WWE Raw में Roman Reigns & The Rock ने अपने दुश्मनों की धज्जियां उड़ाते हुए दी धमकी, WrestleMania में होने जा रहे अपने मैचों को लेकर किया बड़ा दावा

WWE सुपरस्टार्स द रॉक और रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार्स द रॉक और रोमन रेंस

Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) प्रोमो देकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही रॉक और रोमन ने सैगमेंट के दौरान अपने दुश्मनों को रेसलमेनिया (WrestleMania) में होने जा रहे मैचों को लेकर बड़ी धमकी दी।

द ग्रेट वन ने इस हफ्ते Raw में हुए सैगमेंट की शुरूआत की। उन्होंने फैंस को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। पीपल्स चैंपियन ने कहा कि उन्होंने ममा रोड्स वाली बेल्ट पर कोडी का खून लगाने का अपना वादा पूरा किया और अब उन्हें इस बेल्ट पर केवल रोड्स की मां के आंसू लगाने हैं। इसके बाद द रॉक ने वीडियो चलाकर सभी को बताया कि कैसे उनके हाथों अमेरिकन नाईटमेयर के लहूलुहान होने के बाद बच्चे रोने लगे थे।

जल्द ही, रोमन रेंस ने द ब्लडलाइन के साथ एरीना में एंट्री की। रोमन ने वहां आने के बाद अपनी फैमिली को एक्नॉलेज किया और रॉक को धन्यवाद भी दिया क्योंकि पीपल्स चैंपियन की वजह से इस साल रेंस के लिए WrestleMania काफी आसान होने जा रहा है। ट्राइबल चीफ ने दावा किया कि वो WrestleMania Night 1 में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस को टैग टीम मैच में हराने के बाद Night 2 में ब्लडलाइन रूल्स मैच में कोडी का बुरा हाल कर देंगे।

इसके बाद रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते कोडी रोड्स को लहूलुहान करने के लिए द रॉक को धन्यवाद दिया। जल्द ही, रोमन ने कहा कि कोडी में लीडरशिप क्वालिटी नहीं है और वो एक नेता हैं। अंत में, रेंस ने दावा किया कि वो रेसलिंग के टॉप पर मौजूद हैं और बिजनेस में उनके दबदबे को समाप्त नहीं किया जा सकता।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस करेंगे पॉल हेमन को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट

WWE इस साल पॉल हेमन को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करने वाली है। इस ऐलान के बाद से ही यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि कौन सा सुपरस्टार उन्हें यह सम्मान देने वाला है। इस हफ्ते Raw में खुलासा हुआ कि रोमन रेंस वो शख्स होंगे जो कि हेमन को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now