किंग्स कोर्ट का सैगमेंट (लाना और रुसेव का सैगमेंट)जैरी लॉलर ने रुसेव और लाना को रिंग में बुला लिया है। जैरी लाना से उनके व्यवहार के बारे में बात कर रहे हैं। लाना रुसेव पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। वो कह रही हैं कि बॉबी ने बताया था कि रुसेव उनके साथ धोखा कर रहे हैं।बॉबी रिंग की तरफ आ रहे हैं लेकिन रुसेव ने बीच में ही उन्हें पटक दिया है। बॉबी ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन रुसेव ने उन्हें चित कर दिया है। रुसेव ने अपनी शादी की रिंग बॉबी के मुँह में ड़ाल दी है। लाना ने रुसेव पर अटैक करने की कोशिश की, तो वहीँ बॉबी ने रुसेव पर अटैक कर दिया है। लाना और लैश्ले दोनों ने रुसेव पर अटैक किया जबकि लो ब्लो भी मारा। इसी के साथ रॉ का एपिसोड खत्म हुआ। Good luck having little Rusev brats now. 🤣 #RAW https://t.co/QO9XuXsffk— Bobby Lashley (@fightbobby) October 29, 2019एजे स्टाइल्स vs हम्बर्टो कारिलोदोनों रेसलर्स रिंग में हैं और एंट्री के साथ ही हम्बर्टो ने बेहतरीन हाई फ्लाइंग एक्शन दिखाया है। मैच की शुरुआत में ही हम्बर्टो ने एजे को पिन करने की कोशिश की है। एजे रिंग से बाहर आ गए हैं और एक डीडीटी की मदद से मैच में हमें काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला है। हम्बर्टो ने एजे को हैरान कर दिया है।एजे स्टाइल्स को काफी अच्छा कॉम्पिटिशन मिल रहा है। उन्होंने हम्बर्टो को हराने के लिए एक मूव हिट करनी चाही लेकिन कारिलो ने उसे होने से रोक दिया है। मूनसॉल्ट के बावजूद हम्बर्टो जीत नहीं दर्ज कर सके हैं। एजे स्टाइल्स ने एक काल्फक्रशर की मदद से मैच जीत लिया है।विजेता - एजे स्टाइल्समैच के बाद स्टाइल्स ने हम्बर्टोकारिलो का मजाक बनाने की कोशिश में उन्हें स्टाइल्स क्लेश दे दिया है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने आकर ओसी और एजे स्टाइल्स के अटैक को होने से रोक दिया है।Haven't you heard, @AJStylesOrg @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE?STREET PROFITS WANT THE SMOKE. #RAW @AngeloDawkins @MontezFordWWE pic.twitter.com/DIckR8frg6— WWE Universe (@WWEUniverse) October 29, 2019सैथ रॉलिंस vs एरिक रोवनदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। एरिक और सैथ रिंग की जगह अब लड़ाई को बैकस्टेज ले गए हैं। ये मैच फैंस, सीढ़ियों और लोकेशन की गलियों में लड़ा जा चुका है। मैच अब दोबारा से रिंग के किनारे आ गया है और दोनों रेसलर्स अब बेहतरीन एक्शन कर रहे हैं। एरिक रॉलिंस को लेकर अनाउंस टीम के पास गए हैं, लेकिन अब एक्शन बैकस्टेज हो रहा है। सैथ ने एरिक पर लैडर से अटैक कर दिया है। एक फोर्कलिफ्ट की मदद से सैथ ने मैच जीत लिया है।विजेता - सैथ रॉलिंसStory of a #UniversalChampion.@WWERollins pins @ERICKROWAN with a FORKLIFT to earn the #FallsCountAnywhere VICTORY heading into #WWECrownJewel! #RAW pic.twitter.com/dgkSYDqFKs— WWE (@WWE) October 29, 2019शार्लेट फ्लेयर और नटालिया vs द आइकॉनिकदोनों टीम्स रिंग में आ गई हैं। पेटन रॉयस और शार्लेट फ्लेयर अपनी टीम्स के लिए मैच की शुरुआत कर रही हैं। शार्लेट ने नटालिया को टैग कर दिया है। पेटन रॉयस अब भी रिंग में आइकॉनिक की तरफ से लड़ रही हैं। पेटन ने बिली को टैग कर दिया है। उनके आते ही नटालिया ने बिली पर शार्पशूटर हिट करके मैच जीत लिया है।विजेता - शार्लेट फ्लेयर और नटालियाDid you expect anything less from THIS squad?@NatbyNature & @MsCharlotteWWE pick up the victory over #TheIIconics on #RAW! pic.twitter.com/RJvKuC94Vn— WWE (@WWE) October 29, 2019एंड्राडे vs सिनकारादोनों रेसलर्स रिंग में आकर हाई फ़्लाइंग एक्शन कर रहे हैं। ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया है और एंड्राडे इस मैच के विजेता बन गए हैं।विजेता - एंड्राडेThe insurance policy does NOT pay off as @AndradeCienWWE scores yet ANOTHER victory over @SinCaraWWE on #RAW! pic.twitter.com/eZ7Ew7vFbF— WWE (@WWE) October 29, 2019वाइकिंग रेडर्स vs लोकल रेसलर्सरॉ टैग टीम चैंपियंस ने रिंग में आते ही लोकल रेसलर्स पर अटैक करना शुरू कर दिया है। वाइकिंग रेडर्स ने वाइकिंग एक्सपीरिएंस की मदद से लोकल रेसलर्स को हरा दिया है।विजेता - वाइकिंग रेडर्सProbably the equivalent of a 2️⃣-run homer?The #VikingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE just earned another DOMINANT victory on #RAW. pic.twitter.com/GuKDZKHRKs— WWE (@WWE) October 29, 2019रिकोशे vs ड्रू मैकइंटायररिकोशे रिंग में आ गए हैं जबकि ड्रू रिंग की तरफ बढ़ रहे हैं कि ये क्या, रिकोशे ने ड्रू पर अटैक कर दिया है। ड्रू ने पिछले हफ्ते के अटैक का फायदा उठाते हुए रिकोशे को रिंगसाइड पर पटकना शुरू कर दिया है। ड्रू ने अपने विरोधी पर अटैक जारी रखा है और कुछ पल के लिए रिंग में एक्शन नहीं हो रहा है। रिंग के किनारे ड्रू और हल्क के बीच एक स्टेयरडाउन हुआ है। रिकोशे के हर अटैक को ड्रू ने होने से रोक दिया है।ड्रू ने रिकोशे पर अटैक जारी रखा है। रिकोशे इस समय काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं। रिकोशे ने अबतक मैच में हार नहीं मानी है। रिकोशे ने वापसी करते हुए एक ड्रॉपकिक हिट कर दी है और वो 450 सेंटन हिट करने वाले हैं लेकिन ये क्या एक रैंडी ऑर्टन के आरकेओ ने मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया है।It may be a win for @KingRicochet, but #TeamFlair just grabbed some MAJOR momentum heading into #WWECrownJewel...all thanks to the 3️⃣ most DANGEROUS letters in sports-entertainment! #RAW pic.twitter.com/lJGlTgEPdP— WWE (@WWE) October 29, 2019स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सैगमेंटस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पिछले हफ्ते की जीत के बारे में बात कर रहे हैं। वो और मौकों की बात करते हुए फैंस के बीच में पहुंच गए हैं।Just to clear up any confusion...The #StreetProfits want the _____? #RAW pic.twitter.com/wvYRDYgCVa— WWE Universe (@WWEUniverse) October 29, 2019आर ट्रुथ vs बडी मर्फीआर ट्रुथ कह रहे हैं कि वो जल्द ही 24/7 चैंपियन बनेंगे। बडी रिंग में आ चुके हैं और ये मैच शुरू हो गया है। आर ट्रुथ ने एक्शन में काफी फायदा पहुंचाया है क्योंकि वो ही इस मैच के कंट्रोल में हैं। बडी मर्फी ने अपने अटैक को शुरू कर दिया है लेकिन ये क्या 24/7 चैंपियन और उनका पीछा करते हुए रेसलर्स रिंग के चक्कर लगा रहे हैं। ट्रुथ भी उसका हिस्सा बन गए हैं लेकिन रैफरी के 8 काउंट से पहले वो रिंग में आ गए हैं।बडी ने ट्रुथ के जबड़े पर घुटने से अटैक करके मैच जीत लिया है।विजेता - बडी मर्फीमैच के बाद 24/7 चैंपियन और उनका पीछा करते हुए रेसलर्स रिंग से दूर चले गए हैंAnother INSTANT IMPACT made by @WWE_Murphy on #RAW as he picks up the victory over @RonKillings. pic.twitter.com/ulRRfR23no— WWE (@WWE) October 29, 2019बैकी लिंच vs कायरी सेनदोनों रेसलर्स रिंग में हैं लेकिन बैकी इस मैच में बढ़त बना चुकी हैं। कायरी ने रिंग से बाहर जाकर खुद को अटैक से बचा लिया है। बैकी उनके पीछे गई हैं, लेकिन कायरी ने इस मौके का फायदा उठाकर विमेंस चैंपियन पर अटैक कर दिया है। बैकी ने वापसी करते हुए एक ब्रिज मूव का इस्तेमाल कर दिया है। वो इसकी वजह से जीत नहीं दर्ज कर सकी हैं। इस बीच असुका ने मैच में दखल देने की कोशिश की है। कायरी ने इसका फायदा उठाते हुए बैकी को स्टील स्टेप्स में पटक दिया है। इस अटैक की वजह से कायरी रिंग में विमेंस चैंपियन पर बढ़त बनाने में कामयाब हुई हैं। कायरी ने चैंपियन को महज कुछ ही सेकंड्स का मौका दिया और उन्होंने वापसी करते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियन को चित करने की कोशिश की है।कायरी सेन ने डिसआर्महर अप्लाई किए जाने पर टैपआउट कर दिया है।विजेता - बैकी लिंचWHAT. A. MATCH.#RAW #WomensChampion @BeckyLynchWWE makes @KairiSaneWWE tap out to the #DisArmHer on #RAW! pic.twitter.com/QP4798HkEP— WWE (@WWE) October 29, 2019पेज का सैगमेंटपेज विमेंस टैग टीम चैंपियंस को इंट्रोड्यूस कर रही हैं। पेज अब रिंग में उन्हें इंट्रोड्यूस कर रही हैं लेकिन असुका और कायरी सेन ने उनसे माइक छीन लिया है। असुका ने पेज पर ग्रीन इंक फेंक दी है। पेज रिंगसाइड पर उसे हटाने की कोशिश कर रही हैं। बैकी लिंच ने आकर कायरी सेन पर अटैक कर दिया है। ये लड़ाई अब रिंगसाइड पर आ गई है और इनके बीच अगला मैच होगा।#TheMan doesn't care about your STUPID feelings.She just wants to fight, and right now she's bringing JUST THAT to @KairiSaneWWE and @WWEAsuka! #RAW pic.twitter.com/fccm2YoGee— WWE (@WWE) October 29, 2019नमस्कार, रॉ की लाइव कमंट्री में आपका स्वागत है। रुसेव और लाना के बीच में बॉबी लैश्ले वाली कहानी पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है। इसमें दोराय नहीं है कि ये कहानी आगे भी चलेगी लेकिन चूँकि क्राउन ज्वेल इस गुरूवार को होने वाला है तो ये सैगमेंट रुसेव और बॉबी के बीच में लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए फायदेमंद होगा। दोनों रेसलर्स क्राउन ज्वेल में अलग टीम्स में हैं, और इसलिए इनके बीच लड़ाई होना लाजमी है। वैसे भी एक्शन ही रोमांच को आगे बढ़ाता है और अगर इस सैगमेंट में दोनों के बीच लड़ाई होती है तो उससे सबको फायदा ही मिलेगा। ना केवल इस कहानी को एक दिशा मिलेगी, बल्कि क्राउन ज्वेल के लिए फैंस के बीच उत्साह भी देखने को मिलेगा।रिकोशे और ड्रू मैकइंटायर टीम होगन और फ्लेयर का हिस्सा हैं। ये दोनों क्राउन ज्वेल में आमने सामने होंगे लेकिन एक टीम के साथ लड़ने से पहले ये दोनों सिंगल्स मैच का रॉ में हिस्सा होंगे। इस दौरान ये देखना होगा कि पिछले हफ्ते जीतने वाले ड्रू क्या इस हफ्ते शो में बढ़त बनाने में कामयाब होंगे या फिर रिकोशे जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे।With #WWECrownJewel on the horizon, things are getting TENSE on the red brand.Here's everything you need to know before tonight's #Raw! pic.twitter.com/NnYcHz1CE4— WWE (@WWE) October 28, 2019