WWE Raw में फेमस स्टार ने Roman Reigns पर हमला करने को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा दावा

WWE Raw, Sami Zayn, Roman Reigns, The Usos,
WWE Raw में सैमी ज़ेन ने सफाई दी (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Breaks Silence: सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने WWE Crown Jewel में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर गलती से अटैक कर दिया था। सैमी इस हफ्ते Raw में मौजूद थे और उन्होंने Crown Jewel में ब्लडलाइन के बिजनेस में दखल देने और रोमन पर अटैक करने को लेकर चुप्पी तोड़ी। जल्द ही, द उसोज़ भी रिंग में आ गए और दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिला। जे उसो, सैमी ज़ेन से यह जानना चाहते थे कि क्या उन्होंने रोमन पर जानबूझकर हमला किया था। जिमी उसो का मानना था कि सैमी ने जानबूझकर ऐसा किया है।

Ad

जिमी ने जे को ज़ेन पर भरोसा नहीं करने को कहा। इसके बाद सैमी ज़ेन ने बिग जिम को कहा कि वो भी अतीत में ब्लडलाइन को कुछ मौकों पर धोखा दे चुके हैं। सैमी ने यह भी याद दिलाया कि जिमी उसो उन्हें ब्लडलाइन में लेकर आए थे। ज़ेन ने जिमी को यह भी कहा कि वो उन्हें नापसंद नहीं करते हैं। सैमी ज़ेन ने दावा किया कि उन्हें Crown Jewel में रोमन रेंस-द उसोज़ के साथ रिंग में रहकर पुराने दिनों की याद आ गई थी। साथ ही, सैमी ने साफ कर दिया कि वो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए किसी ट्रायल से नहीं गुजरेंगे।

जब ज़ेन रिंग छोड़कर जाने लगे तो वो जे उसो ने उन्हें SmackDown में आकर रोमन रेंस से फैमिली की तरह बात करने को कहा। हालांकि, जिमी उसो ने सैमी ज़ेन को परिवार का हिस्सा मानने से इंकार किया। इसके जवाब में जे ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को सैमी उसो कहते हुए उन्हें फैमिली मेंबर बताया।

Ad

WWE Crown Jewel में सैमी ज़ेन ने सोलो सिकोआ के साथ आने से इंकार कर दिया था

सोलो सिकोआ पिछले हफ्ते WWE Raw में पार्किंग लॉट में सैमी ज़ेन से बात करते हुए दिखाई दिए थे। जब सैमी Crown Jewel में असली और नए ब्लडलाइन के बीच ब्रॉल के दौरान रिंग में आए तो सोलो खुश हो गए। उन्हें लगा कि ज़ेन उनके फैक्शन को जॉइन करने आए हैं। हालांकि, सैमी ज़ेन ने सिकोआ पर अटैक करके उनकी गलतफहमी दूर कर दी। इस चीज के जरिए ज़ेन WWE में नए ब्लडलाइन के दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से सैमी का रोमन रेंस के ग्रुप को जॉइन करना और भी जरूरी हो गया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications