रॉ में इस बार काफी सारे मैच देखने को मिले जबकि सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप हुआ। स्ट्रोमैन सिर्फ कॉर्बिन को तलाश रहे थे, तो सैथ रॉलिंस को अपना एक बड़ा टाइटल गंवाना पड़ा। एक बार फिर से डीन एम्ब्रोज का हील रुप देखने को मिला। मेन इवेंट में दिग्गज कर्ट एंगल ने लगभग रॉ में 13 साल बाद सिंगल्स मैच लड़ा।
चलिए नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
सर्वाइवर सीरीज के लिए बैरन कॉर्बिन ने एलान किया, लेकिन कर्ट एंगल ने कदम रख कर मैच की मांग की जिसको स्वीकार किया गया।
साशा बैंक्स , नटालिया और बेली का मैच रॉयट स्क्वॉड के खिलाफ हुआ। हालांकि ये मैच नो कॉन्टेस्ट पर खत्म हुआ।
अपोलो क्रूज ने पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल पर शानदार जीत दर्ज की।
ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ सैथ रॉलिंस ने अकेले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन सैथ को हार का सामना करना पड़ा। ऑथर्स ऑफ पेन अब नए चैंपियन हैं जबकि मैच के बाद सैथ रॉलिंस पर डीन एम्ब्रोज ने अटैक किया।
डॉल्फ जिगलर और इलायस का एक बेहतरीन मैच फैंस के लिए बुक किया गया। इलायस ने इस मैच को जीता।
सर्वाइवर सीरीज में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के मैच से पहले रोंडा ने प्रोमो किया, इस दौरान रोंडा ने बैकी को मुकाबले लिए चेतावनी दी।
एंबर मून को नाया जैक्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा।
बॉबी लैश्ले और फिन बैलर की कहानी को आगे बढ़ाया गया। फिन बैलर ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में लैश्ले ने अपनी ताकत का नमूना पेश करते हुए जीत दर्ज की।
रॉ के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और कर्ट एंगल का मैच हुआ। एक वक्त लगा था कि दिग्गज कर्ट इस मैच को जीत जाएंगे लेकिन ड्रू ने एंगल स्लैम और एंगल लॉक की मदद से जीत दर्ज की। हार के बाद कर्ट काफी उदास दिखे।
Edited by Ankit