WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 मार्च, 2019

Will this be Triple H's last WrestleMania?

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को कई शानदार चीजें देखने को मिली। शो में फैंस को रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा एक बार फिर फिन बैलर बनाम बॉबी लैश्ले मुकाबले में आमने-सामने थे।

Ad

इस हुए रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस भी नज़र आए जहां उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया। रोमन रेंस के इस अटैक के बाद उनके रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ संभावना काफी बढ़ गई है। इसके अलावा फैंस को डीन एम्ब्रोज़ बनाम ड्रू मैकइंटयर के बीच भी मुकाबला देखने को मिला।

इन सारे मुकाबले और सैगमेंट को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ काफी शानदार थी। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट पर।

बीट द क्लॉक चैलेंच मैच में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने सारा लोगन को मात दी।

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

दूसरे बीट द क्लॉक चैलेंच मैच में शार्लेट फ्लेयर तय समय में रूबी रायट को नहीं हरा पाईं

youtube-cover
Ad

बीट द क्लॉक चैलेंच मैच में बैकी लिंच ने लिव मोर्गन को हरा दिया

youtube-cover
Ad

फिन बैलर बनाम बॉबी लैश्ले, लियो रश के बीच हुए मुकाबले में लियो रश की जगह जिंदर महल शामिल हुए लेकिन फिन बैलर ने सभी को रिंग से बाहर करते मुकाबला जीता और रैसलमेनिया 35 में अपनी जगह पक्की की।

youtube-cover
Ad

एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे बनाम द रिवाइवल के बीच हुए मुकाबले में एलिस्टर ब्लैक और रिकोशो की जीत हुई।

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस का शानदार सैगमेंट जिसमें ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के परिवार को लेकर कुछ शब्द जिसके बाद रोमन रेंस ने मैकइंटायर पर हमला कर दिया।

youtube-cover
Ad

साशा बैंक्स बनाम नतालिया के मुकाबले में कई फीमेल सुपरस्टार्स का दखल

youtube-cover
Ad

बैरन कॉर्बिन ने अपोलो क्रूज़ को काफी कम समय में ही मात दे दी

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस ने अपने सैगमेंट के दौरान रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराने की बात की जिसके बाद पॉल हेमन ने दखल दिया।

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल ने समोआ जो को हराकर फैंस को चौंकाया

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर बनाम डीन एंब्रोज के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, डीन एम्ब्रोज़ की हुई चौंकाने वाली हार।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications