WWE Raw का इस हफ्ते का शो काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। पहले ही इस हफ्ते के लिए कई जबरदस्त मैचों और सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया था। इसी वजह से फैंस में रॉ (Raw) को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि शो पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा।शो में वीर महान, बियांका ब्लेयर, अकीरा टोजावा-टमीना, बॉबी लैश्ले, डेमियन प्रीस्ट, अली, RK-Bro, कोडी रोड्स और इजेक्यूल ने जबरदस्त जीत दर्ज की। इसके अलावा सोन्या डेविल ने Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीतने का भरपूर प्रयास किया और यहां तक कि अपनी पावर का गलत इस्तेमाल भी कर लिया। हालांकि उन्हें कामयाब नहीं मिली।बैकी लिंच ने WrestleMania 38 के बाद पहली बार वापसी की और इस बीच पूर्व चैंपियन असुूका की भी लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अब शो में फिउड देखने को मिल सकती है। मेन इवेंट में RK-Bro, कोडी रोड्स और इजेक्यूल vs द उसोज, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन की पार्टी देखने को मिली। इसमें रैंडी ऑर्टन काफी भावुक दिखाई दिए और क्राउड की तरफ से उन्हें काफी प्यार मिला। बाद में केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, इजेक्यूल और द उसोज इस सैगमेंट का हिस्सा बन गए। एडम पीयर्स ने मेन इवेंट के लिए 8 मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया। WWE@WWEWhat would a @RandyOrton celebration be without an RKO?!#WWERaw1374322What would a @RandyOrton celebration be without an RKO?!#WWERaw https://t.co/BL2kjp8RQrWWE@WWEA legacy stronger than ever.@CodyRhodes @RandyOrton #WWERaw4650902A legacy stronger than ever.@CodyRhodes @RandyOrton #WWERaw https://t.co/wPs8Y69OKs#) बियांका ब्लेयर ने सोन्या डेविल को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। कार्मेला और क्वीन वेगा ने भी डेविल की मदद करने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम साबित हुईं। WWE@WWE#AndStill #WWERaw Women's Champion@BiancaBelairWWE!1975505#AndStill #WWERaw Women's Champion@BiancaBelairWWE! https://t.co/bByzWJjqKsWWE@WWELooks like @SonyaDevilleWWE has some backup for this #WWERaw #WomensTitle match in the form of @CarmellaWWE & @ZelinaVegaWWE!728171Looks like @SonyaDevilleWWE has some backup for this #WWERaw #WomensTitle match in the form of @CarmellaWWE & @ZelinaVegaWWE! https://t.co/Kgpp5w0WL7#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सिंगल्स मैच में सैम समोथर्स को सबमिशन के जरिए हराया। मैच के बाद भी महान ने उनके ऊपर अटैक जारी रखा। WWE@WWEFEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw472112FEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/53tLRz7pUZWWE@WWECan ANYONE stop @VeerMahaan?!#WWERaw401105Can ANYONE stop @VeerMahaan?!#WWERaw https://t.co/WFCLFKAuFu#) बॉबी लैश्ले ने Raw में ओमोस को आर्म रेसलिंग मैच में हराया। मैच के बाद ओमोस ने बुरी तरह लैश्ले पर अटैक कर दिया। WWE@WWEAnyone looking for a slightly damaged arm wrestling table?@TheGiantOmos @The305MVP #WWERaw432107Anyone looking for a slightly damaged arm wrestling table?@TheGiantOmos @The305MVP #WWERaw https://t.co/1nWAvLh4QRWWE@WWELASHLEY WINS!@fightbobby @TheGiantOmos #WWERaw646180LASHLEY WINS!@fightbobby @TheGiantOmos #WWERaw https://t.co/k2UJqcAADA#) Raw में अकीरा टोजावा और टमीना ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में डैना ब्रुक और रेजी को हराया। मैच के बाद टोजावा और ट्रुथ ने 24*7 चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास किया। WWE@WWEOkay @RonKillings, that's a brilliant idea!#247Champion @DanaBrookeWWE nearly got okie-dokied by R-Truth on #WWERaw!!601134Okay @RonKillings, that's a brilliant idea!#247Champion @DanaBrookeWWE nearly got okie-dokied by R-Truth on #WWERaw!! https://t.co/JnLU14G88XWWE@WWENobody home!@WWE_Reggie #WWERaw40198Nobody home!@WWE_Reggie #WWERaw https://t.co/lvr7cBA5q9#) WWE Raw में बैकी लिंच ने WrestleMania 38 के बाद पहली बार वापसी की और अपनी हार के बारे में बात की। इस बीच असुका ने वापसी करते हुए उन्हें रिंग में कंफ्रंट किया। WWE@WWEAre you READY for more of this? @WWEAsuka @BeckyLynchWWE #WWERaw1854414Are you READY for more of this? 👀@WWEAsuka @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/hJCKLm4vjZWWE@WWEEverybody Loves Asuka@WWEAsuka #WWERaw2879670Everybody Loves Asuka@WWEAsuka #WWERaw https://t.co/nQle6oiHhy#) पूर्व यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मुकाबले में फिन बैलर को हराया। WWE@WWEThese two are in sync.@ArcherofInfamy @FinnBalor #WWERaw644145These two are in sync.@ArcherofInfamy @FinnBalor #WWERaw https://t.co/G1b2gABxYhWWE@WWE@ArcherofInfamy#JudgmentDay#WWERaw616141😱😱😱@ArcherofInfamy#JudgmentDay#WWERaw https://t.co/TGSmYeS5IJ#) द मिज टीवी ने यूएस चैंपियन थ्योरी को अपने शो में गेस्ट के रूप में बुलाया। इस बीच मुस्तफा अली की वापसी इस हफ्ते शो में देखने को मिली और मिज के खिलाफ उनका मैच बुक हुआ। WWE@WWE"If I wanted to laugh, I'd watch you wrestle!"@AliWWE with the zinger on @mikethemiz on #WWERaw.1258214"If I wanted to laugh, I'd watch you wrestle!"@AliWWE with the zinger on @mikethemiz on #WWERaw. https://t.co/9y9ru70mOWWWE@WWEThe incredible @AliWWE returns to action on #WWERaw against @mikethemiz UP NEXT!1180223The incredible @AliWWE returns to action on #WWERaw against @mikethemiz UP NEXT! https://t.co/EfJd9NkQka#) अली ने वापसी के बाद पहला मैच लड़ा और सिंगल्स मुकाबले में द मिज को हराया। मैच के बाद सिएम्पा ने अली पर अटैक कर दिया। WWE@WWEWhat the?!?!?@AliWWE #WWERaw919191What the?!?!?@AliWWE #WWERaw https://t.co/llsk86XtD2WWE@WWEBeautiful, @AliWWE!#WWERaw734154Beautiful, @AliWWE!#WWERaw https://t.co/fRuXxAC0nH#) Raw के मेन इवेंट में RK-Bro, कोडी रोड्स और इजेक्यूल ने 8 मैन टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और द उसोज को हराया। रैंडी ऑर्टन ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। WWE@WWEFind yourself a friend like @SuperKingofBros.@RandyOrton #WWERaw905162Find yourself a friend like @SuperKingofBros.@RandyOrton #WWERaw https://t.co/pcMRvGcq8iWWE@WWE*chef's kiss*@RandyOrton #WWERaw1325303*chef's kiss*@RandyOrton #WWERaw https://t.co/7zEHLxLs7XWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।