WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पूरे WWE रोस्टर को ओपन चैलेंज किया है। पिछले कुछ महीनों में सैथ रॉलिंस दूसरा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ओपन चैलेंज दे रहे हैं। WWE ने इंस्टाग्राम पर सैथ रॉलिंस की वीडियो शेयर की। इस वीडियो में सैथ रॉलिंस ने कहा कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ओपन चैलेंज फिर से मंडे नाइट रॉ में लौट रहा है। View this post on Instagram @wwerollins issues an OPEN CHALLENGE!! Find out who accepts tomorrow night on #RAW. A post shared by WWE (@wwe) on Nov 25, 2018 at 7:47pm PSTसैथ रॉलिंस इन दिनों डीन एम्ब्रोज़ के साथ दुश्मनी में नजर आ रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच TLC में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। पिछले महीने टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ हील टर्न लेते हुए अटैक कर दिया था। तब से लेकर अब तक दोनों रैसलरों के बीच दुश्मनी जारी है।अब इस हफ्ते रॉ में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को कोई न कोई सुपरस्टार चैलेंज करेगा। उम्मीद की जा सकती है कि इस चैंपियनशिप मैच में डीन एम्ब्रोज़ आकर दखल देंगे और फिर से सैथ रॉलिंस पर हमला कर देंगे।पिछले हफ्ते रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। रॉ के मेन इवेंट के दौरान डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आए। जिसके बाद डीन को रिंग में देख सैथ रॉलिंस भी वहां पहुंच गए और दोनों रैसलरों ने एक-दूसरे पर हमला किया। द लुनाटिक फ्रिंज डीन ने बचकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन सैथ रॉलिंस ने उन्हें रिंग में ला आए। मौका पाकर डीन ने पहले सैथ को लो ब्लो मारकर और उसके बाद डर्टी डीड्स मारकर शो का अंत किया।आपको बता दें कि रैसलमेनिया 34 में द मिज़ और फिन बैलर को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की। सैथ रॉलिंस ने फिर चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर के हाथों गंवाया और फिर से उसे हासिल कर लिया।WWE से जुड़ी खबरें, स्लाइड पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें