Raw का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। Survivor Series पीपीवी ने सबको प्रभावित किया था और इसके चलते हर कोई Raw के लिए उत्साहित था। WWE ने काफी अच्छे से Raw को बुक किया। शो की शुरुआत में एडम पियर्स पर ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा गुस्से में आकर हमला हो गया। न्यू डे और हर्ट बिजनेस एक जबरदस्त टैग टीम मैच में नजर आए।इस दौरान न्यू डे ने टाइटल रिटेन किया। शेमस और रिडल भी आपस में भिड़े और यहां पूर्व UFC स्टार ने जीत दर्ज की। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने एलेक्सा ब्लिस का निकी क्रॉस से मैच को हाइप किया। लाना और असुका का विमेंस चैंपियनशिप मैच, एक टैग टीम मैच में बदल गया जहां दोनों सुपरस्टार्स ने टीम बनकर शायना बैजलर और नाया जैक्स का सामना किया।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: 175 किलो के सुपरस्टार ने WWE ऑफिशल को बुरी तरह मारा, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालकीथ ली और बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया और हर किसी को ये चीज़ पसंद आयी होगी। कीथ ली को यहां महत्वपूर्ण जीत मिली। दो पुरानी दोस्त निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच देखने को मिला और यहां ब्लिस को जीत मिली। अंत में द फीन्ड की इंटरफेरेंस की वजह से रैंडी ऑर्टन की एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार हुई।कहा जा सकता है कि WWE ने काफी अच्छे मैच और सैगमेंट सैगमेंट तय किये थे। खैर, आइए Raw के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- Raw की शुरुआत में एडम पियर्स ने टीम Raw में से किसी एक सदस्य को WWE टाइटल मैच देने के बारे में बात की। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना नाम अंत में लिए जाने पर खुश नहीं थे और उन्होंने एडम पियर्स पर हमला किया#TeamRaw’s “most valuable player” last night at #SurvivorSeries? 🤔#WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/lFIbvBRrd0— WWE (@WWE) November 24, 2020Okay... 😬#WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/jSR6EXy0Mv— WWE (@WWE) November 24, 2020These actions are almost certainly NOT going to earn @BraunStrowman a #WWEChampionship opportunity!#WWERaw @ScrapDaddyAP pic.twitter.com/Me9hjR082t— WWE (@WWE) November 24, 2020