WWE में 953 दिन बाद चैंपियन बनने वाले फेमस Superstar के पहले टाइटल डिफेंस का हुआ ऐलान, अगले हफ्ते Raw में कट्टर दुश्मन से होगा सामना

नए WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस
नए WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins vs Matt Riddle: WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अपने पुराने दुश्मन मैट रिडल (Matt Riddle) के खिलाफ मैच में यूएस टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं और यह सैथ का पहला टाइटल डिफेंस होगा।

SETH ROLLINS IS THE NEW UNITED STATES CHAMPIONHE EARNED THIS. HE DESERVED THIS. WE HAVE WON. https://t.co/3SnKYSZBiC

सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बता दें, सैथ रॉलिंस 953 दिनों बाद WWE में एक बार फिर चैंपियन बने हैं।

WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल के यूएस चैंपियनशिप मैच में मचेगा बवाल

ON RAW THIS MONDAY, BROCK COMES BACK TO RAW, DEXTER LUMIS VS MIZ, RIDDLE VS ROLLINS FOR THE UNITED STATES CHAMPIONSHIP #SmackDown https://t.co/P3Tc1xeJAw

WWE में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच काफी लंबे समय से फिउड जारी है। इस फिउड के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Clash at the Castle और Extreme Rules में मैच देखने को मिल चुका है। अब अगले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच में यूएस चैंपियनशिप दांव पर होगी।

ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा। देखा जाए तो मैट रिडल यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बनना चाहेंगे। हालांकि, यह सैथ रॉलिंस का यूएस चैंपियन के रूप में पहला टाइटल डिफेंस होने जा रहा है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में मैट रिडल को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन कर सकते हैं।

चूंकि, यह सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच तीसरा मैच होने जा रहा है, इसलिए संभावना यह भी है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय से चले आ रहे फिउड को आखिरकार समाप्त किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के लिए अलग-अलग स्टोरीलाइन की शुरूआत होते हुए देखने को मिलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment