WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 नवंबर 2021 

WWE Raw के मेन इवेंट मैच के बाद मचा जबरदस्त बवाल
WWE Raw के मेन इवेंट मैच के बाद मचा जबरदस्त बवाल

WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। रेड ब्रांड के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला और शो का मेन इवेंट भी काफी ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ। Raw में हुए मैचों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और साथ ही में नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होते हुए भी दिखाई दी।

Ad

केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ उसे ठीक करने का प्रयास करते हुए बिग ई को मनाने की कोशिश की। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के दावेदार बनने के लिए 5 विमेंस सुपरस्टार्स (रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, कार्मेला और क्वीन वेगा) के बीच मुकाबला भी देखने को मिला।

इसके अलावा काफी हफ्तों बाद एजे स्टाइल्स की भी वापसी देखने को मिली और वो 8 मैन टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आए। स्टाइल्स के अलावा बॉबी लैश्ले और MVP ने भी Raw में वापसी की। लैश्ले के कारण ही टीम Raw में बहुत बड़ा बदलाव हुआ।

मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यादगार मैच हुआ। हालांकि मैच के बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया। ओवेंस के इस रूप की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी और उनका गुस्सा मौजूदा चैंपियन के ऊपर ही निकला।

आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) सैथ रॉलिंस ने Raw की शुरुआत करते हुए पहले WWE चैंपियन बनने का दावा किया और फिर Survivor Series में होने वाले एलिमिनेशन मैच के बारे में बात की। इस बीच उन्होंने केविन ओवेंस के ऊपर जमकर निशाना साधा और यहां तक कि उन्हें सांप भी बोल दिया। ओवेंस भी बाहर आए और उनका ब्रॉल रॉलिंस के साथ हुआ, लेकिन अंत में रॉलिंस खुद को बचाकर भाग गए।

Ad
Ad

#) WWE Raw में हुए 8 मैन टैग टीम मैच में डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, ओमोस और एजे स्टाइल्स ने RKBro और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया।

Ad
Ad

#) WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि अगर डॉमिनिक मिस्टीरियो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉबी लैश्ले को हरा देते हैं तो वो Raw टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

Ad
Ad

#) Raw में पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को सबमिशन के जरिए हराया और अब वो Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा होने वाले हैं।

Ad
Ad

#) WWE चैंपियन बिग ई ने Raw में हुए सिंगल्स मुकाबले में चैड गेबल को हराया। मैच के बाद उनका ओटिस के साथ स्टेयर डाउन भी हुआ।

Ad
Ad

#) WWE Raw 24*7 चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस दौरान ड्रेक मेवरिक, अकीरा टोजावा, कोरी ग्रेव्स, ब्रायन सैक्सटन ने 24*7 चैंपियनशिप को जीता। हालांकि अंत में रेजी ने एक बार फिर इस चैंपियनशिप को हासिल कर लिया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में लिव मॉर्गन ने फैटल 5 वे मैच में कार्मेला, बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली और क्वीन वेगा को हराया।

Ad
Ad

#) WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस को काउंटआउट के जरिए हराया।

Ad
Ad
Ad

#) Raw के मेन इवेंट के बाद केविन ओवेंस ने हील टर्न लेते हुए WWE चैंपियन बिग ई के ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications