WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद हुआ पहला एपिसोड था। रॉ (Raw) के एपिसोड में दो चैंपियनशिप मैच और एक टाइटल कंटेंडर मैच देखने को मिला। Raw टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर मैच देखने को मिला। भारतीय सुपरस्टार वीर महान, RK-Bro, कोडी रोड्स, फिन बैलर, रिया रिप्ली, सिएम्पा जैसे सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते Raw में जबरदस्त जीत दर्ज की। जजमेंट डे का दबदबा Raw में देखने को मिला। एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के अलावा इस हफ्ते लिव मॉर्गन भी इस ग्रुप का शिकार बनीं। द मिज की वजह से मुस्तफा अली को नुकसान हुआ और उन्हें सिएम्पा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। साथ ही कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी अभी भी जारी है। Hell in a Cell में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। ओमोस और बॉबी लैश्ले के बीच अगले हफ्ते Raw में स्टील केज मैच होने वाला है। मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपिनयशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए असुका और बियांका ब्लेयर का मैच हुआ। हालांकि बैकी लिंच ने उपस्थिति दर्ज कराई और दोनों सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर दिया। RK-Bro ने अपनी चैंपियनशिप को द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ डिफेंड किया। आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) RK-Bro ने शो की शुरुआत की और कहा कि वो SmackDown में जाकर द उसोज को टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफाइड करने के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस बीच स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने उन्हें चैलेंज किया और मैच की शुरुआत हुई। WWE@WWE"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw1296225"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw https://t.co/l6ZjdI5MWIWWE@WWENow we've seen it all. What do you want to see next? @SuperKingofBros @RandyOrton#WWERaw655166Now we've seen it all. 🐟🐠🐟🐠🐟🐠What do you want to see next? 👀@SuperKingofBros @RandyOrton#WWERaw https://t.co/XC0YIHRu1E#) रैंडी ऑर्टन और रिडल ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रिडल ने अपनी टीम को RKO देते हुए जीत दिलाई। WWE@WWE#RKBro outta nowhere!!!@SuperKingofBros #WWERaw1786429😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲😲#RKBro outta nowhere!!!@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/sf4rgy9Sh2WWE@WWESame, @RandyOrton. #WWERaw924171Same, @RandyOrton. #WWERaw https://t.co/35kG8Lapwl#) जजमेंट डे की तरफ से जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला। ऐज, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने अपनी-अपनी बात रखी। WWE@WWE"I am DONE signing autographs at the airport for all tthe little kids who come running up to me saying they want to be just like me when they grow up. The next day, I go online and I see those same autographs being sold on eBay. I'm DONE being used."@RheaRipley_WWE#WWERaw3253455"I am DONE signing autographs at the airport for all tthe little kids who come running up to me saying they want to be just like me when they grow up. The next day, I go online and I see those same autographs being sold on eBay. I'm DONE being used."@RheaRipley_WWE#WWERaw https://t.co/is4TrFKb5QWWE@WWE"We aren't finished yet... And we're looking for more." @EdgeRatedR #WWERaw3477425"We aren't finished yet... And we're looking for more." 👀@EdgeRatedR #WWERaw https://t.co/rDSiz4V194#) Raw में रिया रिप्ली ने सिंगल्स मैच में लिव मॉर्गन को सबमिशन के जरिए हराया। मैच के बाद भी रिप्ली ने मॉर्गन पर अटैक जारी रखा। WWE@WWE#TheJudgmentDay stands tall over @YaOnlyLivvOnce.#WWERaw1134281#TheJudgmentDay stands tall over @YaOnlyLivvOnce.#WWERaw https://t.co/dtpmMuD2HVWWE@WWE@RheaRipley_WWE @YaOnlyLivvOnce #WWERaw1094255😡😡😡@RheaRipley_WWE @YaOnlyLivvOnce #WWERaw https://t.co/2K8Po2Y65X#) फिन बैलर ने DQ के जरिए डेमियन प्रीस्ट को हराया। ऐज ने पहले फिन बैलर और फिर एजे स्टाइल्स के ऊपर स्पीयर लगाया। WWE@WWE@EdgeRatedR @ArcherofInfamy #WWERaw1087270👀👀👀@EdgeRatedR @ArcherofInfamy #WWERaw https://t.co/osgYWs4iWCWWE@WWE@FinnBalor @RheaRipley_WWE #WWERaw877198👀@FinnBalor @RheaRipley_WWE #WWERaw https://t.co/aYx5V1UTtD#) Raw में VIP Lounge सैगमेंट में MVP ने बॉबी लैश्ले के ऊपर निशाना साधा। लैश्ले ने एंट्री करते हुए गार्ड्स और सेड्रिक एलेक्जेंडर पर अटैक किया। साथ ही ओमोस को भी रिंग के बाहर भेजा। WWE@WWEThe All Mighty @fightbobby has his sights set on @TheGiantOmos & @The305MVP!#WWERaw468131The All Mighty @fightbobby has his sights set on @TheGiantOmos & @The305MVP!#WWERaw https://t.co/e2O7pZTOG1WWE@WWEThe All Mighty @fightbobby causing all kinds of mayhem on #WWERaw!685178The All Mighty @fightbobby causing all kinds of mayhem on #WWERaw! https://t.co/htAb6ZWxfg#) एडम पीयर्स ने सोन्या डेविल को ऑफिशियल के पद से हटाया। एलेक्सा ब्लिस ने वापसी करते हुए डेविल को बुरी तरह हरा दिया। WWE@WWEWelp.@SonyaDevilleWWE #WWERaw@ScrapDaddyAP1037221Welp.@SonyaDevilleWWE #WWERaw@ScrapDaddyAP https://t.co/iIHjuu0sIgWWE@WWEShe's baaaaaaaaack!@AlexaBliss_WWE returns on #WWERaw.65101461She's baaaaaaaaack!@AlexaBliss_WWE returns on #WWERaw. https://t.co/94nK5apwhO#) केविन ओवेंस और अल्फा अकादमी ने इजेक्यूल के ऊपर Raw में अटैक किया। केविन ओवेंस ने इजेक्यूल पर स्टनर भी लगाया। WWE@WWEIT WAS KEVIN OWENS ALL ALONG! HAD US FOOLED HOOK, LINE AND SINKER.@FightOwensFight #WWERaw1230208IT WAS KEVIN OWENS ALL ALONG! HAD US FOOLED HOOK, LINE AND SINKER.@FightOwensFight #WWERaw https://t.co/y7pBIkqUkNWWE@WWEWelcome to #WWERaw, Ken Owens!1465252Welcome to #WWERaw, Ken Owens! https://t.co/dPLvYdWwXo#) वीर महान की WWE में विनिंग स्ट्रीक जारी है। उन्होंने लोकल रेसलर को बहुत ही बुरी तरह हराया। WWE@WWEFEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw545106FEAR VEER.@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/Onpzoe0n49WWE@WWEUnfortunately for Frank, @VeerMahaan won the match with ease on #WWERaw.800153Unfortunately for Frank, @VeerMahaan won the match with ease on #WWERaw. https://t.co/SdFYWcWefk#) कोडी रोड्स और थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबला DQ के जरिए समाप्त हुआ। सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स पर अटैक करते हुए उन्हें कमेंट्री टेबल के ऊपर स्टॉम्प दे दिया। WWE@WWEWhy, @WWERollins, WHY?#WWERaw2241382Why, @WWERollins, WHY?#WWERaw https://t.co/g1RuagSvj1WWE@WWE@CodyRhodes #WWERaw848192😲😲😲@CodyRhodes #WWERaw https://t.co/Bwb7iqNSuj#) साशा बैंक्स और नेओमी ने WWE Raw में टैग टीम मुकाबले में निकी A.S.H और डूड्रॉप को हराया। WWE@WWEBOSS n' GLOW@SashaBanksWWE @NaomiWWE #WWERaw1100326BOSS n' GLOW@SashaBanksWWE @NaomiWWE #WWERaw https://t.co/LT8BqlgjnfWWE@WWELooks like they couldn't ... coexist.@WWENikkiASH @DoudropWWE #WWERaw540125Looks like they couldn't ... coexist.@WWENikkiASH @DoudropWWE #WWERaw https://t.co/o2yHJG1juC#) सिएम्पा ने सिंगल्स मुकाबले में मुस्तफा अली को हराया। द मिज इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और उन्होंने मैच में काफी चीटिंग की। WWE@WWEREALLY?!@mikethemiz #WWERaw648144REALLY?!@mikethemiz #WWERaw https://t.co/4bzSx54AjaWWE@WWEOH COME ON!@mikethemiz @AliWWE #WWERaw515128OH COME ON!@mikethemiz @AliWWE #WWERaw https://t.co/pU3OELBpGR#) WWE Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और असुका का मैच DQ के जरिए खत्म हुआ। बैकी लिंच ने इन दोनों सुपरस्टार्स पर बुरी तरह अटैक कर दिया। WWE@WWE.@BeckyLynchWWE just left a lasting impression on @WWEAsuka & #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE!785205.@BeckyLynchWWE just left a lasting impression on @WWEAsuka & #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE! https://t.co/5U1mhu6FNBWWE@WWE@BiancaBelairWWE #WWERaw545132💪@BiancaBelairWWE #WWERaw https://t.co/UKGI9ZsRgMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।