हैल इन ए सैल पीपीवी बाद हुए WWE Raw के एपिसोड का समापन हो चुका है। Raw के इस हफ्ते के शुरूआत ड्रू मैकइंटायर ने की। शो में सर्वाइवर सीरीज के लिए कई मैचों के ऐलान किया गया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बनाम WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच धमाकेदार मैच बुक किया गया है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 26 अक्टूबर 2020इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का मैच रॉ विमेंस चैंपियन असुका के खिलाफ बुक हुआ है। सर्वाइवर सीरीज के लिए तीसरा मैच रॉ टैग टीम चैंपियन द न्यू डे बनाम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन स्ट्रीट प्रॉफि्टस के बीच देखने को मिलेगा।#SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020रॉ के एपिसोड की खास बात सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों की बुकिंग रही। इसके अलावा शो में कुछ मुकाबले भी देखने को मिले जो सामान्य थे। सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों के ऐलान के बाद फैंस को अब इस पीपीवी का इंतजार है।फिलहाल अभी समय है हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शो के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डालने का, तो आइए नजर डालते हैं Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने अपने प्रोमो से की, इस दौरान द मिज और जॉन मॉरिसन का दखल देखने को मिला, आखिर में मैकइंटायर ने दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया"One promise: I will be #WWEChampion once again." - @DMcIntyreWWEThere ya have it. #WWERaw pic.twitter.com/dWD3vXsCmc— WWE Universe (@WWEUniverse) October 27, 2020You guys picked the WRONG night to mess with @DMcIntyreWWE.#WWERaw @mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/J4rf6nNjwC— WWE (@WWE) October 27, 2020ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?