WWE Royal Rumble 2022 में मैच से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की राइवलरी जबरदस्त हो चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Royal Rumble 2022 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रोमन रेंस के ऊपर काफी तीखे शब्दों का प्रहार किया। रॉलिंस ने सीधे-सीधे रोमन रेंस को हराने की धमकी दे दी है।WWE@WWEWell, @FightOwensFight is officially in this year's #RoyalRumble Match, but he's going to have to go through #USChampion @ArcherOfInfamy first! #WWERaw7:07 AM · Jan 18, 2022692175Well, @FightOwensFight is officially in this year's #RoyalRumble Match, but he's going to have to go through #USChampion @ArcherOfInfamy first! #WWERaw https://t.co/lmJRyHCKuhWWE Raw में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के ऊपर दी प्रतिक्रियाWWE Raw में इस हफ्ते केविन ओवेंस का शो हुआ। इसमें सैथ रॉलिंस भी नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे से बात की। इन दोनों सुपरस्टार्स ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को लपेटे में लिया। खासतौर पर रॉलिंस ने रोमन रेंस को लेकर कई बातें कही। रॉलिंस ने कहा कि रोमन रेंस उनसे डर गए है और इस वजह से ही उन्होंने उनकी फैमिली पर तंज कसा था। आपको बता दें पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस ने बैकी लिंच को लेकर भी बयान दिया था।रॉलिंस ने साफ कह दिया कि उनके लिए रोमन रेंस को हराना अब बहुत ही आसान रहने वाला है। रॉलिंस ने रेंस को डरपोक बताते हुए कहा कि वो चैंपियन बनने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Raw में लेकर आएंगे। केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस ने लैसनर, लैश्ले के ऊपर भी टिप्पणी की। दोनों ने कहा कि उन्हें लैसनर और लैश्ले की जरूरत नहीं है।शायद रॉलिंस द्वारा की गई बेइज्जती रोमन रेंस को अच्छी नहीं लगी। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था। मैच के अंत में द उसोज ने आकर सैथ रॉलिंस को जबरदस्त सुपरकिक मार दी। सैथ रॉलिंस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी नजर आएंगे। रॉलिंस अपना बदला द उसोज से ले सकते हैं। रोमन रेंस के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी। रॉलिंस द्वारा की गई बेइज्जती का बदला वो ले सकते हैं। इस राइवलरी में अभी बहुत कुछ फैंस को देखने को मिलेगा। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में काफी बवाल हो सकता है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस एक्शन में भी नजर आ सकते हैं।WWE@WWEBEST FRIENDS FOREVER (in the) RING!@WWERollins @FightOwensFight#WWERaw7:00 AM · Jan 18, 2022965203BEST FRIENDS FOREVER (in the) RING!@WWERollins @FightOwensFight#WWERaw https://t.co/7P5nF3Wrhh