WWE में 953 दिनों बाद आखिरकार दिग्गज ने चैंपियन बनकर चौंकाया, शील्ड के तीनों मेंबर्स का रेसलिंग में अनोखा दबदबा 

नए WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस
नए WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस

Bobby Lashley vs Seth Rollins: WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड किया। इस मैच से ठीक पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी करके बॉबी लैश्ले पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से सैथ रॉलिंस के लिए काफी हद तक काम आसान हो गया था और सैथ अंत में लैश्ले को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे।

WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs सैथ रॉलिंस के यूएस चैंपियनशिप मैच में मचा बवाल

WWE Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा किए हमले के बाद बॉबी लैश्ले को बैकस्टेज ले जाया जा रहा था। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने चतुराई दिखाते हुए बॉबी लैश्ले को मैच लड़ने के लिए उकसाया और लैश्ले भी मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए। हालांकि, अपने ऊपर हुए खतरनाक हमले की वजह से बॉबी लैश्ले पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच में सैथ रॉलिंस को जबरदस्त टक्कर दी थी। हालांकि, सैथ रॉलिंस को हराने के लिए यह काफी नहीं था। बता दें, अंत में सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को दो स्टॉम्प देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

इस जीत के साथ ही सैथ रॉलिंस नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं और बॉबी लैश्ले की बादशाहत का अंत हो चुका है। बता दें, सैथ रॉलिंस ने 953 दिनों बाद WWE में कोई चैंपियनशिप जीती है। इससे पहले सैथ रॉलिंस WWE में आखिरी बार चैंपियन जनवरी 2020 में बने थे जब उन्होंने बडी मर्फी के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

बता दें, यह दूसरा मौका है जब सैथ रॉलिंस ने अपने करियर के दौरान यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। देखा जाए तो मौजूदा समय में रेसलिंग बिजनेस में द शील्ड मेंबर्स (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जॉन मोक्सली) ने अपना दबदबा बना रखा है। सैथ रॉलिंस इस वक्त जहां यूएस चैंपियन बन चुके हैं, वहीं रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन और जॉन मोक्सली AEW में वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now