Raw: WWE Raw में इस हफ्ते रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की करीब डेढ़ महीने बाद WWE टीवी पर वापसी हुई है। बता दें, रेड ब्रांड के इस एपिसोड में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) & राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) को सोन्या डेविल (Sonya Deville) & चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, लिव मॉर्गन के चोटिल होने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ सिंगल्स मैच में चेल्सी ग्रीन का सामना करते हुए दिखाई दी थीं। राकेल रॉड्रिगेज़ इस मैच में चेल्सी ग्रीन को हराने में कामयाब रही थीं। इस मैच के बाद जब राकेल रॉड्रिगेज़ अपनी जीत सेलिब्रेट कर रही थीं तो रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर ने वापसी करते हुए उनपर खतरनाक हमला कर दिया था।इस दौरान रोंडा राउज़ी ने यह भी साफ कर दिया कि राकेल रॉड्रिगेज़ को हर हाल में अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि राकेल रॉड्रिगेज़ & लिव मॉर्गन के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर तगड़े चैलेंजर्स हैं। यही नहीं, मौजूदा चैंपियंस के रोंडा & बैज़लर के हाथों विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने का खतरा काफी बढ़ गया है।WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?Wrestling News@WrestlingNewsCoWWE #WrestleMania 39 (Sunday) results: Ronda Rousey and Shayna Baszler win women's showcase match wrestlingnews.co/wwe-news/wwe-w… #WWE8412WWE #WrestleMania 39 (Sunday) results: Ronda Rousey and Shayna Baszler win women's showcase match wrestlingnews.co/wwe-news/wwe-w… #WWE https://t.co/97vVhLnaoyरोंडा राउज़ी & शेन बैज़लर आखिरी बार WrestleMania 39 के दूसरे दिन एक्शन में नज़र आईं थी। इस इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स ने विमेंस WrestleMania Showcase मैच में हिस्सा लिया था। यह फेटल 4 वे टैग टीम मैच था और इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया & शॉट्जी और चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल ने हिस्सा लिया था।इस मैच में रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर को बाकी टीमों से काफी टक्कर मिली थी। हालांकि, अंत में रोंडा राउज़ी ने शॉट्जी को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर उन्हें टैप आउट कराते हुए मैच जीत लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।