WWE Raw का एपिसोड काफी शानदार रहा और इसमें कई सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली है
#) WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर ने DQ के जरिए 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में वीर-शैंकी को हराया। मैच के बाद महल, वीर-शैंकी ने चेयर से अटैक करना चाहा, लेकिन ड्रू मैकइंटायर की तलवार से डरकर तीनों भाग गए।