जनवरी महीने के आखिर में होने वाले रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ होना था। पिछले साल कोहनी का ऑपरेशन करवाने के बाद 'मॉन्स्टर' पहली बार इतने बड़े मैच में उतरते। लेकिन रॉ में सब कुछ ही बदल गया। अब रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल मैच में फिन बैलर उतरेंगे।WWE रॉ में स्ट्रोमैन ने विंस मैकमैहन की लिमोजिन का दरवाजा तोड़ा और मिस्टर मैकमैहन ने गुस्से में आकर उन्हें रॉयल रंबल मैच से बाहर कर दिया। विंस मैकमैहन ने फिर रिंग में आकर एलान करना चाहा, लेकिन तभी पहले जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर आ गए। बैरन ने बैलर और ड्रू मैकइंटायर ने सीना पर अटैक कर दिया। उसके बाद रॉ के मेन इवेंट के लिए फैटल 4 वे मैच बुक किया गया।हालांकि इससे पहले जिंदर ने आकर विंस मैकमैहन से मैच में शामिल करने की मांग की। विंस ने उन्हें चारों में से किसी भी सुपरस्टार से लड़ने की छूट दी। जिंदर महल ने फिन बैलर को चुना, हालांकि बैलर ने इस मुकाबले को जीत लिया।उसके बाद मेन इवेंट मैच के लिए जॉन सीना, फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर उतरे और चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ जीतने में लग गए। इस दौरान रिंग के अंदर और बाहर काफी सारा एक्शन देखने को मिला।By any means necessary, @BaronCorbinWWE wants a chance at the #UniversalChampionship! #RAW #RoyalRumble pic.twitter.com/ADFn2qHp9a— WWE Universe (@WWEUniverse) January 15, 2019मैच में जीत दर्ज करने के लिए बैरन कॉर्बिन ने चेयर से फिन बैलर, जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया। मैच के आखिर में जॉन सीना को फिन बैलर ने अपना फिनिशर 'कू डी ग्रा' मारकर जीत हासिल की। अब रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा।आपको बता दें कि फिन बैलर वही रैसलर हैं, जो WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे। बैलर ने 2016 के समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर खिताब जीता था। हालांकि अगले ही दिन चोट की वजह से टाइटल छोड़ना भी पड़ा।GO GET 'EM, @FinnBalor!@JohnCena can't wait to see Finn go one-on-one with @BrockLesnar for the #UniversalChampionship at #RoyalRumble! #RAW pic.twitter.com/D4vZjtzuSA— WWE (@WWE) January 15, 2019Get WWE News in Hindi here