Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का एक अजीब सैगमेंट देखने को मिला था। वो रिंग में आए और बिना कुछ बोले चले गए। अब इस चीज़ को लेकर एक बहुत बड़ी चीज़ सामने आई है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां सैथ को प्रोडक्शन टीम ने ब्रेक के बीच आकर कुछ कहा था। WrestleMania 39 में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद Raw में सैथ रॉलिंस ने धमाकेदार एंट्री की। उन्हें यहां फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला और एक ब्रेक आ गया। जब शो फिर से आगे बढ़ा, रॉलिंस रिंग में खड़े होकर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आनंद ले रहे थे। वो अचानक बिना कुछ बोले ही रिंग छोड़कर चले गए। फैंस को यह चीज़ बहुत अजीब लगी। एक फैन द्वारा शूट की गई वीडियो ट्विटर पर सामने आई है। इसमें एडवर्टाइजमेंट के बीच प्रोडक्शन टीम ने आकर सैथ रॉलिंस को कुछ बोला। उन्होंने सैथ को कुछ ऐसा कहा, जिससे वो थोड़े निराश नज़र आए। लग रहा है कि कंपनी ने रॉलिंस के सैगमेंट के प्लान्स को तुरंत ही चेंज किया था और इसी कारण रॉलिंस बिना कुछ बोले ही बैकस्टेज चले गए। यह चीज़ काफी अजीब रही। Wrestling News@WrestlingNewsCoNothing confirmed but Seth Rollins’ segment may have been changed when he was in the ring.1768205WWE Raw के एपिसोड में किए गए ढेरों चौंकाने वाले बदलावWWE Raw का एपिसोड साधारण रहा क्योंकि कुछ चीज़ों को छोड़कर शो पूरी तरह से बोरिंग रहा था। Raw के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिनमें बताया गया कि विंस मैकमैहन शो को हैंडल कर रहे थे और इसी कारण शो के शुरू होने के एक घंटे बाद भी लगातार प्रोग्रामिंग में बदलाव देखने को मिलते रहे।विंस मैकमैहन ने भी शायद आखिरी समय पर रॉलिंस के सैगमेंट को कैंसिल करने का निर्णय लिया। इसी वजह से वो बिना कुछ बोले बैकस्टेज चले गए। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बैकस्टेज सुपरस्टार्स इस चीज़ से बहुत निराश हैं। ट्विटर पर लगातार विंस मैकमैहन को निकाले जाने का ट्रेंड भी चल रहा है। देखना होगा कि चीज़ें अब किस दिशा में जाती हैं। Cultaholic Wrestling@CultaholicVince McMahon was reportedly firmly back in charge of WWE creative and was personally involved with last night's episode of Raw. McMahon reportedly had his own office at the show and became increasingly involved as the night went on.Read more down below.77784Vince McMahon was reportedly firmly back in charge of WWE creative and was personally involved with last night's episode of Raw. McMahon reportedly had his own office at the show and became increasingly involved as the night went on.Read more down below.👇 https://t.co/QDfqIXEn5iWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।