WWE Raw: इस हफ्ते रॉ (Raw) का रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के बाद हुआ पहला एपिसोड था। शो में काफी कुछ देखने को मिला। एक तरफ Royal Rumble का फॉल-आउट देखने मिला और साथ ही अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के लिए बिल्ड-अप की शुरुआत हुई।इसके साथ मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 के लिए रोमन रेंस और विमेंस Royal Rumble विजेता रिया रिप्ली ने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया। साथ ही Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर और यूएस चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच का ऐलान किया गया।ऐज, बैथ फीनिक्स, कोडी रोड्स की वापसी Raw में देखने को मिली और इन स्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ, लेकिन इस बीच शो में ऐसी काफी गलतियां भी हुई जिन्होंने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं गलतियों पर नज़र डालने वाले हैं।#) WWE Raw में Roman Reigns और Cody Rhodes का फेस-ऑफ नहीं करानाWWE@WWEREIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme?257163961REIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme? https://t.co/TuTzUCgBtcRoyal Rumble के साथ ही रोड टू WrestleMania की शुरुआत हो गई है। इस बीच कोडी रोड्स ने साफ कर दिया है कि वो WrestleMania में रोमन रेंस की बादशाहत को खत्म करेंगे। उन्होंने जबरदस्त प्रोमो दिया, लेकिन इस सैगमेंट रोमन रेंस की कमी काफी ज्यादा खली। यह साल के पहले बड़े इवेंट के बाद पहला था और अगर इसमें रोमन रेंस भी शामिल होते, तो फैंस को काफी मजा आता। पहली बार रोमन रेंस और कोडी रोड्स का फेस-ऑफ होता, यह मैच के लिए दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा देती। WWE ने जरूर एक बड़ा मौका गंवा दिया है और इस गलती के कारण फैंस के हाथ जरूर निराशा लगी। देखना होगा कि आने वाले समय में इन दोनों स्टार्स को किस तरह बुक किया जाता है।#) Raw में WWE का Brock Lesnar और Bobby Lashley की दुश्मनी को आगे नहीं बढ़ानाPat McAfee@PatMcAfeeShowBROCK LESNAR IS PISSED#RoyalRumble1804198BROCK LESNAR IS PISSED#RoyalRumble https://t.co/hYkEJsgi7RWWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के कारण Raw 30 में बॉबी लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद Royal Rumble मैच में लैश्ले ने लैसनर को एलिमिनेट करते हुए यह दिखाया कि इन दोनों की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। एलिमिनेट होने के बाद लैसनर का गुस्सा जो देखने को मिला था, उसके बाद उम्मीद थी कि Raw में दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ेगी। हालांकि इस हफ्ते ऐसा कुछ नहीं हुआ और यहां तक बीस्ट शो का हिस्सा ही नहीं थे।किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद वाला एपिसोड रेटिंग के हिसाब से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और ऐसे में WWE भी अपने सबसे बड़े स्टार्स को बुक करती है। हालांकि इस हफ्ते Raw में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जोकि काफी चौंकाने वाला था। इसी वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई। अब देखना होगा कि लैसनर और लैश्ले का मैच WrestleMania में होता है या Elimination Chamber में इस मैच को बुक किया जाता है।#) WWE द्वारा रिक बूग्स को शिंस्के नाकामुरा से अलग करनाWWE@WWEWhat a return for @rickboogswwe!!!#WWERaw1446272What a return for @rickboogswwe!!!#WWERaw https://t.co/MUZFG2QPw9इस हफ्ते Raw के एपिसोड में रिक बूग्स की वापसी हुई और उनका सामना द मिज़ के खिलाफ हुआ। इस मैच में बूग्स की जीत हुई और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया। हालांकि उन्हें शिंस्के नाकामुरा से अलग करने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा और इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।WrestleMania 38 में रिक बूग्स ने शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर द उसोज़ को चैलेंज किया था। इस मैच के दौरान बूग्स चोटिल हो गए थे और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से वो लंबे समय से एक्शन से भी दूर थे। इस बीच WWE ने उन्हें वापसी के बाद नाकामुरा से अलग कर दिया और निश्चित ही फैंस के लिए यह निराश करनी वाली चीज़ है। नाकामुरा और बूग्स ने साथ में जबरदस्त काम किया था और फैंस भी उन्हें साथ में देखना चाहते थे।