WWE में Brock Lesnar की वापसी और मेन इवेंट में मचे बवाल के बाद क्या रही Raw की व्यूअरशिप? जानिए कंपनी को फायदा हुआ या नुकसान

Ujjaval
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर नज़र आए थे
WWE Raw में ब्रॉक लैसनर नज़र आए थे

Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड तगड़ा रहा था। आपको बता दें कि रेटिंग्स के मामले में स्थिरता देखने को मिली है। दरअसल, Raw के इस एपिसोड की व्यूअरशिप में आधे परसेंट से भी कम की गिरावट आई। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की अपीयरेंस से WWE को कुछ हद तक फायदा मिला है। अमूमन Raw की व्यूअरशिप कम होती जाती है और लैसनर के आने से स्थिरता देखने को मिली है। उन्होंने भारी नुकसान से कंपनी को बचा लिया है।

ShowBuzzDaily और Wrestlenomics की रिपोर्ट के अनुसार Raw के एपिसोड की औसतन व्यूअरशिप 1.81 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.2% तक की गिरावट देखने को मिली। आपको बता दें कि 18 से 49 की डेमोग्राफिक रेटिंग्स में 4% तक का नुकसान हुआ है। इस हफ्ते डेमो रेटिंग्स 0.58 की थी। रैंकिंग के अनुसार केबल टीवी पर Raw का एपिसोड चौथे पायदान पर था।

WWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,815,000 viewersP18-49 rating: 0.58#4 cable original in P18-49 for Monday according to Showbuzz📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/YV4XiMWaHA

आपको बता दें कि Raw तीन घंटे का शो है। हर घंटे कुछ लोग शो देखने के लिए जुड़ते हैं और कुछ चलते जाते हैं। Raw के पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.94 मिलियन रही। इसमें डेमोग्राफिक रेटिंग्स 0.61 थी। दूसरे घंटे इस शो को 1.91 मिलियन लोगों ने देखा था और इसमें डेमो रेटिंग्स 0.60 थी। तीसरे घंटे में भारी गिरावट देखने को मिली। आपको बता दें कि Raw के तीसरे घंटे को सिर्फ 1.58 मिलियन लोगों ने देखा था। इसमें 0.52 डेमो रेटिंग्स रही। WWE साफ तौर पर फैंस को आखिरी घंटे के लिए बांधकर नहीं रख पाया।

WWE Raw के एपिसोड में कई बेहतरीन चीज़ें हुई

Raw के एपिसोड की शुरुआत में द ब्लडलाइन और जजमेंट डे का शानदार सैगमेंट देखने को मिला था। सोलो सिकोआ ने एक सिंगल्स मैच में Hall of Famer रे मिस्टीरियो को पराजित कर दिया। Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को एक बड़ी जीत मिली। कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट भी बेहतरीन साबित हुआ था।

सैथ रॉलिंस ने पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ को पराजित कर दिया। ब्रॉन्सन रीड ने आकर बॉबी लैश्ले की हालत खराब करते हुए बवाल मचाया। ट्रिश स्ट्रेटस ने एक बेहतरीन प्रोमो कट किया। मेन इवेंट मैच भी बहुत तगड़ा रहा था और इसके बाद एक दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी हुआ।

Looks like Trish Stratus & Brock Lesnar shop at the same store! 🤭#WWE #WWERaw https://t.co/O08ghQtmoj

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment