WrestleMania Backlash के बाद हुआ WWE Raw के पहले एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला
#) एजे स्टाइल्स ने राइकर द्वारा किए गए अटैक के कारण इलायस को WWE Raw में DQ के जरिए हराया। मैच के बाद ओमोस का ध्यान राइकर पर था और इसका फायदा उठाते हुए इलायस ने स्टाइल्स पर अटैक कर दिया।