WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर पहले ही कई ऐलान किए जा चुके थे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को इस हफ्ते के लिए शेड्यूल नहीं किया गया था, लेकिन इस हफ्ते Raw में जरूर वो चर्चा का केंद्र बने। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपने पुराने दुश्मन लैसनर के ऊपर एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले बुरी तरह निशाना साधा और उनकी बेइज्जती भी की।RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने Quiz Bowl में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अल्फा अकादमी को शिकस्त दी। इसी के साथ उन्हें अब उनका रीमैच मिलने वाला है। इसके अलावा रिडल ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा और मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की टीम का सामना किया।मौजूदा चैंपियंस के लिए यह शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जहां अल्फा अकादमी Quiz Bowl हार गए, बैकी लिंच के ऊपर लीटा ने ट्विस्ट ऑफ फेट और मूनसॉल्ट मूव लगाया। साथ ही यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। द मिज और मिस्टीरियोज के बीच हुआ सैगमेंट भी काफी ज्यादा रोमांचक रहा।एलेक्सा ब्लिस को थेरेपी के दौरान रोते हुए देखा गया और साथ ही लगा कि वो पुराने अवतार में वापस आ रही हैं। बियांका ब्लेयर और डूड्रॉप ने Elimination Chamber 2022 से पहले महत्वपूर्ण जीत हासिल की। इसके अलावा केविन ओवेंस को बहुत बड़ा झटका लगा और उम्मीद है कि वो WrestleMania का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर#) Raw की शुरुआत में Quiz Bowl कॉन्टेस्ट देखने को मिला। इसमें RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल को हराया। अब अल्फा अकादमी को RK-Bro को उनका रीमैच देना होगा। WWE@WWE"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw6:49 AM · Feb 8, 20221061245"R...K...BRO!"Making us all emotional here, @RandyOrton. Friendship is a beautiful thing.@SuperKingofBros #WWERaw https://t.co/zNcxiciCdvWWE@WWE"You think I'm the only one that bakes, bro?" - @RandyOrton#WWERaw@SYFY6:47 AM · Feb 8, 20223453422"You think I'm the only one that bakes, bro?" - @RandyOrton#WWERaw@SYFY https://t.co/XaYFJkSdLg