सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन vs केविन ओवेंस, समोआ जो और बिग शो।यह सैथ रॉलिंस का अपनी 'नई शील्ड' के साथ पहला मैच है, वो सबसे पहले रिंग में आए। अब केविन ओवेंस और समोआ जो भी आ गए हैं और उनके मिस्ट्री पार्टनर और कोई नहीं बल्कि बिग शो हैं। बिग शो लंबे समय बाद WWE में वापसी कर रहे हैं। मैच की शुरुआत हो गई है। इस समय ओवेंस और रॉलिंस लड़ रहे हैं। अब रॉलिंस की टीम ने पकड़ बना ली है और ओवेंस को मार रहे हैं वो। रॉलिंस ने ओवेंस को रोप के ऊपर से जबरदस्त मूव लगाया। केविन ओवेंस ने वापसी कर ली है और बिग शो को टैग दे दिया है। बिग शो ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया है। रिंग के बाहर AOP ने जो पर अटैक कर दिया है। रॉलिंस ने बिग शो पर चेयर से हमला किया। मैच को डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। रॉलिंस बिग शो के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगाने वाले थे, लेकिन ओवेंस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बिग शो ने रॉलिंस को नॉकआउट पंच दे दिया है। इसी के साथ रॉ का अंत किया।RING THE BELL.#RAW @WWERollins pic.twitter.com/btMxEbtwSH— WWE (@WWE) January 7, 2020Take THAT 👊@WWETheBigShow has KNOCKED OUT @WWERollins on #RAW! pic.twitter.com/0NAgDcYexS— WWE (@WWE) January 7, 2020एलिस्टर ब्लैक vs शेल्टन बेंजामिनयह मैच ज्यादा देर नहीं चला, लेकिन बेंजामिन ने टक्कर देने का प्रयास किया। हालांकि ब्लैक ने अपना मोमेंटम जारी रखा और अंत में फिनिशिंग मूव लगाते हुए इस मैच को जीता लिया। हालांकि मैच के बाद बडी मर्फी ने आकर ब्लैक के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा।विजेता: एलिस्टर ब्लैकड्रू मैकइंटायर vs नो वो होजेड्रू मैकइंटायर ने आते ही होजे के साथी पर हमला किया। इसके बाद आधिकारिक तौर पर मैच की शुरुआत की और पूरे मैच में ड्रू ने ही डॉमिनेट किया। उन्होंने अंत में क्लेमोर किक देते हुए इस मैच को जीता। इसके बाद उन्होंने होजे को रिंग के बाहर फेंक दिया। मैकइंटायर एक बार फिर होजे को रिंग में लेकर आए और उन्हें क्लेमोर किक दे दिया। मैकइंटायर ने रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान कर दिया है।विजेता: ड्रू मैकइंटायर3-2-1...@DMcIntyreWWE will see YOU in the Men's #RoyalRumble Match. #RAW pic.twitter.com/Kgvfdrpmr4— WWE (@WWE) January 7, 2020#CountdownToClaymore.@DMcIntyreWWE picks up another VICTORY on #RAW! pic.twitter.com/Pesg65AyYb— WWE (@WWE) January 7, 2020शार्लेट फ्लेयर vs साराह लोगनमैच शुरू होने से पहले ही साराह लोगन ने शार्लेट के ऊपर हमला कर दिया, दोनों ही सुपरस्टार्स लड़ते हुए रिंग के बाहर चले गए। इस बीच लोगन ने शार्लेट के गाउन को खराब करने की कोशिश की, जिससे फ्लेयर को गुस्सा आ गया। उन्होंने लोगन को स्पीयर दे दिया और इसके बाद लोगन को बुरी तरह मारा और वहां से चली गईं।Oh, that's just disrespect.#RAW @sarahloganwwe pic.twitter.com/spq1aabIrv— WWE Universe (@WWEUniverse) January 7, 2020Don't mess with royalty.#RAW @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/QnZUK43BFl— WWE (@WWE) January 7, 2020बॉबी लैश्ले का सैगमेंटलाना के साथ बॉबी लैश्ले रिंग में आ गए हैं। लाना ने एलान किया कि वो रॉ में ही शादी करने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर शादी कर ली है। लैश्ले अब रुसेव के ऊपर निशाना साध रहे हैं और उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं। रुसेव स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं और वो कह रहे हैं कि उन्होंने लाना-लैश्ले की शादी का एल्बम बनाया है, जिसे स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। इसे देखकर लाना काफी गुस्से में नजर आ रही है। लाना कह रही हैं कि वो रुसेव से नफरत करती हैं। लैश्ले ने लाना को चुप होने के लिए कहा और फिर से रुसेव को निशाना बना रहे हैं। लैश्ले ने रुसेव को मैच के लिए चैलेंज किया, जिसके बाद रुसेव ने कहा कि अगले हफ्ते बुलगेरियन ब्रुट नजर आएंगे और वो लैश्ले का बुरा हाल करेंगे।The #BulgarianBrute @RusevBUL plans to do some DAMAGE to @fightbobby next week on #RAW! pic.twitter.com/frsaIl4gQQ— WWE (@WWE) January 7, 2020IT'S OFFICIAL: @RusevBUL and @fightbobby will square off one-on-one NEXT WEEK on #RAW! pic.twitter.com/6F89QTidnz— WWE (@WWE) January 7, 2020एजे स्टाइल्स vs अकीरा टोजावाएजे स्टाइल्स ने पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का गुस्सा पूरी तरह से अकीरा टोजावा के ऊपर निकाला। यहां तक कि उन्होंने रैंडी के मूव्स की भी कॉपी की। एजे ने पहले टोजावा को रैंडी स्टाइल डीडीटी दिया और फिर उनका ट्रेडमार्क RKO देते हुए इस मैच को जीता। अगले हफ्ते होने वाले इस मैच से पहले निश्चित ही स्टाइल्स ने रोमांच पैदा कर दिया है।विजेता: एजे स्टाइल्स🤔🤔🤔 Looks familiar...#RAW @AJStylesOrg pic.twitter.com/OyBNjiNZZZ— WWE Universe (@WWEUniverse) January 7, 2020Strike that pose, @AJStylesOrg. 🐍🐍🐍 #RAW pic.twitter.com/h6fcfCNy9x— WWE Universe (@WWEUniverse) January 7, 2020एरिक रोवन vs लोकल रेसलरएरिक रोवन ने एक बेहद छोटे मुकाबले में पिछले कुछ हफ्तों की तरह लोकल रेसलर को बुरी तरह मारते हुए उन्हें शिकस्त दी। हालांकि अभी तक इस बात का एलान नहीं हुआ है कि उनके पिंजरे में क्या है।What WAS that?@ERICKROWAN's opponent just met his... friend? #RAW pic.twitter.com/6ZtAUwk325— WWE (@WWE) January 7, 2020विजेता- एरिक रोवनबैकस्टेज एंड्राडे अपना इंटरव्यू दे रहे थे, तभी रे मिस्टीरियो ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया और उनसे पहले अपना मास्क वापस लिया। इसके बाद भी उनके ऊपर अटैक जारी रखा। गार्ड्स को आकर उन्हें बचान पड़ा। बैकी लिंच का सैगमेंटरॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच रिंग में आकर रॉयल रंबल में असुका के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बात कर रही हैं। इस बीच पिछले साल हुए उनके मैच का प्रोमो चल रहा है। इसी के साथ असुका का म्यूजिक बजा और रिंग में आ गई हैं। हालांकि लिंच ने असुका के ऊपर अटैक किया और वो वहां से चली गईं। असुका काफी हैरान औऱ गुस्से में नजर आ रही हैं।Not tonight, @WWEAsuka. #RAW @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/ZPPZHAGgJf— WWE (@WWE) January 7, 2020वाइकिंग रेडर्स vs द ओसी vs स्ट्रीट प्रोफिट्स (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)ओसी और वाइकिंग रेडर्स के मेंबर्स ने मैच की शुरुआत की। चैंपियंस का मैच में जबरदस्त प्रदर्शन नजर आ रहा है और पूरी तरह से मैच को डॉमिनेट कर रहे हैं। इस बीच ओसी और स्ट्रीट प्रोफिट्स भी हार नहीं मान रहे हैं और कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ओसी ने मैच में जबरदस्त वापसी की और एक समय वो जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन अंत में वाइकिंग रेडर्स ने अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए इस मैच को अपने नाम करते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।विजेता: वाइकिंग रेडर्स🤘 STILL THE RAID 🤘The #VIkingRaiders @Erik_WWE & @Ivar_WWE are STILL your #RAW #TagTeamChampions! pic.twitter.com/0E3PObSQ8z— WWE (@WWE) January 7, 2020We ❤️ it when @MontezFordWWE feels FROGGY. #RAW pic.twitter.com/VKhQyZCwMG— WWE Universe (@WWEUniverse) January 7, 2020बैकस्टेज समोआ जो और केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन को सिक्समैन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। बाद में रॉलिंस ने मैच को स्वीकार कर लिया है। अब देखना होगा कि जो और ओवेंस का मिस्ट्री पार्टनर कौन होता है। एंड्राडे vs रे मिस्टीरियो (यूएस चैंपियनशिप मैच)रे मिस्टीरियो सबसे पहले रिंग में आ गए हैं और अब चैंपियन एंड्राडे भी आ गए हैं। एंड्राडे रिंग के बाहर मिस्टीरियो को खतरनाक मूव देने वाले थे, लेकिन रे ने रिवर्स करते हुए एंड्राडे को स्टील स्टेप्स पर दे मारा। एक बार फिर एक्शन रिंग के अंदर पहुंचा और एंड्राडे मैच में पकड़ बनाते हुए। हालांकि वो टॉप रोप से मूव मिस कर गए और ऐसा लग रहा है कि वो चोटिल हुए हैं। हालांकि अभी भी मैच में वो ही हावी नजर आ रहे हैं। एंड्राडे ने पिन करने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। रे ने बेहतरीन पलटवार किया और जबरदस्त मूव लगाया और उन्होंने एंड्राडे को पिन भी कर दिया था। इस बीच जेलिना वेगा ने उनका पैर रोप पर रख दिया, जिसके कारण रेफरी ने मैच को दोबारा शुरू कर दिया। रे मिस्टीरियो काफी नाराज नजर आ रहे हैं। मैच दोबारा शुरू हुआ और रे मिस्टीरियो काफी मजबूत नजर आ रहे थे, लेकिन गलती से मिस्टीरियो को जेलिना वेगा के ऊपर फेंक दिया और वो चोटिल नजर आ रही हैं। मिस्टीरियो बाहर जाकर वेगा को देख रहे थे, जिसका फायदा एंड्राडे ने उठाया। इसके बाद एंड्राडे ने मिस्टीरियो को हैमरलॉक डीडीटी दिया और मैच को अपने नाम किया। एंड्राडे ने मैच के बाद मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया औ जेलिना को दे दिया।विजेता: एंड्राडे#AndStill your #USChampion, @AndradeCienWWE... and he took a little victory prize with him. #RAW #USTitle pic.twitter.com/4PkMETwIUg— WWE (@WWE) January 7, 2020BOOYAKA! BOOYAKA!@reymysterio's off and running in this #USTitle match! #RAW pic.twitter.com/fQU8KEYkp8— WWE (@WWE) January 7, 2020ब्रॉक लैसनर का सैगमेंटसर्वाइवर सीरीज के बाद पहली बार WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए हैं, वो अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग में आ गए हैं। हेमन ने आकर सभी को नए साल की बधाई दी और लैसनर का इंट्रोडक्शन दिया। हेमन ने कहा उन्होंने लैसनर से पूछा कि रॉयल रंबल के लिए कौन चैलेंज कर सकता है, जिसका जवाब बीस्ट ने कहा कि किसी में भी हिम्मत नहीं, जोकि उन्हें चैलेंज कर सकता है। हेमन अब लैसनर की उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। हेमन ने एलान किया कि लैसनर रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे और वो पहले नंबर पर आएंगे।UNPRECEDENTED.@HeymanHustle just announced that #WWEChampion @BrockLesnar is entering the Men's #RoyalRumble Match...and he's doing it as the No. 1️⃣ ENTRANT! #RAW pic.twitter.com/CzDfsQjkyD— WWE (@WWE) January 7, 2020THE BEAST. IS. BACK.#WWEChampion @BrockLesnar and @HeymanHustle are in the building! #RAW pic.twitter.com/J7goZAW1cd— WWE (@WWE) January 7, 2020नमस्कार, रॉ की कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। यह एपिसोड साल 2020 का रॉ का पहला एपिसोड होने वाला है और इसमें काफी कुछ होने वाला है। जिस तरह से स्मैकडाउन में प्रदर्शन और वापसियों का दौर दिखाई दिया था उससे एक बात तय है कि अब कंपनी हर तरह से अपने प्रदर्शन, कहानी और एंटरटेनमेंट को बढ़ाना चाहती है। यही वजह है कि साल की पहले रॉ में बॉक्स ऑफिस अट्रेक्शन ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन नजर आएंगे। इसमें दोराय नहीं कि उनकी वापसी ही सैगमेंट को अच्छा बना देती है क्योंकि वो और उनके एडवोकेट कहानियों को धमाकेदार बना देते हैं। इस हफ्ते सिर्फ इनकी एंट्री ही एक बड़ा धमाल नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ के आखिरी सैगमेंट में कुछ बेहद चौंकाने वाला हुआ था। ये देखना होगा कि कंपनी उसे किस तरह से आगे ले जाएगी और क्या इसका कोई असर कहानी पर पड़ेगा या उससे रेटिंग्स को फायदा होगा।Tonight on the first #Raw of 2020:👊 #TheBeast @BrockLesnar is BACK🔴 @reymysterio challenges @AndradeCienWWE for the #USTitle🤜 The #VikingRaiders defend the Raw Tag Team Titles in a Triple Threat Match... and MORE! pic.twitter.com/OJdoKPRhhf— WWE (@WWE) January 7, 2020