टर ब्लैकHERE TO STAY on Monday Night #RAW.#WWEDraft @WWEAleister pic.twitter.com/QqQqVV2S71— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटस्टैफनी ने तीसरे राउंड के ड्राफ्ट की घोषणा कर दी है:रॉ: सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर, हम्बर्टो कारिलो, एरिक रोवनस्मैकडाउन: शिंस्के नाकामुरा, अलीWhich brand won Round 3: #RAW or #SmackDown? #WWEDraft pic.twitter.com/uBHgoUFUo7— WWE (@WWE) October 15, 2019बैकस्टेजवाइकिंग रेडर्स कह रहे हैं कि वो अबतक हारे नहीं हैं और वो अब इस टाइटल को डिफेंड करना चाहेंगे।The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE is here to remind you they are...UNDEFEATED. #RAW pic.twitter.com/skYCuyaAdt— WWE (@WWE) October 15, 2019वाइकिंग रेडर्स बनाम डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)दोनों टैग टीम्स रिंग में आ चुकी हैं। मैच की शुरुआत में ही एरिक ने डॉल्फ पर अटैक कर दिया है जबकि रॉबर्ट रूड को रिंग से बाहर फेंक दिया है। आईवार ने रॉबर्ट रूड पर अटैक कर दिया है, और फिर एक टैग के बाद उन्होंने टॉप रोप स्प्लैश की मदद से जीतने की कोशिश की है, जिसे रॉबर्ट ने होने से रोक दिया है। एरिक ने रूड पर हॉफ नेल्सन सुप्लेक्स हिट करने की कोशिश की है, लेकिन डॉल्फ ने उन्हें रोक लिया है।एरिक ने रॉबर्ट रूड पर अटैक जारी रखा है, जबकि डॉल्फ ने अपने टीम मेंबर को बचाने की कोशिश की है। रॉबर्ट और डॉल्फ ने एरिक पर डबल टीम कर दिया है। रॉबर्ट ने ग्लोरियस डीडीटी हिट कर दी है। आईवार ने रूड को जीतने से रोक दिया है। आईवार रिंग में आ गए हैं। वाइकिंग रेडर्स ने डॉल्फ पर वाइकिंग एक्सपीरिएंस की मदद से जीत दर्ज कर ली है।विजेता - नए रॉ टैग टीम चैंपियन वाइकिंग रेडर्सJOIN THE CHAMPS.The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE are your NEW #RAW #TagTeamChampions! pic.twitter.com/qssrTQn2ub— WWE (@WWE) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटआज के ड्राफ्ट के दूसरे राउंड में ये है दोनों ब्रांड्स के पिक:रॉ: कबुकी वॉरियर्स, रुसेव, एलिस्टर ब्लैकस्मैकडाउन: डेनियल ब्रायन, बेली#RAW ALSO gets @WWEAleister.Which brand won Round 2: 🔴 or 🔵? #WWEDraft pic.twitter.com/aH2m7H5Pvg— WWE (@WWE) October 15, 2019एंड्राडे (जेलिना वेगा के साथ) बनाम अलीजेलिना ने एंड्राडे के लिए एक प्रोमो कट करते हुए एक बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने बैकी लिंच को फोर हॉर्सफेसेस कह दिया है। दोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। अली ने बेहतरीन एक्शन से एंड्राडे को मुश्किल में ड़ाल दिया है। अली रिंग के बाहर एक हिट करने वाले थे, लेकिन जेलिना ने ऐसा होने से रोक दिया है। अली मैच के दौरान एक गलती के कारण रिंग से बाहर चले गए हैं। एंड्राडे ने इस मौके का फायदा उठाते हुए मैच में वापसी कर ली है।एक रनिंग नी में गलती के बावजूद, एंड्राडे ने हैमरलॉक डीडीटी की मदद से जीत दर्ज कर ली है।विजेता - एंड्राडेNow that's how you kick off your #RAW career.BIG win for @AndradeCienWWE! #WWEDraft @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/S4l08s0Eg4— WWE (@WWE) October 15, 2019स्टैफनी मैकमैहन का सैगमेंटस्टैफनी रैंप पर आकर पहले राउंड के ड्राफ्ट पिक के बारे में बता रही हैं।रॉ: सैथ रॉलिंस, शार्लेट फ्लेयर, एंड्राडे और जेलिना वेगास्मैकडाउन: ब्रॉक लैसनर, न्यू डेWelcome BACK to the QUEENDOM.#RAW #WWEDraft @StephMcMahon pic.twitter.com/OZfuMgNR4M— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019बैकस्टेजयूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस आज फीन्ड हंटिंग पर जा रहे हैं।"I've been trying to move forward with my life, and #TheFiend has just been picking his spots. That ends TONIGHT, because tonight, I'm going FIEND HUNTING." - @WWERollins #RAW pic.twitter.com/rAsi6enDzl— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर (जीतने वाले रेसलर के ब्रांड को ड्राफ्ट का पहला मौका मिलेगा)इनकी लड़ाई के कारण अब एक मैच शुरू हो गया है। बैकी पर शार्लेट ने एक बॉडीस्लैम का प्रयास किया है लेकिन रॉ विमेंस चैंपियन ने उसको होने से रोक दिया है। द क़्वीन के नाम से जानी जानेवाली शार्लेट ने एक बैकस्लाइड पिन की कोशिश की, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हुई हैं।शार्लेट ने बैकी के सर को दो बार मैट पर पटक दिया है। इसके बावजूद चैंपियन ने हार नहीं मानी है। बैकी ने वापसी करते हुए शार्लेट को रिंग से बाहर कर दिया है। अब एक्शन रिंगसाइड पर हो रहा है। बैकी शार्लेट पर अटैक करने के बाद उन्हें रिंग में वापस ले आई हैं। शार्लेट ने बैकी पर बॉस्टन क्रैब अप्लाई कर दिया है। बैकी ने टॉप टर्नबकल से एक पंच करने की कोशिश की, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली है।शार्लेट ने नैचुरल सेलेक्शन की मदद से जीतने की नाकाम कोशिश की है। वो मूनसॉल्ट देने वाली थी कि तभी चैंपियन ने शार्लेट को मैट पर पटक दिया है। शार्लेट ने बैकी के डिसआर्महर को होने से रोक दिया है। फैंस इस एक्शन को पसंद कर रहे हैं और हम भी इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं। शार्लेट ने एक स्पीयर से जीतने की नाकाम कोशिश की है। शार्लेट निराश रूप से रिंग में बैठी हुई हैं, और मौके का फायदा उठाकर बैकी लिंच ने जीत दर्ज कर ली है।विजेता - बैकी लिंचAnd the #1 WWEDraft pick goes 🔴 as @BeckyLynchWWE picks up the win over @MsCharlotteWWE to kick off #RAW! pic.twitter.com/ojDrqDCT2B— WWE (@WWE) October 15, 2019बैकी लिंच का सैगमेंटबैकी लिंच रिंग में आकर कह रही हैं कि वो कोलराडो में साशा बैंक्स को पीटना चाहती हैं लेकिन साशा उनसे डरकर आई ही नहीं हैं। फैंस उनके नाम को चैंट कर रहे हैं। बैकी लिंच इससे पहले कुछ कहती शार्लेट फ्लेयर का थीम सांग बज गया है। शार्लेट कह रही हैं कि वो अगर रॉ का हिस्सा बनती हैं तो उनके पास एक ही टारगेट होगा, और वो है बैकी से लड़कर उनकी रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतना।शार्लेट उनकी दोस्त बनना चाहती हैं, लेकिन ऐसा कहते ही उन्होंने चैंपियन पर अटैक कर दिया है। कंपनी ऑफिशियल्स उन्हें अलग करने की कशिश कर रहे हैं।.@MsCharlotteWWE just wants to be FRIENDS with @BeckyLynchWWE again...but she's got a real strange way of showing it. #RAW pic.twitter.com/dyBqHhzs0C— WWE Universe (@WWEUniverse) October 15, 2019नमस्कार, रॉ की लाइव कमंट्री में आपका स्वागत है। डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में इस हफ्ते बेहतरीन एक्शन होगा। इसकी एक बड़ी वजह है ड्राफ्ट और उसके साथ साथ रेसलर्स के बीच की लड़ाई। ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच पिछले हफ्ते के शो में बेहतरीन लड़ाई हुई थी। इसकी वजह से शो के उस घंटे की रेटिंग्स को फायदा मिला था। शुक्रवार को कंपनी ने इनके बीच क्राउन ज्वेल में एक मैच की घोषणा कर दी है। इस शो में अब ज्यादा दिन और उससे पहले रॉ के ज्यादा एपिसोड नहीं हैं, इसलिए ये दोनों इस हफ्ते भी शो का हिस्सा होंगे। अब ये रिंग में, माइक पर या बैकस्टेज लड़ेंगे ये देखना होगा।रिक फ्लेयर और हल्क होगन रेसलिंग लेजेंड हैं। दोनों एक बार फिर से लड़ना चाहते हैं लेकिन इस बार उनके पास 5 रेसलर्स की एक टीम होगी जो क्राउन ज्वेल में लड़ेगी। होगन की टीम के कप्तान हैं यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और उनके साथ हैं रुसेव जबकि रिक की टीम के कप्तान हैं रैंडी ऑर्टन और उनके साथ हैं किंग कॉर्बिन। अबतक सिर्फ यही नाम फैंस के बीच हैं, लेकिन क्या हो अगर आनेवाले वक्त में, खासकर इस एपिसोड में बाकी के रेसलर्स के नाम भी उजागर हो जाएं। एक अच्छी लड़ाई सबको पसंद है, खासकर जब लेजेंड्स कमांड में हों।The #WWEDraft continues, #TheMan battles #TheQueen, @BraunStrowman & @Tyson_Fury make their match official with a #ContractSigning, get a closer look at 4 things to know before tonight's #Raw on #WWENow! pic.twitter.com/2Vm7GftCA0— WWE (@WWE) October 14, 2019